एस.एफ.आई ने करवाई सामान्य ज्ञान, निबंध और कला प्रतियोगिता

देहरादून- स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया (एस. एफ. आई)  ने बाल दिवस अभियान के तहत प्रतियोगिता को आगे बढ़ते हुए भारतीय इण्टर कॉलेज करनपुर और राजकीय इण्टर कॉलेज नालापानी के बाद  राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वाणी विहार में  सामान्य ज्ञान, निबंध और कला प्रतियोगिता का आयोजान किया जिसमे छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। हिमांशु चौहान ने अपनी बात रखते हुए कहा की
 आज की सरकारों का ध्यान सरकारी स्कूलों को बेहतर करने के बजाय बंद करने में ज्यादा है जिस प्रकार सरकार धीरे-धीरे सभी संस्थानों को निजी हाथों में सौपने का कार्य कर रही है इससे शिक्षा आम लोंगो की पहुच से दूर होती जाएगी इसलिए हमे एकजुट होकर इस प्रकार के फैसलों के खिलाफ लामबंद होने ही जरूरत है ।आशीष भंडारी ने कहा की जिस प्रकार आजकल इतिहास को तोड़-मरोड़ कर तथा पाठ्यक्रमो में बदलाव किया जा रहा है यह आगामी पीढ़ी के लिए खतरनाक है साथ ही कहा आज का युवा नशे की तरफ ज्यादा अग्रसर हो रहा है जो कि समाज के लिए साथ ही साथ देश के भविष्य के लिए खराब है इसलिए हमें आज संकल्प लेना चाहिए की हम नशे से दूर रहेंगे व युवा ही देश का भविष्य है इसलिए हमें पढ़ाई सिर्फ नौकरी के लिए नही बल्कि समाज को बेहतर बनाने के लिए भी करनी चाहिए ।इस अवसर पर राज्य सचिव देवेंद्र रावल, शैलेन्द्र परमार, धर्मेश खंतवाल, विपिन सिंह पंवार, नीरज ठाकुर , विकास भट्ट आदि मौजूद थे ।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार