श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षान्त समारोह जून माह में

यू आई एच् एम टी कॉलेज मोहकमपुर हरिद्वार रोड में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों के डाइरेक्टरों की एक आवश्यक मीटिंग यू आई एच् एम टी के कुलपति यू एस रावत की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें लगभग 45 निजी संस्थानों के निदेशकों ने प्रतिभाग किया। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय  के कुलपति  प्रो यू एस रावत ने बताया कि विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षान्त समारोह जून माह  को वाणिकी महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित होगा । जिसमें सभी संस्थानों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए है कि वर्ष 2016 के   उर्त्तीण तथा वरीयता सूची में स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को दिनांक 16 जून 2017 तक वि वि परिसर बादशाही थोल में पंजीकरण करवा लिया जाय तथा छात्र छात्राओं को ट्रांसपोर्ट व्यवस्था व रहने की व्यवस्था के लिए वि वि के अधिकारियों को निर्देश दिये।
कुलपति ने कहा कि महामहिम कुलाधिपति महोदय की सहमति दीक्षान्त समारोह के लिए प्राप्त हो चुकी है। इस समारोह में विशिष्ठ अतिथि उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यू आई एच एम टी कॉलेज के चैयरमेन ललित जोशी  ने सभी संस्थानों के निदेशकों  से आह्वान किया कि सभी वि वि के समारोह में बढ़चढ़ के प्रतिभाग करे। आज के बैठक में वि वि के कुलसचिव दिनेश चंद्र, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ हेमंत बिष्ट, प्रो विजय जुयाल, डॉ संजय ध्यानी, कार्यक्रम सहयोगी सुनील नोटियाल, यू आई एच एम निदेशक संजय जोशी, साई कॉलेज के प्रबंधक हरीश अरोड़ा समेत सभी कॉलेजों के निदेशक एवम प्राचार्य मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार