केरल विधान सभा की पर्यावरण समिति का उत्तराखण्ड आगमन
देहरादून-केरल विधान सभा की पर्यावरण समिति के उत्तराखण्ड आगमन पर उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधान सभा परिसर में समिति के सभी सदस्यों का स्वागत किया।इस अवसर पर समिति द्वारा उत्तराखण्ड में स्वच्छता पर्यावरण के लिए किए गए कार्यों पर चर्चा की गयी।
अग्रवाल ने बताया कि ऋषिकेश और हरिद्वार में एकीकृत गंगा संरक्षण मिशन परियोजना या ’नमामी गंगे’ के रूप में परियोजना शुरू हो गई है जिसमें गंगा नदी के साथ स्थित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों द्वारा वर्षों से नदी में पंप किये गए अनुपचारित मलजल और औद्योगिक अपशिष्टों को रिवर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट द्वारा रोका जा रहा है।उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों के वाबजूद भी विकास कार्य हो रहे है।उन्होंने उत्तराखण्ड में पॉलीथिन पर लगें पूर्ण प्रतिबन्ध से भी अवगत करवाया।
इस अवसर पर केरल विधान सभा की पर्यावरण समिति ने अधिकारियों के साथ सदन भी देखा तथा उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं पर्यटन स्थलों के बारे में जानने की गहन रूचि भी दिखाई। समिति के सभापति ने कहा कि सच में उत्तराखण्ड देवभूमि है। विधान सभा अध्यक्ष ने उत्तराखण्ड विधान सभा की कार्य संचालन नियमावली से समिति को अवगत कराया।इस अवसर पर केरल विधान सभा की पर्यावरण समिति के सभापति मुलाकरे रत्नाकरे, समिति के सदस्य अनिल अक्कर, के. बाबू, पी.टी.ए.रहीम, के. वी. विजयदास, एम विनसेन्ट एवं उत्तराखण्ड विधान सभा सचिव जगदीश चन्द एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे
अग्रवाल ने बताया कि ऋषिकेश और हरिद्वार में एकीकृत गंगा संरक्षण मिशन परियोजना या ’नमामी गंगे’ के रूप में परियोजना शुरू हो गई है जिसमें गंगा नदी के साथ स्थित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों द्वारा वर्षों से नदी में पंप किये गए अनुपचारित मलजल और औद्योगिक अपशिष्टों को रिवर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट द्वारा रोका जा रहा है।उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों के वाबजूद भी विकास कार्य हो रहे है।उन्होंने उत्तराखण्ड में पॉलीथिन पर लगें पूर्ण प्रतिबन्ध से भी अवगत करवाया।
इस अवसर पर केरल विधान सभा की पर्यावरण समिति ने अधिकारियों के साथ सदन भी देखा तथा उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं पर्यटन स्थलों के बारे में जानने की गहन रूचि भी दिखाई। समिति के सभापति ने कहा कि सच में उत्तराखण्ड देवभूमि है। विधान सभा अध्यक्ष ने उत्तराखण्ड विधान सभा की कार्य संचालन नियमावली से समिति को अवगत कराया।इस अवसर पर केरल विधान सभा की पर्यावरण समिति के सभापति मुलाकरे रत्नाकरे, समिति के सदस्य अनिल अक्कर, के. बाबू, पी.टी.ए.रहीम, के. वी. विजयदास, एम विनसेन्ट एवं उत्तराखण्ड विधान सभा सचिव जगदीश चन्द एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे
Comments
Post a Comment