आमरण अनशन के आगे झुका प्रशासन
टिहरी- देवप्रयाग मार्ग में मालू पानी के प्राकृतिक स्रोत को बचाने के लिए पिछले 5 दिनों से आमरण अनशन कर रहे
दिनेश व ग्रामीण के आगे सोमवार सायं शासन प्रशासन को झुकना पड़ा ।अनशन की जायज मांग को देखते हुए जल संस्थान ने फैसला किया ग्राम सभा के इस स्रोत को मे यथावत रहने दिया जायॆगा. इस स्त्रोत से कोई छेड छाड नही की जायेगी. देर शाम को प्रशासन के अधिकारियों ने दिनेश को जूस पिलाकर उसका अनशन समाप्त करवाया अपनी मांग पूरी होने पर दोनों व्यक्तियों ने अपना अनशन तोड़ दिया ।
Comments
Post a Comment