स्तन कैंसर जांच शिविर में मरीजों ने स्तन कैंसर की जांच करवाई
देहरादून- कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन ने लगाया अक्टूबर माह का पहला निःशुल्क स्तन कैंसर जांच शिविर का आयोजन में मेहर हॉस्पिटल व वैश नर्सिंग होम में 80 मरीजों ने स्तन कैंसर की जांच करवाई।
बढ़ती उम्र में महिलाओं को होने वाली सबसे बड़ी समस्या स्तन कैंसर की होती है जिसमें वह इसके बारे में जानकारी ना होने की वजह से उन्हें पता ही नहीं चलता कि उनके स्तन में कब गांठ बनी और वह गांठ काफी समय रहने के बाद कैंसर का रूप ले लेती हैं। स्तन कैंसर के कारण उम्रदाराज महिलाओं की पहली डिलीवरी के कारण स्तन कैंसर की संभावना बढ़ जाती है दूसरा गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन काफी समय से बिना डॉक्टर के परामर्श से और हार्मोन की गड़बड़ी इसका अन्य कारण माना जाता है आपके परिवार में पहले से किसी को कैंसर रहा हो तो वंशानुगत कारणों से इस बीमारी के होने का खतरा बढ़ जाता हैं मासिक समय से पहले होना गर्भधारण में विलंब रजोनिवृत्ति देरी से होना । सचिव प्रवीण डंग एवं डॉ मीनू वैश की देख रेख में जहां मरीजों को डॉ मीनू वैश ने स्तन से संबंधित छोटी छोटी बातों की सूक्ष्म जानकारी दी कि कब और क्यों महिलाओं को जांच करवानी चाहिए। इस शिविर के उन्होंने कई फायदे गिनवाए और महिलाओं को अपील की ज्यादा से ज्यादा महिलाऐं इस निःशुल्क शिविर का फायदा उठाये । शिविर में डॉ विपन वैश और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की महा मंत्री हनी पाठक ने भी अपने विचार व्यकत किए ।
बढ़ती उम्र में महिलाओं को होने वाली सबसे बड़ी समस्या स्तन कैंसर की होती है जिसमें वह इसके बारे में जानकारी ना होने की वजह से उन्हें पता ही नहीं चलता कि उनके स्तन में कब गांठ बनी और वह गांठ काफी समय रहने के बाद कैंसर का रूप ले लेती हैं। स्तन कैंसर के कारण उम्रदाराज महिलाओं की पहली डिलीवरी के कारण स्तन कैंसर की संभावना बढ़ जाती है दूसरा गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन काफी समय से बिना डॉक्टर के परामर्श से और हार्मोन की गड़बड़ी इसका अन्य कारण माना जाता है आपके परिवार में पहले से किसी को कैंसर रहा हो तो वंशानुगत कारणों से इस बीमारी के होने का खतरा बढ़ जाता हैं मासिक समय से पहले होना गर्भधारण में विलंब रजोनिवृत्ति देरी से होना । सचिव प्रवीण डंग एवं डॉ मीनू वैश की देख रेख में जहां मरीजों को डॉ मीनू वैश ने स्तन से संबंधित छोटी छोटी बातों की सूक्ष्म जानकारी दी कि कब और क्यों महिलाओं को जांच करवानी चाहिए। इस शिविर के उन्होंने कई फायदे गिनवाए और महिलाओं को अपील की ज्यादा से ज्यादा महिलाऐं इस निःशुल्क शिविर का फायदा उठाये । शिविर में डॉ विपन वैश और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की महा मंत्री हनी पाठक ने भी अपने विचार व्यकत किए ।
Comments
Post a Comment