रेल की पटरी पर शराब पीते दो शराबी ट्रेन से कटे


प्रातः पुलिस चौकी हर्रावाला थाना डोईवाला देहरादून को सूचना प्राप्त हुई कि चौकी बालावाला के पास ट्रेन पटरी के किनारे दो व्यक्ति के शव कटी हुई अवस्था मे पड़े हैं। इस सूचना पर उपनिरीक्षक बृजपाल सिंह मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया तो पटरी के किनारे शव के आसपास नमकीन एवं शराब का पव्वा मिला। जानकारी करने पर आसपास के निवासी द्वारा बताया गया कि रात लगभग 10:00 बजे के करीब 2 व्यक्ति पटरी पर बैठे हुए थे। दोनों मृतक व्यक्तियों को शिवप्रसाद थापा पुत्र राम सिंह थापा निवासी रतन वेडिंग पॉइंट कुआं वाला देहरादून के द्वारा शिनाख्त कर पहचान की गई।
म्रतक व्यक्तियों के नाम सागर पुत्र स्वर्गीय  राम सिंह निवासी श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल हाल- किराएदार शिवप्रसाद थापा निवासी कुवा वाला हर्रावाला थाना डोईवाला देहरादून, तथा  प्रेम थापा पुत्र शेर सिंह थापा निवासी डांग तुलसीपुर नेपाल हाल कंडोलिया पौड़ी गढ़वाल, पुलिस द्वारा दोनो मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया। शव का पंचायतनामा भर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया