मैड ने परेड ग्राउंड की सफाई कर मनाया दशहरा

देहरादून - शिक्षित छात्रो के संगठन मेकिंग अ डिफ्फेरेंस बाइ बींग द डिफ्फेरेंस संस्था ने दशहरा का पावन पर्व  परेड ग्राउंड की सफाई एवं जागरूकता अभियान का संचालन करके मनाया।
यह सफाई अभियान दशहरा के पर्व पर आयोजित दशहरा मेले के  समाप्त होने के  बाद सुबह को मैड के साप्ताहिक कर्यक्रम के अंतर्गत संचालित किया गया। लगभग दो दर्जन मैड के सदस्य जुड़े जिन्होंने पूरे परेड ग्राउंड क्षेत्र मे फैले पन्नी, पालिथीन, कूड़े के ढेर, बिस्कुट और चौकलेट के रैपर को उठाकर अपने बैग मे डाला और फिर परेड ग्राउंड के पास कूड़ेदान मे निस्तारित किया।
सफाई अभियान के साथ साथ स्थानीय दुकानदारो, रेडीवालो, जूस वालो से भी यह बातचीत की गयी कि कैसे कूडे का  इस तरीके से गैरज़िम्मेदाराना निस्तारण रोका जा सकता है।अभियान मे लगभग दो दर्ज़न सदस्य जुड़े। इनमे अभिजय, अकशत, आदर्ष, सिम्रन, विवेक, पल्लवि और रितिका मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार