मुख्यमंत्री आवास में नवनिर्मित गौशाला का शुभारम्भ किया
मुख्यमंत्री आवास में नवनिर्मित गौशाला का शुभारम्भ किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व उनकी धर्मपत्नी सुनीता रावत ने गौशाला में लाई गई गाय की पूजा कर गौशाला का औपचारिक शुभारम्भ किया। फिलहाल एक गाय व और उसके बछड़ा के साथ शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री रावत ने गाय व उसके बछड़े को सहलाया और गुड़ व चना खिलाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गाय हमारी संस्कृति का प्रतीक है। घर में गाय को रखने से आध्यात्मिक शांति व आनंद की अनुभूति होती है । हमें फिर उसी संस्कृति की ओर जाना चाहिए जहां हर घर में गाय का पालन होता था। और जिन लोगों के पास जमीन अधिक है वह अपने यहां गौशाला का निर्मण कर सकते है और दुग्घ की कमी को दूर कर अपनी भागीदरी निभा सकते है
Comments
Post a Comment