उत्तराखंड के गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर शत शत नमन

मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पर्वतीय गांधी और उत्तराखण्ड आन्दोलन के प्रणेता स्व.इन्द्रमणि बडोनी की पुण्यतिथि के अवसर पर घंटाघर स्थित उनकी प्रतिम पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड आंदोलन में स्व.बडोनी  का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिया जाता है। वह 1994 के राज्य आंदोलन के सूत्रधार थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबको स्व.बडोनी जी के सपनों के अनुरूप राज्य का विकास करने हेतु परिश्रम करने होंगे। साथ ही उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं ने भी  इंद्रमणि बडोनी  को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन किया।टिहरी गढ़वाल के अखोडी गांव में 1925 में जन्मे स्व इंद्रमणि बडोनी  उत्तराखंड आंदोलन के मुख्य नेता थे,1994 का पौड़ी आंदोलन में अनशन रहा हो अथवा मसूरी,और खटीमा काण्ड सभी आंदोलनों में इंद्रमणि बडोनी  की महत्वपूर्ण भूमिका रही है,इन्ही के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशों में उत्तराखंड राज्य आंदोलन की मांग पूरे देश मे उठी,इन्ही की बदौलत हमे उत्तराखंड राज्य मिल पाया। अखोड़ी गांव के प्रधान से लेकर,जखोली ब्लाक प्रमुख और तीन बार अविभजित उत्तरप्रदेश में देवप्रयाग से विधायक रहे।स्व इंद्रमणि बडोनी कलामंच के महान कलाकार भी थे,इन्ही की बदौलत विश्व प्रसिद्ध खतलिंग,पवाँली कांठा, शहस्त्रताल जैसे पर्यटन जगहों को दुनिया में नई पहचान मिली।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार