मालपा में एसडीआरएफ द्वारा सर्च अभियान जारी
पिथौरागढ़ विगत 14 अगस्त को तहसील धारचूला के आपदा ग्रस्त क्षेत्र मांगती घटियाबगड़ एवं मालपा में शुक्रवार 18 अगस्त को भी प्रातः 7.00 बजे से मांगती नाला एवं मालपा क्षेत्रों के अतिरिक्त काली नदी किनारे सर्च एवं रेस्क्यू अभियान जारी रहा, नदी किनारे क्षेत्रों में स्थित पुलिस थानों
चैकियों एवं एस0एस0बी0 पोस्टों चैकियों में तैनात जवानों द्वारा नदी किनारें लापता लोगों के खोज-बीन का कार्य किया गया, जिलाधिकारी सी रवि शंकर ने अवगत कराया उक्त क्षेत्रों में सर्च एवं रेस्क्यू अभियान लगातार जारी रहेगा।मालपा से प्राप्त सूचनानुसार मालपा में एस0एस0बी0, सेना, सिविल पुलिस, पुलिस वायरलेस एवं राजस्व विभाग के द्वारा तथा मांगती में एस0डी0आर0एफ0 के द्वारा रेस्क्यू कार्य किया गया धारचूला सेे 02 हैलीकाप्टर के माध्यम से गुंजी सेे कैलाश मानसरोवर यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को धारचूला लाया एवं ले जाया गया जिसमें 06 उड़ानों में हैलीकाप्टर द्वारा कुल 105 व्यक्तियों को लाया एवं ले जाया गया।
शुक्रवार को प्रभावित क्षेत्र बूदी, सिमखोला एवं बुंगबुंग में मेडिकल कैम्प लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गयी इसक अतिरिक्त पेयजल विभाग द्वारा 17 अगस्त को गांव सिमखोला, बुंगबुंग, तांकूल व बूंदी में जहाॅ अस्थाई पेयजल व्यवस्था सुचारू की गयी थी इन क्षेत्रों में पेयजल मरम्मत का कार्य किया गया। इसके अतिरिक्त आज पूर्ति विभाग द्वारा लोक निर्माण विभाग के क्षेत्र में कार्य कर रहेे मजदूरों हेतु उनके मांग के अनुरूप 05 कु0 चावल तथा बी0आर0ओ0 के मांग के अनुरूप उनके मजदूरों हेतु 5 कु0 चावल राजकीय खाद्यान्न भण्डार गुंजी से उपलब्ध कराया गया। आपदा प्रभावित क्षेत्रों के विभिन्न गांवों हेतु प्रशासन की ओर से अतिरिक्त कम्बल एवं टैन्ट की भी आपूर्ति की गयी।
लोक निर्माण विभाग द्वारा नजंगगाड़ से मालपा के मध्य पैदल मार्ग जो क्षतिग्रस्त हो गया हैं उसकी मरम्मत का कार्य करने के साथ ही यात्रा मार्ग में जहाॅ-जहाॅ मार्ग अवरूद्व हैं उसके मरम्मत का कार्य किया गया, इस हेतु उनके द्वारा लगभग 200 मजदूर प्रभावित क्षेत्रों में मार्ग सुचारू करने हेतु लगाये गये है। बी0आर0ओ0 द्वारा मांगती नाले से आगे का मार्ग लखनपुर तक यातायात हेतु सुचारू कर दिया गया हैं। जिलाधिकारी सी रवि शंकर ने आई0आर0एस0 प्रणाली के अधिकारियों के साथ बैठक कर अवगत कराया गया कि आपदा क्षेत्र में सर्च एवं रेस्क्यू अभियान लगातार जारी रहेगा आई0आर0एस0 प्रणाली के अन्तर्गत जिस भी अधिकारी को जो भी जिम्मेदारी दी गयी हैं वह उसके अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें।
चैकियों एवं एस0एस0बी0 पोस्टों चैकियों में तैनात जवानों द्वारा नदी किनारें लापता लोगों के खोज-बीन का कार्य किया गया, जिलाधिकारी सी रवि शंकर ने अवगत कराया उक्त क्षेत्रों में सर्च एवं रेस्क्यू अभियान लगातार जारी रहेगा।मालपा से प्राप्त सूचनानुसार मालपा में एस0एस0बी0, सेना, सिविल पुलिस, पुलिस वायरलेस एवं राजस्व विभाग के द्वारा तथा मांगती में एस0डी0आर0एफ0 के द्वारा रेस्क्यू कार्य किया गया धारचूला सेे 02 हैलीकाप्टर के माध्यम से गुंजी सेे कैलाश मानसरोवर यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को धारचूला लाया एवं ले जाया गया जिसमें 06 उड़ानों में हैलीकाप्टर द्वारा कुल 105 व्यक्तियों को लाया एवं ले जाया गया।
शुक्रवार को प्रभावित क्षेत्र बूदी, सिमखोला एवं बुंगबुंग में मेडिकल कैम्प लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गयी इसक अतिरिक्त पेयजल विभाग द्वारा 17 अगस्त को गांव सिमखोला, बुंगबुंग, तांकूल व बूंदी में जहाॅ अस्थाई पेयजल व्यवस्था सुचारू की गयी थी इन क्षेत्रों में पेयजल मरम्मत का कार्य किया गया। इसके अतिरिक्त आज पूर्ति विभाग द्वारा लोक निर्माण विभाग के क्षेत्र में कार्य कर रहेे मजदूरों हेतु उनके मांग के अनुरूप 05 कु0 चावल तथा बी0आर0ओ0 के मांग के अनुरूप उनके मजदूरों हेतु 5 कु0 चावल राजकीय खाद्यान्न भण्डार गुंजी से उपलब्ध कराया गया। आपदा प्रभावित क्षेत्रों के विभिन्न गांवों हेतु प्रशासन की ओर से अतिरिक्त कम्बल एवं टैन्ट की भी आपूर्ति की गयी।
लोक निर्माण विभाग द्वारा नजंगगाड़ से मालपा के मध्य पैदल मार्ग जो क्षतिग्रस्त हो गया हैं उसकी मरम्मत का कार्य करने के साथ ही यात्रा मार्ग में जहाॅ-जहाॅ मार्ग अवरूद्व हैं उसके मरम्मत का कार्य किया गया, इस हेतु उनके द्वारा लगभग 200 मजदूर प्रभावित क्षेत्रों में मार्ग सुचारू करने हेतु लगाये गये है। बी0आर0ओ0 द्वारा मांगती नाले से आगे का मार्ग लखनपुर तक यातायात हेतु सुचारू कर दिया गया हैं। जिलाधिकारी सी रवि शंकर ने आई0आर0एस0 प्रणाली के अधिकारियों के साथ बैठक कर अवगत कराया गया कि आपदा क्षेत्र में सर्च एवं रेस्क्यू अभियान लगातार जारी रहेगा आई0आर0एस0 प्रणाली के अन्तर्गत जिस भी अधिकारी को जो भी जिम्मेदारी दी गयी हैं वह उसके अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें।
Comments
Post a Comment