स्वास्थ्य बीमा योजना बन्द करना दुर्भाग्यपूर्ण -चौहान

देहरादून-महानगर कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान के नेतृत्व में एश्ले हॉल चौक पर कांग्रेस जनो ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका।कांग्रेस भवन में एकत्र होकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये एश्ले हल चौक पर पुतला फूंका।महानगर कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना को बंद करने की निंदा की और इसे राज्य की भाजपा सरकार की संवेदनहिंता करार दिया है।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य बीमा योजना से आम जन लाभान्वित हो रहा था।जिसे इलाज मे आर्थिक रूप से मदद मिल रही थी।
राज्य सरकार का इसको बन्द करने का निर्णय अविवेकपूर्ण फैसला है।जिससे आम आदमी बुरी तरह प्रभावित होगा।जिससे जनता में बहुत आक्रोश है।उन्होंने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार जनहित से जुड़े मुद्दों की अनदेखी कर रही है।इस योजना से गरीब व्यक्तियों को काफी सहायता मिलती थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस योजना को अविलंब लागू करे।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नही चेती तो कांग्रेस राज्यव्यापी  आंदोलन छेड़ेगी।इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लाल चन्द शर्मा,गोदावरी थापली,नीनू सहगल, विपुल नोटियाल,महेश जोशी,पार्षद अर्जुन सोनकर,प्रकाश नेगी,अशोक कोहली,ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश चौहान,दीप  वोरा,भरत शर्मा,हरविंदर सिंह,चन्दन,निहाल सिंह ,आदर्श, आदि उपस्थित थे
                 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार