नगर निगम चुनावों में भाजपा और काँग्रेस को कड़ी चुनौती देगे

देहरादून-आम आदमी पार्टी की महानगर ईकाई की बैठक लक्ष्मी रोड स्थित जिला कार्यालय में आयोजित की गई. महानगर देहरादून अध्यक्ष विशाल चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आगामी नगर निगम चुनावों के दृष्टिगत कार्यकारिणी विस्तार सहित कई नीतिगत निर्णय लिये गये. महानगर अध्यक्ष विशाल चौधरी ने बताया कि आम आदमी पार्टी आगामी नगर निगम चुनावों में भाजपा और काँग्रेस दोनों को कड़ी चुनौती देने के लिये तैयार है.
संगठनात्मक रूप से आम आदमी पार्टी प्रत्येक वार्ड में बूथ अध्यक्ष व पोलिंग सेंटर प्रभारी बनाने की रणनीति पर काम कर रही है और आने वाले समय में नगर निगम सीमा विस्तार के अंतर्गत प्रत्येक नवगठित वार्डों में बूथवार बूथ एजेंट बनाये जायेंगे. प्रत्येक वार्ड में वार्ड अध्यक्षों व वार्ड सचिवों की नियुक्तियाँ पहले ही की जा चुकी है, जो तेजी से सदस्यता अभियान पर काम कर रहे हैं. बैठक में महानगर कार्यकारिणी का विस्तार करते हुये विपिन खन्ना को महानगर उपाध्यक्ष, राधव दुआ को शिक्षक प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष व दिनेश सती को राजीव नगर वार्ड सचिव पद पर सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया. विशाल चौधरी ने बताया कि 26 नवम्बर को आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में देहरादून से बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण भाग लेने जायेंगे. इस बैठक में प्रदेश मीडिया प्रभारी कुलदीप सहदेव, जिला सचिव अभिषेक बहुगुणा, जिला उपाध्यक्षद्वय विनोद बजाज व सुदेश चौरसिया, महानगर सचिव विनय राणा, राजपुर विधानसभा प्रभारी सरिता गिरी, कैंट विधानसभा प्रभारी उपमा अग्रवाल, रायपुर विधानसभा प्रभारी जीतेन्द्र पन्त, डोईवाला विधानसभा प्रभारी दिनेश पेटवाल, शैलेश तिवारी, धर्मेन्द्र ठाकुर, राजेन्द्र सिंह, कमल राणा, धीरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे.

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार