राष्ट्रीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी-2017

देहरादून -राष्ट्रीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2017 मेला लगाने का मुख्य उद्देश्य एक ही मंच पर समस्त खादी सामग्री उपस्थित कराने का है जिससे उत्तराखण्डवासी एवं देहरादूनवासी खादी से बने सामग्री का लाभ उठा सके। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में उत्तराखण्ड के प्रत्येक जिले एवं भारत के अन्य राज्यों से आये खादी प्रोडेक्टों के स्टाॅल लगाये गये हैं। राष्ट्रीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में आने वाले लोगों को खादी का कपड़ा किस तरह से बनता है उसकी भी जानकारी दी जा रही है। किस तरह से रेशम का कीड़ा रेशम छोड़ता है और किस तरह रेशम को तैयार कर उसमें रंगाई की जाती है और फिर किस तरह बुना जाता है
यह सभी जानकारी इस प्रदर्शनी में दी जा रही है।राष्ट्रीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2017 में आशा गृह उद्योग देहरादून जिसमें नमकीन, पापड़, लेमन वाली चटनी, दहीवड़ा आदि कई प्रकार के स्वादिस्ट सामग्री उपलब्ध है। वहीं गोपेश्वर चमोली से हिमाल्यी पहाड़ी प्रोडक्ट में दालें, अनाज एवं मसाले उपलब्ध हैं। देहरादून वासियों के लिए यह प्रदर्शनी 25 दिसम्बर तक खुली रहेगी। वहीं मध्य प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड खंडवा वैद्य रतन सिंह लोगों की नाड़ी देखकर दवा दे रहे हैं। वहीं काशीपुर से आये खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के स्टाॅल में खजूर का गुड़ लोगों को काफी पसंद आ रहा है। राजस्थान का मारवाड़ी अचार भी प्रदर्शनी में उपलब्ध है वही डोईवाला देहरादून के पारस दुःखभंजन आर्युवेदाक्षम ने भी इस प्रदर्शनी में अपना स्टाॅल लगाया है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार