क्रिकेटर एकता बिष्ट को मंच से सुरक्षाकर्मी ने धक्का देकर नीचे उतारा ,तो हरिद्वार में हरेंद्र चौधरी की साइकिल चोरी हुई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ साइकिल यात्रा निकालती स्टेट मिनिस्टर रेखा आर्य देहरादून से हरिद्वार तक सैकड़ों प्रतिभागियों ने साइकिल रैली में प्रतिभाग किया वही बाल विकास विभाग की तरफ से सभी प्रतिभागियों को साइकिल वितरित की गई थी। साइकिल रैली को पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमें पहला पड़ाव विधानसभा रखा गया था वहीं से रेखा आर्य के साथ15 साइकिल सवार को हरिद्वार के लिए निकलना था बाकी सभी को वापस हो जाना था।
लड़कियों को तो साइकिल भी चलानी नहीं आती थी वह उसे घसीटते हुए ले गई जबकि कुछ लोग गाड़ियों में साइकिल लादकर ले गए तो एक व्यक्ति ने पुलिस लाइन से किसी लड़की की साइकिल ही उठा ली सर में हेलमेट लगाए वह साइकिल ले जा रहा था जब किसी की नजर पड़ी तो उसे रोका फिर उस लड़की को उसकी साइकिल वापस मिल पाई रास्ते में कुछ साइकिल तो साइकिल की दुकान में खड़ी हो गई ठीक कराने के लिए कुछ लोगों ने कहा साइकिल ठीक नहीं है कहीं चेन निकल रही थी तो कहीं पंचर हो गई थी
Comments
Post a Comment