Posts

Showing posts from October, 2023

कर्णप्रयाग के पास स्विफ्ट डीजायर कार खाई में गिरी एक की मौत दो घायल

Image
 चमोली- मंगलवार की देर रात जिला नियंत्रण कक्ष, चमोली  ने एस डी आर एफ  को सूचना  दी की कर्णप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत सिमली- सलेश्वर मोटर मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पर SI कुलदीपक पांडेय  एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम और आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। गाड़ी स्विफ्ट डीजायर (UK 11 TA 3050), जिसमें 03 लोग सवार थे जो सिमली से ग्राम सिमलट की ओर जा रहा था और अचानक रास्ते मे अनियंत्रित होने से खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने स्थानीय पुलिस व लोगों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए 02 घायलों संतोष चौहान पुत्र प्रेम सिंह, उम्र- 40 वर्ष, निवासी ग्राम व पोस्ट कनोठ, थाना कर्णप्रयाग चमोली और आशीष कंडवाल पुत्र चक्रधर कंडवाल, उम्र 42, निवासी ग्राम सिमलट, पोस्ट कनोठ को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया जबकि सुरेंद्र कुमार पुत्र प्रेमलाल, उम्र 42 वर्ष, निवासी ग्राम सिमलट पोस्ट कनोठ के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।          

पशुलोक बैराज में मिला एक अज्ञात महिला का शव

Image
 ऋषिकेश-  पुलिस चौकी एम्स ऋषिकेश ने  एस डी आर एफ  को सूचना दिया की पशुलोक बैराज में एक अज्ञात शव दिखाई दे रहा है जिसे बरामद करने को  एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम घटनास्थल पर पहुँची    और कड़ी मशक्कत करते हुए उस महिला के शव को रोप की सहायता से बैराज से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। शव एक महिला का है जिसकी उम्र 30 से 35 वर्ष तथा शव 2 से 3 दिन पुराना लग रहा है। संबधित थाने- चौकी द्वारा शिनाख्त की कार्यवाही की जा रही है।

झूठा मुकदमा दर्ज कराकर फरार चल रहे अभियुक्तों के घर की कुर्की

Image
 देहरादून – मोबिन अहमद पुत्र मोयोद्दीन निवासी भगत सिंह कालोनी थाना रायपुर देहरादून ने थाना रायपुर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया कि उक्त तिथि को असद पुत्र शाहिद खान निवासी वाणी विहार थाना रायपुर देहरादून बिना अनुमति के अवैध तमंचा लेकर घर में घुस गया और गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने लगा, जिसे हमने घर पर पकड रखा है। प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गयी।उक्त तिथि को ही द्धितीय पक्ष शाहिद अहमद पुत्र तौफिक अहमद निवासी भगत सिंह कालोनी रायपुर देहरादून ने प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया कि मोबिन पुत्र मोइनुद्दीन, शायदा पत्नी मोबिन व आदि के द्वारा उनके पुत्र असद को जबरदस्ती रास्ता रोककर उसे अपने घर में बन्दी बनाकर उसके साथ मारपीट, गाली गलौच की गयी है तथा उसे तमंचा दिखाकर डराना व झूठे केस में फंसाया जा रहा है । जिसमें तत्काल अभियोग पंजीकृत कर विवेचना चौकी प्रभारी मालदेवता के सुपुर्द हुई ।  पुलिस टीम ने जांच में पाया कि मोबिन उसकी पत्नी शायदा, मुजाहिद, नाजमीन व नईम आदि ने षडयन्त्र के तहत शाहिल अहमद...

भगवान बदरी- केदार दर्शन को पहुंचे लेफ्टिनेंट जनरल मध्य कमान एनएस सुब्रमणियन

Image
चमोली –लेफ्टिनेंट जनरल मध्य कमान एनएस  सुब्रमणियन  ने आज सपरिवार भगवान बदरीविशाल तथा भगवान केदारनाथ के दर्शन किये उनके साथ सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी दर्शन को पहुंचे। लेफ्टिनेंट जनरल मध्य कमान एनएस  सुब्रमणियन ने यात्रियों के बीच ही दर्शन किये।इस दौरान किसी भी तरह यात्रियों को दर्शन करने से नहीं रोका गया।लेफ्टिनेंट जनरल मध्य कमान  रविवार प्रात: साढ़े आठ बजे प्रात: भगवान केदारनाथ के दर्शन को पहुंचे   जहां बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह तथा कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने उनकी अगवानी की दर्शन पूजा-अर्चना तत्पश्चात पूर्वाह्न साढ़े दस बजे लेफ्टिनेंट जनरल मध्य कमान ने केदारनाथ से हैलीकॉप्टर द्वारा बदरीनाथ धाम पहुंचे।बदरीनाथ मंदिर में दर्शन किये तथा सपरिवार विशेष पूजा में शामिल हुए।इसके पश्चात थल सेना प्रमुख बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से मिले तथा भगवान बदरीविशाल का प्रसाद ग्रहण किया। इससे पहले बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया।इस अवसर पर  गढ़वाल स्काट सीओ कर्नल तरूण सुंदरियाल प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी,...

चंद्रग्रहण सूतक के चलते बदरी- केदार सहित अधीनस्थ मंदिर के कपाट किये बंद

Image
चमोली –  देशव्यापी चंद्रग्रहण के दौरान श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ मंदिर सहित श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सभी अधीनस्थ मंदिर आज शनिवार 28 अक्टूबर शांय 4 बजे बंद हो गये।  यद्यपि ग्रहण काल का समय 28 अक्टूबर रात्रि 1 बजकर 4 मिनट है अत: नौ घंटे पहले सूतककाल प्रारंभ होने के चलते दोनों मंदिर तथा मंदिर समिति के सभी अधीनस्थ मंदिर 28 अक्टूबर शायंकाल 4 बजे बंद हो गये जबकि  कल 29 अक्टूबर रविवार को प्रात: शुद्धिकरण पश्चात मंदिर पूर्ववत ब्रह्ममुहुर्त में खुलेंगे तथा  महाभिषेक, रूद्राभिषेक सहित सभी  प्रात:कालीन पूजाये अपने नियत समय पर होंगी। बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया  केदारनाथ मंदिर भी ग्रहणकाल सूतक में नियत समय पर बंद करते समय पुजारी शिवलिंग, कार्याधिकारी आरसी तिवारी मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ सहित सभी अधीनस्थ मंदिर ग्रहण सूतक  के चलते बंद कर दिये गये है श्री बदरीनाथ मंदिर शयन आरती के बाद बंद हुआ  रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी सहित धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ने कपाट बंद किये।इस अवसर पर प...

उत्तराखण्ड में भ्रष्टाचार की गंगा में सभी लगा रहे हैं डुबकी – नेता प्रतिपक्ष

Image
  देहरादून – नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उच्च न्यायालय  ने सालों से उत्तराखण्ड में चल रहे उद्यान घोटालों की जांच सी0बी0आई0 को देने से सिद्ध हो गया है कि, उत्तराखण्ड में भ्रष्टाचार की गंगा में सभी डुबकी लगा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, इस मामले में  उच्च न्यायालय के आदेश में सरकार और शासन के सभी स्तरों की संदिग्ध भूमिका का उल्लेख किया है। उच्च न्यायालय के आदेश में सत्ता दल द्वारा रानीखेत विधायक ने अपने कथित बगीचे में फर्जी पेड़ लगाने का प्रमाण पत्र निर्गत करने से सिद्ध होता है कि, राज्य के उद्यान घोटालों में केवल निदेशक बबेजा ही लिप्त नहीं हैं बल्कि प्रदेश सरकार और भाजपा के विधायक व नेता भी सम्मलित हैं।इस आदेश में दलनाम आने के बाद राज्य के उद्यान मंत्री और रानीखेत विधायक से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिये ।यशपाल आर्य ने आरोप लगाया कि, राज्य में हो रहे हर भ्रष्टाचार में राज्य सरकार भी हिस्सेदार है इसलिए राज्य के अधिकारी व जांच एजैसियां  भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण देते हुए उनके विरुद्ध सही जांच नहीं ंकर रही हैं । उन्होंने साफ किया कि , राज्य के अधिकारी और एस...

आदि कैलाश के दर्शन को गए श्रद्धालु की जीप खाई में गिरी छ: की मौत

Image
  पिथौरागढ़ - धारचूला-गूंजी मोटर मार्ग पर 24 अक्टूबर को आदि कैलाश के दर्शन कर वापस आ रहे यात्रियों की जीप तंपा मंदिर के पास अनियंत्रित होकर  लगभग 500 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी।स्थानीय पुलिस चौकी के माध्यम से  घटना की जानकारी मिलते ही HC मनोज धोनी के   एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम व रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुए।  इस जीप UK04-TB 2734 में कुल 06 लोग सवार बताए गए,जो आदि कैलाश यात्रा हेतु आये थे। इनमें से 02 स्थानीय निवासी थे। दुर्घटनास्थल बेहद खतरनाक होने और भारी बारिश के चलते उसी समय रेस्क्यू अभियान चलाया जाना सम्भव नही हो पाया। कल 25 अक्टूबर को प्रातः से ही एस डी आर एफ टीम ने स्थानीय पुलिस व अन्य बचाव इकाइयों के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया।    जीप में सवार सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। एस डी आर एफ टीम ने अन्य बचाव इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए खाई में उतरकर अत्यधिक विषम परिस्थितियों में कड़ी मशक्कत करते हुए सत्यब्रदा पारैदा, 59 वर्ष , निवासी बंगलुरू,नीलाला पन्नोल, 58 वर्ष, निवासी हैदराब...

सेल्समैन पर हुए जानलेवा हमले में फरार अभियुक्त को पुलिस ने पकड़ा

Image
देहरादून – प्रेमनगर के पेट्रोल पंप में सेल्समैन पर हुए जानलेवा हमले के संबंध में थाना प्रेमनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 159/23 धारा 147/ 324/352 /504/307 भादवि में फरार चल रहे अभियुक्त तैय्यब उर्फ अध्यक्ष पुत्र असलम निवासी ग्राम भूरा थाना कैराना जिला शामली उत्तरप्रदेश की गिफ्तारी के लिए थाना प्रेमनगर में एक टीम गठित की गई थी,  गठित पुलिस टीम ने अभियुक्त की गिरफ्तारी को सभी संभावित स्थानों पर लगातार दबिशें दी जा रही थी, अभियुक्त तैय्यब उर्फ अध्यक्ष को पहलवान ढाबे के पास केहरी गांव से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।  मुकदमे में पूर्व में भी अभियुक्त सुर्य प्रताप उर्फ प्रिंस पुत्र रविन्द्र,  सागर पुत्र चन्द्र मेहता, दीपक कुमार पुत्र यशपाल सिंह को  04 सितंबर 23 को गिरफ्तार कर तथा अभियुक्त सादिक उर्फ जीवन को  20अक्टूवर को न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है।  *नाम पता अभियुक्त* -  तैय्यब उर्फ अध्यक्ष पुत्र असलम निवासी ग्राम भूरा, थाना कैराना, जिला शामली, उत्तरप्रदेश। 

फूलचट्टी के पास युवक गंगा नदी में डूबा

Image
 ऋषिकेश- थाना लक्ष्मणझूला ने  एस डी आर एफ को सूचना दी की फूलचट्टी में आश्रम के पास एक किशोर गंगा नदी में डूब गया है जिसकी खोजबीन के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।सूचना पर एस डी आर एफ टीम ने HC किशोर कुमार एस डी आर एफ  रेस्क्यू टीम के  साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। गंगा नदी में डूबा छात्र साकिब पुत्र इसरार अहमद, 15 वर्ष, निवासी- ग्राम- हलौरा, तहसील- तुलसीपुर,  उत्तर प्रदेश से एक स्कूल से 60 बच्चों के ग्रुप में भ्रमण के लिए आया हुआ था, जो कक्षा सात का छात्र बताया जा रहा है।यह किशोर अपने साथियों के साथ नदी में नहाने गया था जहाँ पानी के तेज बहाव में आने से बह गया। एस  डी आर एफ ने घटनास्थल से पशुलोक बैराज तक सभी संभावित स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।  

करोड़ों की जीएसटी चोरी कर फरार आरोपी को पकड़ा

Image
देहरादून –  राज्य कर विभाग उत्तराखंड की विशेष अनुसंधान शाखा रूद्रपुर की टीम ने करोड़ों  की टैक्स चोरी के करने के कारण कई माह से फरार चल रहे आरोपी को रविवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।मामले  के अनुसार आयुक्त राज्य कर, उत्तराखण्ड डा अहमद इकबाल ने 04 मार्च 23 को राज्य कर विभाग के विशेष अनुसंधान शाखा रूद्रपुर के अधिकारियों ने जसपुर के लकड़ी करोबारियों के 27 प्रतिष्ठानों, आवास, ट्रासपोटर्स, अधिवक्ताओं व चार्टड एकाउन्टेन्ट के दफ्तरों पर एक साथ छापेमारी की  थी। जिसमें लगभग 100 करोड़ के टर्नओवर पर 18 करोड जीएसटी की चोरी पकड़ी गयी थी। जिसमें शाहनवाज हुसैन अपने घर से फरार पाया गया, जिस कारण जिला प्रशासन के सहयोग से घर को सील कर दिया गया था, जो कि जिला प्रशासन की मौजूदगी में ही 15 मई  को खोला गया। तलाशी में घर में विभिन्न फर्मों के बिल, ई- वे बिल, बैक पासबुक, चैक बुक, व एटीएम कार्ड, मोहरें, काॅटा पर्चियाॅ, मोबाईल फोन आदि अभिलेख प्राप्त हुए तथा कुछ फर्मों के बोर्ड भी पाये गये ।इन समस्त चीजों को कार्यवाही के दौरान सील किया गया। इसके अलावा  अन्य जगहों से बड़ी मात...

बीस लाख रू की लगभग डेढ लाख नकली टैबलेट्स व कैप्सूल्स किये जब्त

Image
देहरादून – थाना रायपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने देहरादून तथा हरिद्वार में नकली दवाओं की फैक्ट्री पर छापा मारते हुए भारी मात्रा में नकली दवाओं को बरामद किया गया था, जिसमें मुख्य अभियुक्त सचिन शर्मा की गिरफ्तारी की गई थी। प्रकरण की जांच की दौरान अभियुक्त के बैंक खातों से लाखो रू के बैंक ट्रांजेक्शन का होना तथा अभियुक्त का दो वर्षों में लगभग 07 करोड रू0 मूल्य की नकली दवाओं की खेप को देश के अलग-अलग राज्यों में लगभग 44 स्थानों पर सप्लाई किया जाना प्रकाश में आया था, अभियुक्त ने अपनी कम्पनी एसएस मेडीकोज के माध्यम से जिन फर्माें को नकली दवाओं की सप्लाई की गई थी उनके सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई, जिसमें पुलिस को सचिन शर्मा के नाम से रजिस्टर्ड फर्म एसएस मेडीकोज के द्वारा माह सितम्बर में दिल्ली की तीन कम्पनियों   भारत मेडीकोज, श्री बालाजी मेडीकोज तथा  आर0जी0फार्मा को लगभग 01 करोड 85 लाख रू0 की नकली दवाइयां सप्लाई किये जाने की जानकारी मिली,  जिस पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  देहरादून द्वारा स्पेशल टीम का गठन कर उन्हें गैर राज्यों को रवाना किया गया। टीम द्वार...

महिला ने प्रेमी संग मिलकर रची अपने पति की हत्या

Image
 देहरादून – पुलिस ने डाकपत्थर चौकी के जलालिया पीर  यमुना नदी में एक व्यक्ति का शव बरामद किया, जिसकी शरीर पर चोट व खरोंच के निशान थे। मृतक के शव को शिनाख्त को मौर्चरी  में रखवाया गया था, जिसकी शिनाख्त कल 20 अक्टूबर  को उसके भाई नितिन कुमार ने अरूण कुमार उर्फ जुगनू निवासी ग्रा0 बुलाकीवाला विकासनगर के रूप में की गई तथा अपने भाई के शरीर व गले पर चोटो के निशान होने के कारण किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने भाई की हत्या किये जाने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र कोतवाली विकासनगर में दिया गया, जिस पर तत्काल कोतवाली विकासनगर में हत्या का अभियोग पंजीकृत किया। गठित टीम ने घटना के सम्बन्ध में आस-पास के लोगों से जानकारी लेते हुए घटना स्थल व आस-पास के क्षेत्रों की सीसीटीवी फुटेजों को देखा, जिसके आधार पर पुलिस टीम को मृतक अरूण का परम सिंह नाम के व्यक्ति के साथ जाना ज्ञात हुआ। जिस पर अभियुक्त परम सिंह पुत्र हरज्ञान सिंह को मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने मृतक की पत्नि रमिता 27 वर्ष के कहने पर मृतक अरूण की हत्या किया जाना स्वीका...

दुराचार का झूठा आरोप लगाकर ब्लैकमेल करने वाली राजस्थान से हुई गिफ्तार

Image
देहरादून – थाना डालनवाला में  पीड़ित अमरजीत सेठी पुत्र देशराज सेठी निवासी- 4, कर्जन रोड, डालनवाला, देहरादून ने मु0अ0सं0- 116/2022 धारा- 389/420/506/120बी भादवि बनाम अभियुक्ता प्रोमिला मुण्डा ,अनीता मुण्डा, सुनीता उर्फ बुधानी टोपो निवासी सुन्दरगढ़, ओडिसा, तबरेज खान निवासी- गुमला, झारखण्ड, रेनू तूरा,कमलेश कुमारी और उपेन्द्र शर्मा निवासी- दिल्ली के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया, जिसमे अभियुक्त ने षडयन्त्र के तहत अभियुक्ता प्रोमिला मुण्डा और सुनीता टोपो उर्फ बुधनी को वादी के घर पर प्लेसमेंट एजेन्सी के संचालक अभियुक्त तबरेज खान के माध्यम से नौकरानी रखवाकर और मौका देखकर ब्लैकमेल करने की नीयत से दुराचार का झूठा आरोप लगाकर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और ना देने पर अभियुक्त  द्वारा वादी व उसके पुत्र के विरुद्ध दिल्ली में जीरो FIR पंजीकृत कराकर वादी पर दबाव बनाते हुए 12 लाख रुपये लेने से संबंधित तथ्य अंकित किये गये। जांच  के दौरान तत्कालीन विवेचक ने धनराशि में से 3 लाख रुपये बरामद कर लिये गये थे। विवेचना के क्रम में अभियुक्त के विरुद्ध  न्यायालय से गैर जमानती वारंट प्राप्त किय...

कॉलेज की दीवार गिरने बहन की मौत भाई घायल

देहरादून – कल शाम को डीएवी पीजी कालेज के पीछे की दीवार अचानक सडक की तरफ ढह गयी, जिसकी चपेट में आने से वहां से गुजर रहे एक युवक रघुवीर तोमर तथा युवती सुशमिता तोमर गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें मौके पर उपस्थित अन्य राहगीरों द्वारा मलबे से निकालकर उपचार हेतु नजदीकी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां सुशमिता को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किया गया। घटना में रघुवीर तोमर पुत्र गोगडिया ग्रा0 व पो0 कोटा तपलाड, चकराता देहरादून जो कि मृतका के भाई हैं, गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना के सम्बन्ध में मृतका के भाई द्वारा कालेज प्रशासन की लापरवाही के कारण उक्त घटना के घटित होने के सम्बन्ध में एक तहरीर थाना डालनवाला पर दी गई, जिस पर डीएवी कालेज प्रशासन के विरूद्ध मु0अ0सं0: 239 धारा: 304 ए, 336 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। मृतक युवती मूल रूप से चकराता की रहने वाली है जिसकी हाल ही में नियुक्ति कनिष्ठ सहायक डिग्री कालेज पुरोला के पद पर हुई थी।  प्रकरण की जांच की जा रही है।

फरार अभियुक्त की संपत्ति कुर्की करने ढोल नगाड़े के साथ पहुंची पुलिस

Image
देहरादून – दून के सभी थाना प्रभारियों को धोखाधड़ी के अपराधों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध  कार्यवाही करने के लिए थाना नेहरुकोलोनी में पंजीकृत मु0अ0सं0- 365/22 धारा 420/504/506 आईपीसी बनाम जसजीत सिंह, जिसमें अभियुक्त द्वारा सेवानिवृत कर्नल जे0एस0 राणा को भूमि विक्रय करने के एवज में धोखाधड़ी कर 85 लाख रुपए हड़प लिए गए थे। तथा अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था, जिसके विरुद्ध पूर्व में  न्यायालय से गैर जमानती वारेंट प्राप्त कर गिरफ्तारी के प्रयास किए गए परंतु अभियुक्त के लगातार फरार रहने पर पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध 82 सीआरपीसी की कार्यवाही को न्यायालय से आदेश प्राप्त करते हुऐ अभियुक्त जसजीत सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी सी- 156 सेक्टर 3 डिफेंस कॉलोनी, देहरादून के आवास पर नोटिस तामीली कि कार्यवाही की गयी। इस दौरान  न्यायालय से प्राप्त 82 सीआरपीसी के नोटिस को दो गवाहों के समक्ष अभियुक्त के मोहल्ले डिफेंस कॉलोनी क्षेत्र में ऊंची मुनादी कराई गई तथा अभियुक्त के मकान के मुख्य गेट सहित मोहल्ले के मुख्य-मुख्य स्थानों व चौराहों पर धारा 82 सीआरप...

देवप्रयाग में ट्रक खाई में गिरा चालक की मौत

Image
नई टिहरी- जिला नियन्त्रण कक्ष, टिहरी गढ़वाल ने  एस डी आर एफ को सूचना दी की देवप्रयाग में एक ट्रक गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।यह सूचना मिलते ही पोस्ट ब्यासी से HC जितेंद्र सिंह नेगी एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  घटनास्थल पर एक ट्रक (GJ 27 TD -4402) अनियंत्रित होने से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसमें केवल चालक प्रमोद पुत्र रामस्वरूप, निवासी- भरतपुर, उत्तर प्रदेश ही सवार था जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। एस डी आर एफ टीम ने मौके पर पहुँचकर खाई में उतरकर शव तक पहुँच बनाई व कड़ी मशक्कत करते हुए रोप स्ट्रैचर व बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।   

हाथ में सिगरेट ले पुलिस की गाडी के बोनट पर बैठ फोटो खीचाने का चढ़ा था सुरूर, उतर गया उसका गुरूर

Image
ऋषिकेश – कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर तेजी से एक पोस्ट वायरल हो रही थी,जिसमें एक व्यक्ति हाथ में सिगरेट लेकर पुलिस के 112 हेल्पलाइन की गाडी के बोनट पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा था। फोटो का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वायरल पोस्ट की जांच कर उस व्यक्ति के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे, वायरल पोस्ट की जांच में पुलिस की गाड़ी के बोनट में बैठे व्यक्ति का गंगा नगर ऋषिकेश में रहना ज्ञात हुआ, जिस पर अभियुक्त के विरुद्ध धारा 469 IPC तथा 67 C IT act  में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को ऋषिकेश स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया।सामवेद चौबे पुत्र संजय चौबे निवासी गणेश विहार गली नंबर 3, गंगा नगर ऋषिकेश उम्र 23 वर्ष सोशल मीडिया पर लाइक, कमेंट और मशहूर होने के चक्कर में युवा कोई ऐसा अमर्यादित कार्य न करें।

नेत्रदान के प्रति आम लोग जागरुक हो – डॉ.मीनू सिंह

Image
ऋषिकेश – विश्व दृष्टि दिवस पर आयोजित जन-जागरुकता कार्यक्रमों में एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह के मार्गदर्शन में संस्थान परिसर सहित विभिन्न स्थानों पर नेत्र पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस दौरान ऋषिकेश आई बैंक और एम्स के नेत्ररोग विभाग द्वारा नेत्रदान के प्रति आम लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से नेत्रदान जागरुकता व्याख्यान, नुक्कड़ नाटकों का आयोजन, पोस्टर प्रतियोगिताएं और नेत्र परीक्षण शिविरों का आयोजन किया गया। साथ ही बीते सप्ताह ’विश्व दृष्टि दिवस’ के अवसर पर विभाग द्वारा अंधेपन की समस्या के निवारण के लिए भी जनजागरुकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। पखवाड़े के तहत विभिन्न आायोजनों में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल ने पुरस्कार व प्रशस्तिपत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संस्थान के लिए यह गर्व की बात है कि उत्तराखंड में कॉर्निया ट्रांसप्लांट में 70 फीसदी योगदान एम्स ऋषिकेश का रहा है। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने ऋषिकेश आई बैंक और एम्स के नेत्ररोग विभाग के सदस्यों को बधाई दी और कहा कि नियम...

नैनीताल के खैरना में गाड़ी खाई में गिरी चालक की मौत

Image
 नैनीताल – देर रात पुलिस चौकी खैरना के माध्यम से एस डी आर एफ को सूचित हुआ कि काकड़ीघाट के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना मिलते ही पोस्ट खैरना से HC दिनेश पुरी के नेतृत्व में एस डी आर एफ टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ ने रात के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक दुर्गम परिस्थितियों में वैकल्पिक मार्ग से होते हुए। शव तक पहुँच बनाई तथा कड़ी मशक्कत से शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। वाहन (UK 04 CB 8839) काकड़ीघाट के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलटते हुए लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। वाहन में सिर्फ चालक ही सवार था जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी।पूरण सिंह बिष्ट पुत्र नेत्र सिंह बिष्ट, 38 वर्ष, निवासी- पिथौरागढ़।

बाबा केदार के दर्शन को पहुंची फिल्म अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस

Image
केदारनाथ  –  फिल्म अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस बर्फवारी की परवाह किये बिना भगवान केदारनाथ के दर्शन को पहुंची।आज अपराह्न अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस हैलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंची‌ मंदिर में दर्शन किये। उन्होंने कहा कि बाबा केदार के दर्शन से वह अविभूत है‌। श्री केदारनाथ उत्थान  चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव/ श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने फिल्म अभिनेत्री का स्वागत किया।मंदिर समिति कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने फिल्म अभिनेत्री को भगवान केदारनाथ जी का प्रसाद तथा रूद्राक्ष माला भेंट की।इस अवसर पर  प्रबंधक प्रदीप सेमवाल, संजय तिवारी,पुष्कर रावत, ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

चार अभियुक्तों को दो सौ किलो पशु मांस के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
देहरादून –  दून में कुछ स्थानों पर अवैध रुप से पशु मांस बेचे जाने की सूचना मिलने पर एसएसपी देहरादून ने एक स्पेशल टीम का गठन कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। गठित टीम ने कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत मुस्लिम कालोनी में एक दुकान में छापे मारी की कार्यवाही करते हुये 200 किलो कटे हुये पशु मांस व 06 जीवित पशुओं को बरामद किया गया।   मौके से अवैध पशु कटान में लगें चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से गोस्त काटने के लिए इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद किये गये । गिरफ्तार चारों अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि  गोस्त आवेश कुरैशी तथा सुल्तान नाम के व्यक्ति का है तथा उनके कहने पर ही हम चारों ने पिछले एक हफ्ते से यहां पर अवैध पशु कटान का कार्य किया जा रहा है।आवेश तथा सुल्तान ने अपने पास पशु कटान का लाईसेन्स होना बताया था।अनीस उर्फ बिल्लू निवासी मुस्लिम कालोनी ने इस काम के लिए अपनी दुकान हमें दी थी। पकडे गये अब्दुला पुत्र सुलेमान निवासी नई बस्ती पठापुरा थाना नजीवाबाद जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 19 वर्ष,बिलाल कुरैशी पुत्र महेबुब निवासी ग्राम भागुवाला थाना मैडावली जि...

दुराचार का झूठा आरोप लगाकर ब्लैकमेल करने वाली ओडिसा से हुई गिफ्तार

Image
  देहरादून –  थाना डालनवाला पर पीड़ित  अमरजीत सेठी पुत्र देशराज सेठी निवासी- 4, कर्जन रोड, डालनवाला  ने 4 मई 22 को मु0अ0सं0- 116/ 2022 धारा- 389/420/506/120बी भादवि बनाम अभियुक्त प्रोमिला मुण्डा और अनीता मुण्डा व सुनीता उर्फ बुधानी टोपो निवासी सुन्दरगढ़, ओडिसा तबरेज खान निवासी- गुमला, झारखण्ड ,रेनू तूरा, कमलेश कुमारी और उपेन्द्र शर्मा निवासी- दिल्ली के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया, जिसमे अभियुक्त द्वारा षडयन्त्र के तहत अभियुक्ता प्रोमिला मुण्डा और सुनीता टोपो उर्फ बुधनी को वादी के घर पर प्लेसमेंट एजेन्सी के संचालक अभियुक्त तबरेज खान के माध्यम से नौकरानी रखवाकर और मौका देखकर ब्लैकमेल करने की नीयत से दुराचार का झूठा आरोप लगाकर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और ना देने पर अभियुक्त द्वारा वादी व उसके पुत्र के विरुद्ध दिल्ली में जीरो FIR पंजीकृत कराकर वादी पर दबाव बनाते हुए 12 लाख रुपये लेने से संबंधित तथ्य अंकित किये गये।       अभियोग की विवेचना के दौरान तत्कालीन विवेचक ने धनराशि में से 3 लाख रुपये बरामद कर लिये गये थे। विवेचना के क्रम में अभियुक्त के विरुद्...

यमुनोत्री धाम में बर्फबारी के बीच पहुंच रहे हैं श्रद्धालु

 यमुनोत्री – उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम ने ली करवट जहां मैदानी इलाकों में हो रही है बारिश वही पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है वही आज यमुनोत्री में बर्फबारी हो रही है। कल केदारनाथ धाम में भी बर्फबारी हो रही थी और बर्फबारी के बीच में ही श्रद्धालुओं ने बद्री केदार के दर्शन किये।

नकली दवाई बनाने वाले कारोबारी आये पुलिस की गिरफ्ता में

Image
 देहरादून – थाना रायपुर पर वादी विक्रम रावत पुत्र श्याम सिंह रावत निवासी फ्लैट 301 अपेक्स टावर अशोक विहार गुडगांव डिप्टी मैनेजर जगसनपाल फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड़  ने एक प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि सचिन शर्मा प्रोपराईटर एस0एस0 मेडिकोज अमन विहार देहरादून द्वारा अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर वादी की कम्पनी जगसनपाल फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के नाम से जालसाजी, कूटरचना व धोखाधडी कर नकली/मिलावटी दवाइयां बेची जा रही हैं। थाना रायपुर पर मु0अ0सं0 445/2023 धारा 420/ 467/ 468/ 471/483/486/336 भादवि पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम ने नामजद अभियुक्त सचिन शर्मा के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो अभियुक्त की अमन विहार में एक मेडिकल शॉप होने के सम्बन्ध में जानकारी मिली, जिस पर पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए अभियुक्त सचिन शर्मा व उसके पार्टनर विकास कुमार को पाल्टेक्निक रोड धर्मकांटा रायपुर के पास से रेंज रोवर गाडी के साथ गिरफ्तार किया गया,  जिनके कब्जे से वाहन में रखी इन्डोकेप व इन्डोकेप एस0आर0 दवाईयों के 24 डिब्बे कुल 7200 कैप्सूल नकली दवाईयां बरामद हुई।...

चकराता मीनस के पास बोलेरो कैंपर खाई में गिरी तीन की मौत

Image
 देहरादून- तहसीलदार चकराता  ने एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि मीनस के पास पाटण नामक स्थान पर एक बोलेरो कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस सूचना पर पोस्ट त्यूणी से एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम के HC सतेंद्र रावत टीम और आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल को रवाना हुए। घटनास्थल पर एक बोलेरो कैंपर (HP 63 C 5039) जिसमें 03 लोग सवार थे जो नेवल टिकरी, तहसील- चौपाल, हिमाचल प्रदेश से विकासनगर की ओर आ रहे थे। विकासनगर की ओर आते समय मीनस के पास वाहन अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से लगभग 200 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें राकेश कुमार पुत्र सूरत सिंह, 26 वर्ष, (वाहन चालक) सुरजीत सिंह पुत्र जगत राम, 35 वर्ष,श्याम सिंह पुत्र  भागमल, 48 वर्ष ये सभी ग्राम- टिकरी, तहसील- नेरवा, शिमला, हिमाचल प्रदेश के निवासी थे तीनों सवारों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। एस डी आर एफ ने घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुँच बनाकर वाहन में फंसे तीनों शवों को बाहर निकाला जिसके पश्चात कड़ी मशक्कत करते हुए वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर ज...

फर्जी आईपीएस अधिकारी को पहुँचाया सलाखों के पीछे

Image
देहरादून – उ0नि0 प्रवीण सैनी, चौकी प्रभारी कुल्हाल के मोबाइल पर एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल नंबर से कॉल कर अपने आपको एक आई०पी०एस० अधिकारी बताकर पोंटा साहिब, हिमाचल की ओर से 05-06 डंफर अवैध प्रतिबंधित खनन सामग्री धुली बजरी भिजवाने को कहा गया। अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल नम्बर की आईडी चैक की गई तो आईडी किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर पाई गई। जिस पर उक्त व्यक्ति पर संदेह होने पर चौकी कुल्हाल पर धारा 419 आई०पी०सी० के अंर्तगत मुकदमा पंजीकृत किया गया एवं अभियुक्त को उसके मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर देहरादून स्थित केनाल रोड से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त से बरामद आई-10 कार नंबर: डीएल-10सीएच-5770  को सीज कर कब्जे पुलिस लिया गया। अभियुक्त की तलाशी में उसके पास से 02 मोबाइल फोन बरामद हुए जिनमें से एक फोन के माध्यम से अभियुक्त द्वारा स्वंय को आई0पी0एस0 अधिकारी बताकर कॉल किया गया था।अभियुक्त से पूछताछ में उसने अपना नाम तारिक अनवर पुत्र स्व० जयाउद्दीन निवासी ग्राम फेनारा, थाना फेनारा, जिला ईस्ट चंपारण, बिहार हाल पता मकान नंबर 209/16 शाहीनबाग, दिल्ली उम्र 39 वर्ष बताया। अभियुक्त द्वारा बताया गया ...

स्तन कैंसर के प्रति रहे जागरूक और अगर ये लक्षण तो कराऐ शीघ्र जांच

Image
 देहरादून – 13 अक्टूबर  को स्तन कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाने के लिए महिलाओं में स्तन कैंसर की व्यापकता पर प्रकाश डालने के लिए प्रेस वार्ता का आयोजन किया। देहरादून के चिकित्सा अनकोलॉजी विभाग के सलाहकार डॉ. रुनु शर्मा और डॉ. अमित सकलानी ने स्तन कैंसर के प्रसार और समय पर पहचान के लिए  लोगो को जागरूक रहने के लिए जोर दिया। हर आठ महिलाओं में से एक को स्तन कैंसर का खतरा होता है। भारत में भी जीवन शैली, पर्यावरणी कारक, और बढ़ती जीवन काल के परिवर्तन के कारण कैंसर का बोझ बढ़ रहा है। स्तन कैंसर महिलाओं में सबसे आम कैंसर है और इसे स्व-जांच और नियमित जाँच से समय पर पहचाना जा सकता है। हम महिलाओं को 40 साल से अधिक आयु वाली महिलाओं को समय-समय पर जांच करवाने की प्रोत्साहित करते हैं ताकि समय पर निदान और प्रभावी इलाज किया जा सके।सर्जिकल ऑन्कोलॉजी में एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ. तिवारी ने कहा भारत में हर साल स्तन कैंसर के लगभग 100,000 नए मामले सामने आते हैं, जिनमें से 60% से अधिक का पता एडवांस स्टेज  में चलता है, जो जीवित रहने की दर और उपचार को प्रभावित करता है। देहरादून में  विभिन...

अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने बाबा केदार के दर्शन कर की पूजा-अर्चना

Image
 केदारनाथ –फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने आज  प्रात: केदारनाथ धाम पहुंची। भगवान केदारनाथ के दर्शन किये और मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने उनका स्वागत किया तथा भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया।

मुकेश अंबानी ने किये बदरीनाथ व केदारनाथ के दर्शन कर किए पांच करोड़ का दान

Image
 केदारनाथ  – रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रमुख और देश के प्रसिद्ध उद्योगपति  मुकेश अंबानी ने आज श्री बदरीनाथ व श्री केदारनाथ धाम की यात्रा की और मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की।  अंबानी के साथ उनके पुत्र अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका मर्चेंट और समधन भी दर्शन को पहुंचे। उन्होंने बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) को पांच करोड़ रूपए की धनराशि का चेक दान दिया।  मुकेश अंबानी का बदरीनाथ व केदारनाथ पहुंचने पर बीकेटीसी ने स्वागत किया। मुकेश अंबानी पहले बदरीनाथ और उसके पश्चात केदारनाथ धाम पहुंचे। बदरीनाथ में बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मुकेश अंबानी का अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। अंबानी ने बीकेटीसी को पांच करोड़ रूपए की धनराशि दान दी।उन्होंने चेक के माध्यम से यह धनराशि बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को सौंपी। इस अवसर पर बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार भी उपास्थित थे। बदरीनाथ दर्शन के पश्चात उद्योगपति मुकेश अंबानी केदारनाथ धाम पहुंचे। वहां भी मंदिर में उन्होंने विशेष पूजा की। केदारनाथ में  केदारनाथ उत्थान चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव व बीकेटीसीके ...

प्रधानमंत्री मोदी ने किए आदि कैलाश के दर्शन कहा जीवन हुआ धन्य

Image
 पिथौरागढ –  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने आध्यात्मिक भूमि आदि कैलाश पहुंचे। यहां शिव मंदिर में पूजा करते हुए प्रधानमंत्री ने आदि कैलाश के विराट दर्शन किए और देश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की। शिव धाम आदि कैलाश आगमन पर प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।  प्रधानमंत्री मोदी अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत 12 अक्टूबर को सुबह 8.45 बजे हेलीकॉप्टर से पिथौरागढ़ जनपद में ज्योलिंगकांग हेलीपैड पर उतरे। यहां से दाहिनी ओर करीब डेढ़ किमी की दूरी कार से तय करते हुए हिमालय की चोटी पर स्थित पार्वती सरोवर और शिव मंदिर पहुॅचे। करीब 25 मिनट तक शिव की पूजा और ध्यान किया। आदि कैलाश मंदिर में रं-समुदाय के लामा पुजारियों ने पौराणिक काल से प्रसिद्ध शिव-पार्वती की 'माटी पूजा' पूरे विधि विधान के साथ संपन्न की। इसके बाद पीएम मोदी ने आदि कैलाश पर्वत और पार्वती सरोवर के दर्शन भी किए। आदि कैलाश और पार्वती सरोवर के दर्शन कर प्रधानमंत्री अभीभूत हो उठे। उन्होंने कहा कि आदि कैलाश के दर्शन कर उनका मन प्रसन्न और जीवन ...

सुखमणि साहिब पाठ के साथ ही श्री हेमकुण्ड साहिब जी के कपाट हुए बंद

Image
चमोली – समुद्र तल से करीब 14,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित उच्च हिमालय में सिख आस्था के प्रमुख तीर्थ श्री हेमकुण्ड साहिब के कपाट आज  11 अक्तूबर 23 को शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए है। प्रात: 10 बजे सुखमणि साहिब पाठ के साथ ही श्री हेमकुण्ड साहिब के कपाट बन्द की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई, जिसके पश्चात गुरु वाणी, शबद कीर्तन, साल की अंतिम अरदास तथा हुक्मनामा पढ़ने के पश्चात आखिरी में पंच प्यारों और सेना के इंजीनियर कोर की बैंड की अगुवाई में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी को सर्च खंड में सुशोभित किया जाएगा। तदोउपरान्त दोपहर ठीक 1 बजे शीतकाल के लिए श्री हेमकुंड साहिब के कपाट बन्द किए गए। इस अवसर पर लगभग 2500 से अधिक श्रद्धालु कपाट बंद होने की इस अलौकिक बेला के साक्षी बने। पुलिस द्वारा पवित्र निशान साहिब एवं कपाट बंद होने के अवसर पर मौजूद सभी य़ात्रियों को सकुशल गोविन्दघाट लाया गया। इस वर्ष 20 मई को प्रारम्भ हुई श्री हेमुकण्ड साहिब की यात्रा में 01 लाख 80 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री हेमकुण्ड साहिब जी के सकुशल दर्शन किये। जिनकी सुरक्षा हेतु पुलिस के कुशल नेतृत्व मे  एस डी आर एफ द्वारा बर्फबार...

यमुनोत्री मार्ग पर हरियाणा की महिला श्रद्धालु की तबीयत हुई खराब

Image
 उत्तरकाशी- पुलिस चौकी यमुनोत्री ने एस डी आर एफ टीम को सूचना दी की यमुनोत्री मार्ग पर हिसार, हरियाणा की एक महिला श्रद्धालु का स्वास्थ्य खराब हो गया है जिसे अस्पताल पहुँचाये जाने के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। सूचना पर एस डी आर एफ टीम के  मुख्य आरक्षी सुनील तोमर  रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।यह श्रद्धालु महिला नीलम यादव उम्र 50 वर्ष  हरियाणा से यमुनोत्री धाम दर्शन के लिए आए थी व अचानक रास्ते में महिला का स्वास्थ्य खराब गया।   एस डी आर एफ टीम ने इस महिला श्रद्धालु को पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलिंडर से ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया जिसके उपरांत स्ट्रेचर के माध्यम से पैदल मार्ग द्वारा उचित उपचार हेतु जानकीचट्टी अस्पताल पहुंचाया गया।  

केदारनाथ धाम में बारिश के बीच पहुंच रहे है तीर्थयात्री

Image
रुद्रप्रयाग– श्री केदारनाथ धाम में आज सुबह से बादल छाये रहे तथा दोपहर से बारिश शुरू हो गयी वहीं उपरी चोटियों पर बर्फवारी शुरू हो गयी जिससे मौसम पहले से अधिक सर्द हो गया। हालांकि मंदिर समिति तथा प्रशासन ने तीर्थयात्रियों के लिए अलाव, शैल्टर, गर्मपानी आदि की व्यवस्था की है।श्री केदारनाथ में बरसात के बाद  तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है।  श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि प्रतिदिन अठारह से बीस हजार तीर्थयात्री श्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे है। सोमवार तक कुल 1609913( सोलह लाख नौ हजार नौ सौ तेरह) तीर्थयात्री श्री केदारनाथ धाम पहुंच गये है।तथा साढ़े छयालीस लाख से अधिक तीर्थयात्री चारधाम पहुंच गये है। इनमें से सबसे अधिक तीर्थयात्री अभी तक श्री केदारनाथ धाम पहुंचे है।  बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने विगत रविवार को केदारनाथ में यात्रा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया सर्द मौसम के मद्देनजर मंदिर समिति अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया कि तीर्थयात्रियों की हर संभव सहायता की...

अगस्तयमुनि क्षेत्र सिल्ली के पास एक व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत

Image
 रुद्रप्रयाग -  थाना अगस्तयमुनि ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि अगस्तयमुनि क्षेत्र में सिल्ली के पास एक व्यक्ति खाई में गिर गया है, जिसके रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। सूचना पर ASI हरीश बंगारी एस डी आर एफ टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  घटनास्थल पर पहुँचकर एस डी आर एफ टीम को ज्ञात हुआ कि यह व्यक्ति तिलवाड़ा से अगस्तयमुनि मार्ग पर जा रहा था व अचानक मोटर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया जिसमें नवीन वशिष्ठ पुत्र शिव प्रसाद वशिष्ठ, उम्र 48 वर्ष, निवासी- मेकोटी रुद्रप्रयाग की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।घटनास्थल पर पहुँचकर एस डी आर एफ टीम द्वारा 20 मीटर खाई में उतरकर  व्यक्ति के शव को बॉडी बैग में डालकर स्ट्रेचर द्वारा पैदल मार्ग से होते हुऐ मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।    

धारचूला में गाड़ी पर गिरा मलबा सात की मौत

Image
 पिथौरागढ़ – जिला नियंत्रण कक्ष ने एस डी आर एफ को सूचित किया की धारचूला- गूंजी मोटरमार्ग पर थक्ति झरने के पास एक गाड़ी पर पहाड़ से मलबा गिर गया है जिसमें 09 सवारों के दबे होने की संभावना जताई गई। सूचना पर एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम  त्वरित कार्यवाही करते हुए  घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। रात हो जाने व पहाड़ से लगातार गिर रहे मलबे के कारण संभावित खतरे को देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन को बंद करना पड़ा। आज  09 अक्टूबर को पुनः प्रातः से ही एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने अन्य बचाव इकाईयों के साथ समन्वय स्थापित कर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। यह गाड़ी (UK05 CA 3803) में कुल 07 लोग सवार थे। एस डी आर एफ टीम ने जेसीबी लगाकर मलबा हटाने के बाद रेस्क्यू उपकरणों का प्रयोग करते हुए वाहन के अंदर फंसे तुलाराम s/o धनीराम, उम्र 60 वर्ष,आशु देवी W/0 तुलाराम, उम्र 57 वर्ष,किशन सिंह, उम्र 36 वर्ष, कुलु D/O पिरान सिंह, उम्र 13 वर्ष, कशी D/O उपरोक्त, उम्र 12 वर्ष,नितिन S/O उपरोक्त, उम्र 16 वर्ष के शवों को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। नेपाली मजदूर है नाम पता अज्ञ...

क्लाउड एण्ड के पास दिल्ली नम्बर की कार खाई में गिरी महिला की मौत तीन घायल

Image
 मसूरी – डायल 112 ने सिटी कंट्रोल रूम को और थाना मसूरी को सूचना दी की  हाथीपांव जाने वाली रोड़ पर क्लाउड एण्ड के पास एक कार खाई में गिर गयी है। सूचना पर तत्काल थाना मसूरी से पुलिस बल आपदा उपकरण के साथ घटनास्थल को रवाना हुई, साथ ही फायर सर्विस मसूरी को भी मौके पर पहुंचने को कहा  गया। मौके पर पहुचने पर पाया कि कार संख्या डीएल- 08- सीएएक्स- 4114 ईको स्पोर्ट्स हाथी पांव क्लाउड एण्ड रोड़ पर सड़क से लगभग 20-25 मीटर खाई में गिरकर पेड़ो पर खतरनाक ढंग से लटकी थी। मसूरी पुलिस व फायर सर्विस मसूरी की टीम द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से त्वरित कार्यवाही करते हुए मय आपदा उपकरणों की सहायता से वाहन के करीब पहुंचकर वाहन में फंसे कुल चार लोगों को, जिनमें से एक महिला एक पुरुष व दो बच्चों को निकालकर उपचार हेतु 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से सिविल अस्पताल लण्ढौर मसूरी भिजवाया गया, घायलों में मनोज जुनेजा 44 वर्ष नि0- एच ब्लॉक एन 44 दिल्ली,पुत्र देशराज नि0 एच ब्लॉक एन 44 दिल्ली, मृदुल 16 वर्ष पुत्र मनोज जुनेजा,ईशान 12 वर्ष पुत्र मनोज जहां पर डाँक्टरों द्वारा महिला रूचि जुनेजा 40 वर्ष पत्नी मनोज जुने...

नैनीताल में हरियाणा की बस खाई में गिरी 7 की मौत 26 घायल

Image
 नैनीताल – आपदा कंट्रोल रूम, नैनीताल ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि कालाढूंगी रोड पर नालनी में एक बस, जिसमें 30 से 33 लोग सवार होने की संभावना है, खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। सूचना पर एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीमें पोस्ट रुद्रपुर, नैनीताल व खैरना से तत्काल रेस्क्यू को घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि यह बस (HR 39E 0724) में 33 लोग सवार थे जो हिसार, हरियाणा से नैनीताल घूमने आये हुए थे। जो घटनास्थल पर अनियंत्रित होने से लगभग 200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम ने  घटनास्थल पर पहुँचकर एन डी आर एफ और स्थानीय पुलिस व अन्य बचाव इकाइयों के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते रात के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच बस में सवार लोगों में से 26 घायलों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया गया जबकि घटना में कुल 07 लोगों (05 महिलाएं, 01 पुरुष व 01 बच्चा) की मृत्यु हो गयी जिन्हें  एस डी आर एफ टीम ने रोप व स्ट्रेचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।बस म...

इंग्लैंड निवासी महिला की जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाने वाले तीन शातिर पकड़े

Image
देहरादून –  ओमवीर  देहरादून में विवादित तथा काफी समय से खाली पड़ी जमीनों पर नजर रखता था,मौका मिलते ही अपने साथियो के साथ उन जमीनों के नकली कागज़ बनाकर अन्य लोगों को बेच देता था। अभियुक्तों ने NRI महिला की भूमि के भी मुजफ्फरनगर निवासी एक व्यक्ति के नाम पर बनाये नकली कागज विलेख पत्र बनवा दिए। जमीन फर्जीवाड़े में दून पुलिस जड़ तक जाकर सभी सक्रिय गैंग का पर्दाफाश करेगी,कुछ अन्य लोगो का भी इस तरह संगठित गैंग बनाकर लंबे समय से  देहरादून में जमीनों की धोखाधड़ी कर रहे हैं।देहरादून में कई जमीनो के कूटरचित विलेख व अन्य प्रपत्रों को तैयार कर उन्हे रजिस्ट्रार कार्यालय मे सम्बन्धित रजिस्टरों में फर्जी व्यक्तियो के नाम पर दर्ज कर जमीनों की  खरीद फरोख्त का फर्जीवाड़ा  प्रकाश में आने पर रजिस्ट्रार कार्यालय के सहायक महानिरीक्षक निबन्धन संदीप श्रीवास्तव ने कोतवाली नगर देहरादून में अब तक 09 अभियोग पंजीकृत कराये जा चुके है। जिनमें SIT टीम द्वारा लगातार अथक प्रयासों से साक्ष्य संकलन कर गहन विवेचना की जा रही है। उक्त प्रकरण में अब तक 13 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जिनसे पू...