आंगनवाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य केंद्रों पर चलेगा टीकाकरण अभियान

 देहरादून - खसरा-रुबैला टीकाकरण अभियान के विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे।  ये टीकाकरण सत्र जनपद के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों एवं सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किये जायेंगे।जोकि स्वास्थ्य विभाग और समेकित बाल विकास परियोजना के सहयोग से सम्पन्न होंगे। जनपद में ये टीकाकरण सत्र 20 दिसंबर 2017 तक संचालित किए जाएंगे।इस संबंध में देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई एस थपलियाल ने जनपद की समस्त जनता से अपील की है कि 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को इस अवधि में MR का टीका अवश्य लगवायें। स्कूलों में टीकाकरण के दौरान किन्हीं कारणों
से जो बच्चे टीकाकरण से वंचित रह गए हैं, उन्हें भी यह टीका अवश्य लगवायें। इसके लिए आंगनवाड़ी केंद्र और सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों को रविवार को भी खुला रखा जाएगा। ज्ञात हो कि जनपद देहरादून में कुल 5 लाख 13 हज़ार 302 बच्चों को यह टीका लगवाया जाना है, जिसमें से 14 दिसंबर तक लगभग 4 लाख 44 हज़ार बच्चों यानि कुल 86 फ़ीसदी बच्चों को यह टीका लगवाया जा चुका है। शेष बच्चों को भी यह टीका लगवाने हेतु विभाग द्वारा रविवार को अवकाश दिवस पर भी आंगनवाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य केंद्रों को खुला रखने का निर्णय लिया गया है, ताकि अवकाश के दिन ज्यादा से ज्यादा बच्चों को टीका लगवाया जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार