क्षय रोग की रोकथाम के लिए जागरूकता जरूरीः राज्यपाल

देहरादून- राजभवन में राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल ने क्षय रोग के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के तहत ‘68 वीं टीबी सील‘ का अनावरण किया। उन्होंने टी.बी. एसोसियेशन आॅफ उत्तराखण्ड के लिए एक लाख रूपए की धनराशि स्वीकृत की।
राज्यपाल ने कहा कि क्षय रोग की रोकथाम के लिए लोगों को इसके प्रति जागरूक किए जाने की जरूरत है। लोगों को इसके बारे में जानकारी दी जाए ताकि क्षय रोग का प्रारम्भिक अवस्था में पता लग सके। उन्होंने क्षय रोग के प्रति जागरूकता के लिए प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी जनजागरूकता अभियान संचालित करने को कहा।  टीबी एसोसियेशन द्वारा राज्यपाल को अपने कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।  इस अवसर पर टीबी एशोसिएशन आॅफ उत्तराखंड की जनरल सेक्रेटरी पूनम किमोठी व कोषाध्यक्ष जीडी चैकियाल भी उपस्थित थे।   

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार