प्रेम धाम में वृद्ध लोगों के साथ मनाया धनतेरस व दीपावली का पर्व -मैड

देहरादून-दून के शिक्षित छात्रों के संगठन, मेकिंग ए डिफ्फेरेंस बाय बीइंग द डिफ्फेरेंस (मैड) ने दीपावली के पावन पर्व को वृद्ध लोगों के आवास गृह प्रेम धाम में उन्हीं के साथ मनाया। संस्था के दो दर्ज़न से भी ज़्यादा सदस्य प्रेम धाम प्रातः काल ही पहुँच गए और अपने साथ नाना प्रकार के फल एवं
एक फ्रूट चाट तैयार करने की सामग्री भी लाये। योजना बद्ध तरीके से एक ओर जहाँ सदस्यों ने  वृद्ध लोगों के साथ समय व्यतीत किया, उनसे बात करी, उनके दुःख दर्द जानने एवं समझने की कोशिश करी और सहानुभूति से बढ़कर उन्हें साथ का सहारा दिया वहीँ दूसरी ओर कुछ सदस्य सभी फल एवं चाट सामग्री को मिलाने लगे और फ्रूट चाट तैयार करने लगे। कुछ ही समय में जब फ्रूट चाट तैयार हो गयी तब प्रेम धाम के अधिकांश बाशिंदों ने उसे खाया और संस्था के सदस्यों को ढेर सारा आशीर्वाद दिया। सदस्यों में प्रेम धाम में घुलने मिलने का अथक प्रयास किया। कुछ सदस्यों ने जहाँ थोडा मनोरंजन किया वहीँ कुछ और ने खाना खिला कर खुद को वृद्ध लोगों से जोड़ने की कोशिश की। अंततः दीवाली के त्यौहार को इस तरीके से मना कर युवाओं को एक नयी ऊर्जा एवं प्रेरणा मिली। कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष अभिजय नेगी, पल्लवी भाटिया, शरद माहेश्वरी, सुभवि, मेघना, स्वाति, रितिका, आदि ने अहम् भूमिका निभाई।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत