केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल के कार्यालय में शिष्टाचार भेंट

उत्तराखण्ड विधान सभा सत्र के दौरान विधान सभा में पहुॅंची केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास मंत्री उमा भारती ने विधान सभा अध्यक्ष  प्रेम चन्द अग्रवाल  के कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उमा भारती ने  प्रेम चन्द अग्रवाल को विधान सभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर अपनी शुभकामनाएं दी।
विधान सभा अध्यक्ष के कार्यालय में हुई भेंट वार्ता के दौरान केन्द्रीय मंत्री उमा भारती से विधान सभा अध्यक्ष  प्रेम चन्द अग्रवाल ने ऋषिकेश के गंगा तट को नमामि गंगा योजना के अंतर्गत सम्मिलित करने की बात कही, साथ ही उन्होंने कहा है कि ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत अनेक ऐसे स्थान हैं जहाॅं वर्षा काल में गंगा तट के किनारे जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।  अग्रवाल ने केन्द्रीय मंत्री उमा भारती से कहा है कि इन तमाम क्षेत्रों को भी नमामि गंगा योजना के अंतर्गत सम्मिलित किया जाए, ताकि गंगा की स्वच्छता बनी रहे।
इस भेंटवार्ता के दौरान विधान सभा अध्यक्ष के कार्यालय में उत्तराखण्ड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, हरिद्वार ग्रामीण के विधायक यतीश्वरानंद, लक्सर के विधायक संजय गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत