कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड के अधिशासी अभियन्ता का घेराव किया
देहरादून-राजपुर विधानसभा पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड में अधिशासी अभियन्ता अनिरूद्ध सिंह भंडारी का घेराव किया। इस मौके पर राजकुमार द्वारा विभिन्न कार्यों को निर्माण कार्यां को जल्द जनहित में प्रारम्भ करवाने को ज्ञापन सौंपा।शहर के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर सड़कों की स्थिति जर्जर हो चुकी है। जगह-जगह गड्ढे होने के कारण दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। जिसका संज्ञान लेते हुए इस मौके पर उन्होंने बताया कि राजधानी होने के बावजूद शहर की स्थिति बेहद दयनीय है। सड़कें गायब हो चुकी हैं, और जहां-तहां गड्ढे बरसात के पानी से भरे पड़े हैं साथ ही वाहन और आम जन का पैदल चलना तक मुश्किल हो चुका है।उन्होंने बताया कि शहर में इस बरसात के मौसम में भी सीवर लाईन का कार्य चल रहा है, और सड़कें खोदी जा रहीं हैं, क्या विभाग किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहा है। वार्ता के दौरान निम्न स्थानों पर अविलम्ब कार्यवाही करने को निर्देशित किया। सर्वप्रथम सड़कों के गड्ढों को अविलम्ब पैच वर्क द्वारा ठीक करवाया जाए। घंटाघर, गांधी रोड़, ओल्ड कोर्ट रोड़, हरिद्वार रोड़, प्रिंस चैक, रेलवे स्टेशन रोड़, आढ़त बाजार आदि क्षेत्रों में व्यवस्थित ड्रेनेज सिस्टम न होने से अक्सर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिस कारण न केवल यातायात बाधित होता है बल्कि राह में चल रही जनता को भी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है। न्यू रोड़ पर दून अस्पताल चैक से हेरिटेज स्कूल चैक तक सड़क निर्माण एवं दोनों ओर नाली निर्माण कार्य। मुख्य मार्गों के साथ ही आन्तरिक मार्गों पर जगह-जगह बने गडडों की मरम्मत का कार्य धामावाला क्षेत्र में अवशेष नालियों का निर्माण कार्य। झण्डा बाजार में अवशेष नालियों का निर्माण कार्य।डी0एल0 रोड़, करनपुर, नदी रिस्पना, ओल्ड डालनवाला आदि क्षेत्रों में ड्रेनेज कार्य। सीवर लाईन का कार्य पूरा हो जाने के बावजूद भी कई स्थानों पर सड़कों का कार्य अधूरा पड़ा है। मोहिनी रोड़ डालनवाला में मुख्य एवं आन्तरिक मार्गों का निर्माण। तेगबहादुर रोड़ में आन्तरिक मार्गोें का निर्माण। बलबीर रोड़ में सड़क मरम्मत का कार्य।संजय काॅलोनी में आन्तरिक मार्गों का निर्माण कार्य। हरिद्वार रोड़ स्थित कलिंगा काॅलोनी (आराघर) में अवशेष कार्य का निर्माण। रेसकोर्स में अवशेष कार्य का निर्माण। मुख्य मार्गों के साथ ही आन्तरिक मार्गों पर जगह-जगह बने गडडों की मरम्मत का कार्य ।उन्होंने जल्द से जल्द जनहित में कार्यवाही करने को कहा अन्यथा उन्हें मजबूरन विभाग के खिलाफ धरना देना पड़ेगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी।इस मौके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, ब्लाॅक अध्यक्ष कुलदीप कोहली, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम नीनू सहगल, पार्षद अर्जुन सोनकर, राजेश चौधरी, मीना बिष्ट, सोमप्रकाश वाल्मीकि, मुकेश सोनकर, हरि किशोर, देविका, सुनील बांगा, तजेन्द्र कौर, देवेन्द्र कौर, अनुराधा, साधना, रेखा ढिंगरा, मनोज कुमार, जहांगीर खान, आशू रतूड़ी, राजेन्द्र बिष्ट, राहुल शर्मा, आदि मौजूद थे।
Comments
Post a Comment