प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी की शिष्टाचार भेंट मुख्यमंत्री से

देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत से  मुख्यमंत्री आवास में 2016 बैच के प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी (उत्तराखंड कैडर)  अनुराधा पाल,  नेहा मीणा,  सौरभ गहरवार तथा  नरेंद्र भंडारी ने शिष्टाचार भेंट की।
मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ

देते हुए कहा की कि अधिकारी जनहित में कार्य करने के लिए सदैव तत्परता से सक्रिय रहें। लोक सेवक जनता की समस्याओं से पूरी तरह से अवगत हो तथा उसके समुचित निदान के लिए प्रयत्नशील रहें। मुख्यमंत्री ने कहा की सभी अधिकारी जन-सेवा के लिए इस प्रकार की कार्यप्रणाली बनाये ताकि जनता आपको अच्छे कार्यो के लिए सदा याद करें। विकास कार्यो में जनता की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाय। सभी लोक सेवक अपनी कार्यप्रणाली मे पारदर्शिता बनाए। अधिकारी जनसमस्याओं के निदान के लिए योजनाबद्ध व समयबद्ध तरीके से कार्य करें और समाज के कमजोर वर्ग के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए सजगता पूर्वक तथा उत्साह के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि लोगों को विशेष रूप से राज्य के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य बुनियादी सुविधाएं प्राप्त हो, इस दिशा में कार्य करने के लिए सदा तत्पर रहें।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार