बैडमिंटन खिलाडी तान्या चौहान को सम्मानित करते-विधान सभा अध्यक्ष

देहरादून -खेल हमारी संस्कृति की पहचान है खेल शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक है उत्तराखण्ड राज्य ने अनेक खेल प्रतिभाओं को जन्म दिया है यह बात विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने देहरादून के पैवेलियन ग्राउण्ड में आयोजित 2 दिवसीय राष्ट्रीय कब्बड्डी प्रतियोगिता के समापन दिवस पर कही। वीर शहीद केशरी चन्द्र के 98 वें जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले खेल प्रतियोगिता के सन्दर्भ में, उन्होंने कहा की भारत की ख्याति में उत्तराखण्ड की अहम भूमिका है।


सरकार गढ़वाली कुमाऊनी संस्कृति के विकास हेतु प्रयास करेगी। प्रदेश के नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा की उत्तराखण्ड में खेलों के विकास हेतु अनेक अवसर हैं। सरकार खेल में प्रतिभावों को तरासने एवं खोजने के लिए खेल महाकुम्भ का आयोजन करने जा रही है। इस प्रकार के आयोजन से प्रदेश में खेल के प्रति एक माहौल तैयार होगा तथा आने वाले राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में उत्तराखण्ड का नाम रोशन करने का अवसर भी मिलेगा। इस अवसर पर बैडमिंटन के क्षेत्र में पहचान बनाने वाली तान्या चौहान को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर विधायक एंग्लो इंडियन जार्ज आईवन ग्रेगरी मैन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, खेल आयोजन समिति के संरक्षक भरत चौहान इत्यादि मौजूद थे। 

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत