आधुनिक युग डिजिटल संभावनाओं का युग

देहरादून-जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन द्वारा राजपुर रोड स्थित राजकीय इन्टर कालेज में ‘अग्रणी विकास समिति’ जागरूकता सोसाईटी के संयोजन से तथा भारतीय स्टेट बैंक के तत्वाधान में आयोजित ‘‘ डिजिटल बैंकिंग जागरूकता और कंपीटिशन कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया।
जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आधुनिक युग डिजिटल संभावनाओं का युग है तथा युवा ही वर्तमान भारत के निर्माता हैं, इसलिए उन्होने सभी छात्र/छात्राओं को डिजिटल रूप से महारत हासिल करने की अपील की। उन्होने कहा कि आपकी डिजिटल जागरूकता और सजगता ही देश को मजबूती देगी तथा न केवल आपको डिजिटल तरीकों में सक्षम होना है बल्कि अपने माता-पिता, दोस्तों और पड़ोसियों को भी इस ओर जागरूक व प्रेरित करना है। उन्होने विद्यालय में बच्चों के शौचालय की दशा सुधारने का भी आवश्वासन दिया तथा छात्र-छात्राओं को अपने अन्दर सकारात्मक सोच विकसित करते हुए कार्य करने को कहा।इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य प्रेमलता बौड़ाई, उप प्रबन्धक एसबीआई एस.के मुखर्जी, अग्रणी विाकस समिति के अध्यक्ष अवनीश मलासी  सहित सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित थे।  

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार