पशुलोक बैराज में मिला एक अज्ञात महिला का शव
ऋषिकेश- पुलिस चौकी एम्स ऋषिकेश ने एस डी आर एफ को सूचना दिया की पशुलोक बैराज में एक अज्ञात शव दिखाई दे रहा है जिसे बरामद करने को एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम घटनास्थल पर पहुँची
और कड़ी मशक्कत करते हुए उस महिला के शव को रोप की सहायता से बैराज से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। शव एक महिला का है जिसकी उम्र 30 से 35 वर्ष तथा शव 2 से 3 दिन पुराना लग रहा है। संबधित थाने- चौकी द्वारा शिनाख्त की कार्यवाही की जा रही है।
Comments
Post a Comment