स्तन कैंसर के प्रति रहे जागरूक और अगर ये लक्षण तो कराऐ शीघ्र जांच

 देहरादून – 13 अक्टूबर  को स्तन कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाने के लिए महिलाओं में स्तन कैंसर की व्यापकता पर प्रकाश डालने के लिए प्रेस वार्ता का आयोजन किया। देहरादून के चिकित्सा अनकोलॉजी विभाग के सलाहकार डॉ. रुनु शर्मा और डॉ. अमित सकलानी ने स्तन कैंसर के प्रसार और समय पर पहचान के लिए  लोगो को जागरूक रहने के लिए जोर दिया।


हर आठ महिलाओं में से एक को स्तन कैंसर का खतरा होता है। भारत में भी जीवन शैली, पर्यावरणी कारक, और बढ़ती जीवन काल के परिवर्तन के कारण कैंसर का बोझ बढ़ रहा है। स्तन कैंसर महिलाओं में सबसे आम कैंसर है और इसे स्व-जांच और नियमित जाँच से समय पर पहचाना जा सकता है। हम महिलाओं को 40 साल से अधिक आयु वाली महिलाओं को समय-समय पर जांच करवाने की प्रोत्साहित करते हैं ताकि समय पर निदान और प्रभावी इलाज किया जा सके।सर्जिकल ऑन्कोलॉजी में एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ. तिवारी ने कहा भारत में हर साल स्तन कैंसर के लगभग 100,000 नए मामले सामने आते हैं, जिनमें से 60% से अधिक का पता एडवांस स्टेज  में चलता है, जो जीवित रहने की दर और उपचार को प्रभावित करता है। देहरादून में  विभिन्न  क्लीनिकों के साथ एक कैंसर ट्यूमर बोर्ड भी बनाया गया है.  जिसमें सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट,  रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट, मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट और रेडियोलॉजिस्ट शामिल होते हैं। यह बोर्ड  रोगियों को आपस में जुड़े विविध, और निष्पक्ष राय सुनिश्चित करता है।  जिससे बेहतर नैदानिक परिणाम और उच्च रोगी संतुष्टि की  प्राप्ति  होती है। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल स्तन कैंसर का शीघ्र पता लगाने और रोकथाम के लिए प्रतिबद्ध है, साथ ही रोगियों को उनके ठीक होने तक  अत्याधुनिक देखभाल और सहायता प्रदान करता

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया