मरीजों ने स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर की जांच करवाई
देहरादून-कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन ने लगाया अक्टूबर माह का आठवां स्तन कैंसर जांच शिविर का आयोजन सावित्री नर्सिंग होम में 90 मरीजों ने स्तन कैंसर एव 15 सर्वाइकल कैंसर की जांच करवाई तथा सचिव प्रवीण डंग एवं डॉ रेखा श्रीवास्तव एव मेघना श्रीवास्तव की देखरेख की निगरनी में डॉ रेखा श्रीवास्तव ने स्तन से संबंधित छोटी छोटी बातों की सूक्ष्म जानकारी दी कि कब और क्यों महिलाओं को जांच करवानी चाहिए।
इस शिविर के उन्होंने कई फायदे गिनवाए और महिलाओं को अपील की ज्यादा से ज्यादा इस निशुल्क शिविर का फायदा उठाये । शिविर में डॉ रेखा श्रीवास्तव ने कहा की ज्यादातर महिलाए शरम और झिझक के कारण अपना चेक अप नहीं करवाती और हर गांठ कैंसर वाली गांठ नहीं होती समय रहते पता चल जाए तो इसका इलाज संभव है इसके लिए महिलाओं को जागरूक करने के लिए मेम्मोग्रफी में 50% की छूट भी दिल वाई जा रही है
इस शिविर के उन्होंने कई फायदे गिनवाए और महिलाओं को अपील की ज्यादा से ज्यादा इस निशुल्क शिविर का फायदा उठाये । शिविर में डॉ रेखा श्रीवास्तव ने कहा की ज्यादातर महिलाए शरम और झिझक के कारण अपना चेक अप नहीं करवाती और हर गांठ कैंसर वाली गांठ नहीं होती समय रहते पता चल जाए तो इसका इलाज संभव है इसके लिए महिलाओं को जागरूक करने के लिए मेम्मोग्रफी में 50% की छूट भी दिल वाई जा रही है
Comments
Post a Comment