उत्तराखंड में पहली बार ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट
देहरादून- उत्तराखंड में पहली बार आयोजित किया जा रहा नार्थ इंडिया (जोन) ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट 23 अक्टूबर से शुरू हुऐ. जिसमे आठ राज्यों की टीमों के बीच मैच खेले गए.उट्घाटन मैच महाराणा प्रताप क्रिकेट स्टेडियम में सुबह ९ बजे से शुरू हुआ. जिसे चीफ सेक्रेटरी स. रामास्वामी टॉस करके शुरू किया. टूर्नामनेट का फाइनल 26 अक्टूबर को खेला जायेगा.दून में खेले जा रहे नार्थ जोन ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा ने अपने मैच जीतकर अगले चरण में जगह बनाई है. उत्तराखंड समेत साथ राज्यों के ब्लाइंड क्रिकेट खिलाड़िओं की टीम टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. महाराणा प्रताप स्टेडियम,पहले मैच में दिल्ली
और पंजाब की टीम महाराणा प्रताप स्टेडियम में भिड़ी. पहले टॉस जीते हुए दिल्ली ने 2 विकेट के नुक्सान पर 40 ओवरों में 461 रन बनाये. दिल्ली के बाल मुकुंद ने 258 रन बनाकर दिल्ली को बड़ी जीत दिलवाए. जवाब में पंजाब की पूरी टीम 52 रन में सिमट गयी. दूसरा मैच जम्मू और कश्मीर और उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया. जम्मू कश्मीर ने 7 विकेट के नुकसान पर 40 ओवर में 254 रन बनाये. जवाब में उत्तर प्रदेश ने22.5 ओवर में 256 रन बनाकर मैच जीत लिया. उत्तर प्रदेश के सय्यद गाजी जिन्होंने 65 रन बनाये, उन्हें मैच ऑफ़ था मैच घोषित किया गया, तीसरा मैच चंडीगढ़ और हरियाणा के बीच खेला गया जिसे हरियाणा ने आसानी से मैच जीत लिया. चंडीगढ़ ने22.1 ओवर में 187 रन बनाये. बदले में हरियाणा ने 4 विकेट से मैच जीत लिया. नार्थ जोन के महा सचिव शैलेन्द्र यादव ने बताया की टीम्स में तीन तरह के खिलाडी हैं
बी1, बी2 और बी3. बी1 वो जो बिलकुल देख नहीं सकते, बी2 वो जो 3 मीटर तक देख सकते हैं और बी3 वो 6 मीटर तक देख सकते हैं.उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा जम्मू कश्मीर,चंडीगढ़ और पंजाब की टीम्स टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. इससे पूर्व सुबह टूर्नामेंट का उट्घाटन, महाराणा प्रताप ग्राउंड में युसर्क के प्रोफेसर दुर्गेश पंत, इको टास्क फाॅर्स के कर्नल हरी सिंह राणा और खेल सचिव हरबंस सिंह चुग ने किया. टूर्नामनेट से चुने हुए खिलाडी वर्ल्ड कप के टीम का हिस्सा बनेगे।
और पंजाब की टीम महाराणा प्रताप स्टेडियम में भिड़ी. पहले टॉस जीते हुए दिल्ली ने 2 विकेट के नुक्सान पर 40 ओवरों में 461 रन बनाये. दिल्ली के बाल मुकुंद ने 258 रन बनाकर दिल्ली को बड़ी जीत दिलवाए. जवाब में पंजाब की पूरी टीम 52 रन में सिमट गयी. दूसरा मैच जम्मू और कश्मीर और उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया. जम्मू कश्मीर ने 7 विकेट के नुकसान पर 40 ओवर में 254 रन बनाये. जवाब में उत्तर प्रदेश ने22.5 ओवर में 256 रन बनाकर मैच जीत लिया. उत्तर प्रदेश के सय्यद गाजी जिन्होंने 65 रन बनाये, उन्हें मैच ऑफ़ था मैच घोषित किया गया, तीसरा मैच चंडीगढ़ और हरियाणा के बीच खेला गया जिसे हरियाणा ने आसानी से मैच जीत लिया. चंडीगढ़ ने22.1 ओवर में 187 रन बनाये. बदले में हरियाणा ने 4 विकेट से मैच जीत लिया. नार्थ जोन के महा सचिव शैलेन्द्र यादव ने बताया की टीम्स में तीन तरह के खिलाडी हैं
बी1, बी2 और बी3. बी1 वो जो बिलकुल देख नहीं सकते, बी2 वो जो 3 मीटर तक देख सकते हैं और बी3 वो 6 मीटर तक देख सकते हैं.उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा जम्मू कश्मीर,चंडीगढ़ और पंजाब की टीम्स टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. इससे पूर्व सुबह टूर्नामेंट का उट्घाटन, महाराणा प्रताप ग्राउंड में युसर्क के प्रोफेसर दुर्गेश पंत, इको टास्क फाॅर्स के कर्नल हरी सिंह राणा और खेल सचिव हरबंस सिंह चुग ने किया. टूर्नामनेट से चुने हुए खिलाडी वर्ल्ड कप के टीम का हिस्सा बनेगे।
Comments
Post a Comment