राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की साइकिल यात्रा का सफलतापूर्वक समापन

देहरादून-उत्तराखंड राज्य स्थापना के अवसर पर  12 नवंबर को देहरादून में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की महानगर साइकिल यात्रा का सफलतापूर्वक समापन हुआ।  पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देहरादून महानगर ने महादेवी कन्या पाठशाला (एमकेपी) देहरादून से साइकिल यात्रा शुरू की। एमकेपी कालेज से यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा लैंसडाउन चौक, घंटाघर, बल्लूपुर चौक होते हुए
टपकेश्वर मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई।महानगर संघचालक गोपाल कृष्ण ने कहा संगठित जीवन के लिए आत्मियतापूर्ण संबंध और अनुशासनबद्ध रूप में कार्य करने की सिद्धता दोनों ही जरूरी हैं। इसीलिए तय लोगों के प्रतिदिन निश्चित स्थान तथा समय पर एकत्रित होकर भिन्न-भिन्न प्रकार से कार्यक्रमों के माध्यम से इन गुणों को प्राप्त किया जा सकता है। विश्व संवाद केंद्र के निदेशक विजय कुमार ने कहा नियमित कार्यक्रम से प्रथम नगर भ्रमण, तीर्थाटन, देशाटन आदि नैमित्तक कार्यक्रम बनाकर स्वयंसेवकों में उत्तरोत्तर गुणों का विकास संभव है। 
  इस यात्रा का प्रारंभ महादेवी कन्या पाठशाला से प्रातः 9.30 बजे हुआ तथा यात्रा के अंतिम पड़ाव टपकेश्वर महादेव के प्रांगण में जाकर सम्पन्न हुआ। जहाँ पर सभी स्वयंसेवकों ने टपकेश्वर महादेव के दर्शन का लाभ लिया व मंदिर परिसर में भरत गुरु महाराज की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी हिस्सेदारी की।   समापन के अवसर पर प्रांत प्रचारक युद्धवीर एवं टपकेश्वर मंदिर के प्रमुख भरत गिरी ने संबोधित किया  इस यात्रा में 400 से अधिक साइकिल सवार स्वयंसेवकों ने अनुशासनबद्ध रूप से हिस्सा लिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर  संघचालक गोपाल कृष्ण , कार्यवाह विशाल , सतेन्द्र , महेंद्र , सुरेंद्र मित्तल , विभाग प्रचारक सुनील , कुलदीप , विजय , आनंद व महानगर प्रचार प्रमुख हिमांशु की कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता रही।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार