धारचूला में गाड़ी पर गिरा मलबा सात की मौत

 पिथौरागढ़ – जिला नियंत्रण कक्ष ने एस डी आर एफ को सूचित किया की धारचूला- गूंजी मोटरमार्ग पर थक्ति झरने के पास एक गाड़ी पर पहाड़ से मलबा गिर गया है जिसमें 09 सवारों के दबे होने की संभावना जताई गई। सूचना पर एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम  त्वरित कार्यवाही करते हुए 


घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। रात हो जाने व पहाड़ से लगातार गिर रहे मलबे के कारण संभावित खतरे को देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन को बंद करना पड़ा। आज  09 अक्टूबर को पुनः प्रातः से ही एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने अन्य बचाव इकाईयों के साथ समन्वय स्थापित कर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।


यह गाड़ी (UK05 CA 3803) में कुल 07 लोग सवार थे। एस डी आर एफ टीम ने जेसीबी लगाकर मलबा हटाने के बाद रेस्क्यू उपकरणों का प्रयोग करते हुए वाहन के अंदर फंसे तुलाराम s/o धनीराम, उम्र 60 वर्ष,आशु देवी W/0 तुलाराम, उम्र 57 वर्ष,किशन सिंह, उम्र 36 वर्ष, कुलु D/O पिरान सिंह, उम्र 13 वर्ष, कशी D/O उपरोक्त, उम्र 12 वर्ष,नितिन S/O उपरोक्त, उम्र 16 वर्ष के शवों को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। नेपाली मजदूर है नाम पता अज्ञात सभी लोग निवासी न्पलच्यु गांव, पिथौरागढ़ के निवासी हैं।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार