डकैती की योजना बनाते हथियारों के साथ चार शातिर बदमाश गिरफ्तार

 ऋषिकेश -कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून पुलिस को प्रातः गस्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि IDPL ऋषिकेश में पुराने खंडहर पड़े मकान में कुछ संदिग्ध लोग मौजूद है जो किसी संगीन वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में है। इस सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारियों के आदेश पर ए एस पी ऋषिकेश के निर्देशन एवम् प्रभारी निरीक्षक  ऋषिकेश के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर बदमाशो की धर पकड़ हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर मौके से अभियुक्त  कल्पेश s/o स्व0 दयानंद नि0 ग्राम गंगाना थाना बरौदा जनपद सोनीपत (हरियाणा)।  मनीष उर्फ़ मीसा s/o स्व0 वीरेंदर सिंह नि0 ग्राम सादीपुर जुलाना जनपद जींद (हरियाणा)  नीरज s/o जयवीर सिंह नि0 ग्राम बुढ़ाखेड़ा लादड थाना जुलाना जनपद जींद (हरियाणा)  कलम सिंह रावत s/o स्व0 शिव सिंह रावत नि0 ग्राम कैच कमान पट्टी जुवा जनपद टिहरी गढ़वाल (उत्तराखंड) को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार भी बरामद हुए है। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा ऋषिकेश में डकैती डालने की योजना थी। पुलिस द्वारा अल्प समय में तत्परता से कार्य करते हुए शातिर बदमाशो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गयी अन्यथा बदमाश शहर में किसी संगीन वारदात अथवा डकैती जैसी घटना को अंजाम दे सकते थे। जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि गिरफ्तारअभियुक्तों के विरुद्ध हरियाणा के विभिन्न जनपदों में हत्या एवम् लूट जैसे संगीन अपराधो में मुकदमे दर्ज है।अभियुक्तों से बरामद असलाह एक देशी तमंचा 12 बोर एवम् तीन जिन्दा कारतूस,एक देशी तमंचा 313 बोर एवम् तीन जिन्दा कारतूस,एक चाकू,एक मैगजीन पिस्टल की एवम् एक जिन्दा कारतूस 32 बोर ,एक लोहे की रॉड,यामा फसिनो स्कूटी बिना नम्बर की मिली।पुलिस टीम में व0उoनिo विजय भारती कोतवाली ऋषिकेश, उ0नि0 दीपक तिवारी चौकी प्रभारी IDPL,उ0नि0 संदीप कुमार चौकी प्रभारी श्यामपुर,कानि0 78 सुबोध नेगी,कानि0 101 संदीप राठी,कानि0 1095 कुलदीप कुमार,कानि0 1458 विकास फोर, कानि0 1010 धर्मवीर।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत