उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की परिसंपत्तियों का शीघ्र से शीघ्र बंटवारा हो-त्रिवेंद्र

लखनऊ-लखनऊ पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से परिसंपत्तियों को लेकर चर्चा की व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आशा कि हैं वहे उत्तराखंड
की  जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की परिसंपत्तियों का शीघ्र से शीघ्र बंटवारा कर शुभ संदेश देंगे ,दोनों नेताओं के मध्य उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच वर्षो से लंबित परिसंपत्तियों के बंटवारे पर विस्तृत चर्चा हुई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरिद्वार के अलकनंदा होटल पर उत्तराखंड के तर्क से सहमति व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह इस संबंध में भारत सरकार के आदेश का अनुपालन करें। अलकनंदा होटल पर योगीआदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के अधिकारियों की ओर से अनावश्यक विलंब होने पर अप्रसन्नता भी व्यक्त की। दोनों मुख्यमंत्रियों के मध्य यह भी सहमति बनी कि शीघ्र ही मुख्य सचिव स्तर पर एक बैठक कर परिसंपत्तियों के बंटवारे पर अंतिम निर्णय ले लिया जाए। बैठक में उत्तराखंड द्वारा रखे गए सभी तर्कों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सकारात्मक रुख दिखाया गया। बैठक में उत्तराखंड के प्रमुख सचिव गृह आनंदवर्धन और उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री  एस पी गोयल भी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार