Posts

Showing posts from September, 2023

मदमहेश्वर ट्रेक पर चार दिन से लापता ट्रैकर मिला

Image
 रुद्रप्रयाग-  जिला नियंत्रण कक्ष रूद्रप्रयाग ने एस डी आर एफ को सूचना किया गया था कि मदमहेश्वर ट्रेक पर एक ट्रैकर लापता हो गया है जिसकी खोजबीन को टीम की आवश्यकता है। सूचना पर ASI हरीश बंगारी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम  रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।  विगत 04 दिनों से एस डी आर एफ व फॉरेस्ट टीम  मदमहेश्वर ट्रेक पर लगभग 09 किमी पैदल ट्रैक पर गहनता से खोजबीन कर रही थी। कल रात  ट्रैकर को एस डी आर एफ, फॉरेस्ट टीम व गोंडार गांव के स्थानीय निवासियों के संयुक्त प्रयासों से ढूंढ लिया गया।   ट्रैकर राजीव विश्वास जिला हूगली पश्चिम बंगाल ने बताया कि वह अपने 11 सदस्यीय  ग्रुप के साथ मदमहेश्वर ट्रैकिंग को आया था परन्तु वापस आते समय शॉर्टकट रास्ता लेने के कारण नानू नामक स्थान पर नदी किनारे फंस गया व पैर में चोट लगने के कारण वहां से नही निकल पाया।टीम ने ट्रैकर को रात में कड़ी मशक्कत करते हुए धीरे-धीरे घटनास्थल से लगभग 04 किमी पैदल मार्ग से होते हुए गोंडार गांव पहुँचाया गया, जहाँ पर उनका प्राथमिक उपचार भी किया गया जिसके बाद से उनकी स्थित...

कोतवाल को ही अपने ही थाने में लगाने पड़े पुशअप

Image
रुद्रप्रयाग – गुप्तकाशी थाने का निरीक्षण करने पहुंचे क्षेत्राधिकारी (सी ओ) विमल रावत ने कोतवाल गुप्तकाशी अजय जाटव को फिटनेस के नाम पर थाने में ही दंडित कर दंड लगाने का अजीबोगरीब फरमान सुन डाला ताज्जुब तो तब हुआ जब तीन स्टार कोतवाल अपने स्टाफ के सामने ही असहज होकर दंड लगाने लगे। प्राय देखा गया है कि  थाने अपराधियों को सजा दे दी जाती है, मगर किसी कोतवाल को ही उसके कार्यालय में सजा के रूप में दंड लगाना पड़े यह उत्तराखंड में ही नहीं शायद देश में ही पहला मामला होगा। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार रोज आदेश देते हैं कि छोटे कर्मचारियों का हमेशा ख्याल रखा जाए मगर जिनका ख्याल रखने का काम है वही कैसा ख्याल रख रहे हैं। कहा नहीं जा सकता सबसे बड़ी बात यह इतने बड़े मामले में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग की खामोशी कहीं ना कहीं ऐसे लोगों को आश्रय दे रही है क्या ? पुलिस महानिदेशक इस मामले में कोई कार्रवाई करने का आदेश देंगे या यही फरमान पुलिस का आदेश समझ लिया जाए और थानों में तैनात कोतवाल और दरोगाओं को अपमानित किया जाता रहे। यह खबर सूत्रों के द्वारा प्राप्त हुई है!

पॉलिथीन को ना फेंका सड़कों पर करो इकट्ठा और बेचों छावनी परिषद पर

Image
 देहरादून – देहरादून छावनी परिषद यानी कैंट बोर्ड ने  अपनी तीन चुंगियों को बंद कर दिया। छावनी परिषद ने शहर में चारों तरफ फैली पॉलिथीन का समाधान निकालने के लिए अपनी तीनों चुंगियों पर पॉलिथीन कलेक्शन सेंटर खोले हैं। पॉलिथीन इकट्ठा करने के बाद इनसे फर्नीचर बनाया जा रहा है।  जब भी हम लोग दुकान में खरीदारी करते हैं तो सभी सामानों को ज्यादातर प्लास्टिक के पैक में ही रेप किया हुआ होता है और वही सामान हम अपने घर ले जाते हैं और फिर उसे कूड़े में फेंक देते हैं। जिसके कारण कूड़े के ढेर लगा चुके हैं। और इससे निजात पाने के लिए कोई समाधान नहीं निकाल पाए थेजिसमें आप अपने घर की पॉलिथीन,  बिस्कुट के पैकेट के रैपर, चिप्स के रैपर, चॉकलेट के रैपर किसी भी प्रकार की प्लास्टिक को ले जाकर वहां पर ₹3 किलो के हिसाब से बेच सकते हैं। यह सुविधा देहरादून में राज भवन के पास बनी चुंगी में  दे सकते हैं। वही बिंदल नदी के पास एक थी चुंगी  उसे को कलेक्शन सेंटर बना दिया गया है वहां पर आप पॉलिथीन भेज सकते हैं। और तीसरी प्रेम नगर पुलिस थाने के पास कलेक्शन सेंटर और इनका  मैंन ऑफिस है।

तीनधारा धौलधार के पास ट्रक खाई में गिरा ड्राइवर की मौत

Image
 टिहरी -  पुलिस चौकी ब्यासी ने एस डी आर एफ टीम को सूचना दी की तीनधारा के पास  धौलधार में ऋषिकेश से देवप्रयाग जाते समय एक ट्रक अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर नीचे गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें राहत एवं बचाव कार्य को एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।  सूचना पर एस डी आर एफ टीम आरक्षी गौतम चन्द  आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप द्वारा खाई में उतरकर उक्त वाहन तक पहुँच बनायी। वाहन में एक व्यक्ति सवार था जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। एस डी आर एफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए। मनोज पुजारी, उम्र 28 साल निवासी चम्पावत के शव को रोप स्ट्रेचर की सहायता से वैकल्पिक मार्ग से होते हुऐ मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।     

ओल्ड मसूरी रोड़ पर दो युवक खाई में गिरे एक की मौत एक घायल य

Image
 देहरादून  – देहरादून कण्ट्रोल रूम नं एसडीआरएफ टीम को सूचना दी की ओल्ड मसूरी मार्ग, राजपुर में दो युवक खाई में गिर गये जिनके रेस्क्यू को एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। यह सूचना प्राप्त ही एस डी आर एफ टीम के मुख्य आरक्षी संतोष सिंह रावत आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल घटनास्थल पहुँचकर लगभग 100 मीटर नीचे खाई में उतरकर इन युवकों तक पहुँच बनायी जिसमे विनीत चौधरी उम्र 35 वर्ष पुत्र बिल्लू, निवासी :- सुभाष नगर बणत शामली की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी व दूसरा कपिल चौधरी उम्र 30 वर्ष पुत्र ब्रजपाल निवासी सुभाष नगर बणत शामली घायल अवस्था में मिला। एस डी आर एफ टीम ने घायल को कड़ी मशक्कत करते हुए खाई से बाहर निकालकर एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया गया व मृतक को खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।        

केदार घाटी के कण-कण में भगवान शिव का वास– राज्यपाल

Image
 रुद्रप्रयाग –राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने बाबा केदारनाथ के दर्शन करने  को केदारनाथ धाम पहुचें। उन्होंने बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक कर बाबा की विशेष पूजा अर्चना कर विश्व एवं जन कल्याण के कामना की। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया। अपने एकदिवसीय दौरे पर बाबा केदारनाथ धाम  पहुंचे पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) का जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा वीआईपी हैलीपैड पर स्वागत किया। ड्यूटी पर मौजूद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अभिनंदन करने के बाद राज्यपाल तीर्थ पुरोहित समाज से मिले। पुरोहित समाज ने परंपरागत मंत्रोच्चारण के साथ उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। राज्यपाल ने सभी तीर्थ पुरोहितों से भेंट करने के बाद बाबा केदारनाथ मंदिर में प्रवेश कर विशेष पूजा अर्चना कर संपूर्ण विश्व एवं मानवता के कल्याण की कामना की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के सतत विकास के लिए भी बाबा केदार से आशीर्वाद मांगा। पूजा अर्चना के बाद राज्यपाल ने मंदिर प्रांगण में खड़े श्रद्धालुओं का अभिवा...

नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाले को पुलिस ने पकड़ा

Image
देहरादून – पीड़ित ने थाना नेहरू कॉलोनी को सूचना दी की उसकी नाबालिग पुत्री उम्र 15 वर्ष को सागर कश्यप पुत्र मनोहर कश्यप निवासी देशी गांव मोथरोवाला भागा कर ले गया है।वादी के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में मु0अ0सँ0- 382/2023 धारा 363 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियोग में कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने वादी की नाबालिग पुत्री को बरामद कर अभियुक्त सागर कश्यप उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया।पी ड़िता के बयानों के आधार पर अभियोग में धारा 354 A/ 366A आईपीसी व 7/8 पॉक्सो अधिनियम की वृद्धि की गई।पीड़िता को आवश्यक कार्यवाही करने के बाद इसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने श्री बद्रीनाथ, श्री केदारनाथ और सूर्य मंदिर कटारमल में स्वच्छता अभियान चलाया

Image
उत्तराखंड – ट्रेवल फॉर लाइफ के अन्तर्गत भारत सरकार के पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने देश के 100 सेंट्रली प्रोटेक्टेड मोनुमेंट्स एंड साइट्स और 55 संग्रहालयों में ‘‘स्वच्छता ही सेवा-2023 के अन्तर्गत ’’कचरा मुक्त भारत’’ की थीम के अनुसार वृहद स्वच्छता कार्यक्रमों व विभिन्न गतिविधियों को संचालित किये जाने हेतु देश के 100 सेंट्रली प्रोटेक्टेड मोनुमेंट्स एंड साइट्स में उत्तराखण्ड राज्य से बद्रीनाथ मन्दिर जिला चमोली, केदारनाथ मन्दिर, जिला रूद्रप्रयाग एवं कटारमल सूर्य मन्दिर, जिला अल्मोड़ा को सम्मिलित किया गया है। श्री बद्रीनाथ धाम में नगर पंचायत बद्रीनाथ कार्यालय से मंदिर परिसर तक कूड़ा एकत्रित करते हुए स्वच्छता रैली निकाली गयी और श्री बद्रीनाथ मंदिर परिसर व नगर क्षेत्र में वृहद स्वच्छता सफाई अभियान चलाया गया। श्री बद्रीनाथ मंदिर परिसर में स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत 01 स्वच्छता गोष्टी का आयोजन भी किया गया। जिसमें पवित्र तीर्थ स्थलों में सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम विषय पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों एवं पर्यटकों को कपडे के थेलों का वितरण भी किया गया। जिसके पश्चात समस्त उ...

तीन शातिर वाहन चोरों को चोरी के दो विक्रम तथा एक मोटर साइकिल के साथ धर दबोचा

Image
 ऋषिकेश –  पीड़ित विजयपाल सिंह पुत्र  धूम सिंह निवासी: शास्त्रीनगर काले की ढाल हरिद्वार रोड ऋषिकेश ने 25 सितंबर 23 की रात में उनका विक्रम संख्या: यू0के0-14- टीए-0844 को अज्ञात चोर ने शास्त्रीनगर काले की ढाल सुजुकी शो-रूम के पास से चोरी करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी, जिस पर थाना ऋषिकेश में मु0अ0सं0: 490/23 धारा: 379 भादवि पंजीकृत किया गया। वही पीड़ित अमितपाल पुत्र स्व0  पदम प्रसाद निवासी: भैरव कालोनी लक्ष्मण झूला रोड ऋषिकेश ने 25 सितंबर 23 की रात में उनके घर के बाहर से अज्ञात चोर ने उनका विक्रम संख्या: यू0के0-07-टीसी- 0494 चोरी करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी, जिस पर थाना ऋषिकेश पर मु0अ0सं0: 491/23 धारा: 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। पीड़ित पवन कुमार निवासी: वीरभद्र ऋषिकेश ने 26 सितम्बर 23 को 12 से 04 बजे के बीच उनकी मोटर साइकिल पैशन प्रो0 नम्बर: यू0के0-14-ए-5270 को उनके घर के पास चोरी करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी, जिस पर थाना ऋषिकेश पर मु0अ0सं0: 492/23 धारा: 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।पुलिस ने  मुखबिर तंत्र के माध्यम से चोरी की घटना को...

नैनबाग क्षेत्र मरोड़ बैंड के पास किआ सोनेट खाई में गिरी दो की मौत

Image
 टिहरी-  पुलिस चौकी नैनबाग ने एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि नैनबाग क्षेत्र मरोड़ बैंड के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर लगभग  600 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम मुख्य आरक्षी प्रदीप पंवार आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ टीम को घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि वाहन में 02 लोग सवार थे जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। अत्यधिक रात्रि व दुर्गम मार्ग होने के कारण रात में शवों को निकालना संभव नही हो पाया। आज फिर से एस डी आर एफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ रोप द्वारा खाई में उतरकर उस वाहन तक पहुँच बनायी व दोनों  विजय वालिया पुत्र रामचंद्र वालिया उम्र लगभग 53 वर्ष, निवासी - ग्राम सेवला कल पटेल नगर देहरादून,पवन कुमार पुत्र रतन सिंह, उम्र 67 वर्ष, निवासी - जगजीतपुर कनखल हरिद्वार के शवो को रोप व स्ट्रेचर के माध्यम से  खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।गौरतलब है कि  वाहन किआ सोनेट (UK 08 AY 1973) बड़कोट से देहरादून की ओर आ रहा था व मरोड़ बैं...

यूके में दिखा छोटा यूके

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लंदन पहुँचने पर वहां मौजूद प्रवासी भारतीय एवं लंदन में रह रहे उत्तराखंड के निवासियों द्वारा भव्य रंगारंग स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। लंदन में रह रहे उत्तराखण्ड के प्रवासियों द्वारा गढ़वाली, कुमाऊँनी, जौनसारी लोकगीतों पर मनमोहन  प्रस्तुति दी गई। स्वागत कार्यक्रम में मौजूद समस्त प्रवासी भारतीय उत्तराखण्ड के पारंपरिक परिधानों में नज़र आए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लंदन में रह रहे समस्त प्रवासी उत्तराखण्ड के लोगों का आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि “यह मेरा सौभाग्य है कि उत्तराखण्ड के मुख्य सेवक के रूप में मुझे इन्वेस्टर समिट की बैठक में शामिल होने के लिए लंदन आने का अवसर प्राप्त हुआ।” उन्होंने कहा लंदन में उत्तराखण्ड के लोगों की इतनी बड़ी भारी संख्या में उपस्थित देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि यूके में भी उत्तराखण्ड का छोटा यूके बसता है। मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम में मौजूद प्रवासी उत्तराखण्डियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि होने के साथ ही योग, आध्यात्मिक की भी भूमि है। इसके साथ...

पुलिस की गिरफ्त में नशा तस्कर चरस, गांजे के साथ

Image
 देहरादून  –   दून पुलिस का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार करते हुए चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया । वही एक किलो 360 ग्राम चरस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।थाना प्रेमनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान सुद्धोवाला चौक के पास दो अभियुक्तों को 01 किलो 360 ग्राम अवैध चरस के साथ पकड़ा।गिरफ्तार अभियुक्त मुजफ्फरनगर तथा हरियाणा के है रहने वाले हैं और पहाड़ों से सस्ते दामों में चरस लाकर     देहरादून में स्कूल- कॉलेज के छात्रों, फैक्ट्रियों में कार्यरत मजदूरों को ऊँचे दामों में बेचने की योजना थी। पकड़ा में आये दो तस्करों में अर्जुन राठी पुत्र ओमेन्द्र निवासी ग्राम- छछरौली थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर (उ0प्र0) उम्र 23 वर्ष, प्रदीप सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी पानीपत, हरियाणा के रहने वाले हैं।      कोतवाली विकासनगर थाने की पुलिस ने ग्राम कुंजाग्रांट से एक महिला साजदा उर्फ काकड़ी पत्नी स्व० इकलाख निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, कुल्हाल, थाना विकासनगर देहरादून, उम्र -50 वर्ष। को 245 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गया गिरफ्तार।थाना नेहरु कोलोनी कल रात पुलिस ने  चेकिंग अभियान...

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका सिंह का महिला आरक्षण अधिनियम को कहा मातृशक्ति के साथ यह छलावा है

Image
 देहरादून  – प्रधान मंत्री राजीव गांधी ने सन् 1989 में पंचायती राज संस्थानों में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण की शुरुआत की जब  कांग्रेस महिलाओं के लिए आरक्षण हेतु  बिल लाई तो बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी वाजपेई, यशवंत सिंह और राम जेठमलानी ने उसके विरोध में वोट किया। दिसंबर 1992 में तत्कालीन प्रधान मंत्री पी वी नरसिम्हा राव ने पंचायतों और नगर पालिकाओं में महिलाओं के एक तिहाई आरक्षण के लिए संविधान संशोधन विधेयक को फिर से पेश किया।  दोनों विधेयक पारित हुए और कानून बन गए। कई राज्यों में, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के कोटे के भीतर महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित की गईं। राजीव गांधी की दूरदृष्टि से भारत में 15 लाख महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ है। इनमें लगभग 40 प्रतिशत निर्वाचित महिला प्रतिनिधि शामिल हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने महिला आरक्षण विधेयक पेश किया जो कि राज्यसभा से पारित हुआ था‌।विधेयक में लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33% सीटें आरक्षित करने का प्रावधान था। एससी और एसटी...

युवक की तलाश में एसडीआरएफ व जिला पुलिस

Image
चमोली –  पीड़िता गोदम्बरी देवी निवासी ग्राम पटोड़ी पो0आ0 गैरसैंण ने अपने बेटे करन पंवार पुत्र स्व0  सुरेन्द्र सिंह निवासी दिनांक 18 सितंबर को अपने ट्रक UK 11CA 1810 से गैरसैंण से घाट के लिए राशन आदि लेकर जाने व सिमली बैंड पर ट्रक खड़ा कर कहीं चले जाने के संबंध में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर कोतवाली कर्णप्रयाग में गुमशुदगी  41/23 मानव गुमशुदगी दर्ज की गयी। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने मामले का संज्ञान लेते हुए गुमशुदा की बरामदगी को सभी टीमों को निर्देशित किया गया। गुमशुदा व्यक्ति की तलाश के लिए जनपद पुलिस,एसओजी एवं एस.डी.आर.एफ. की टीमों ने संयुक्त रुप से संभावित क्षेत्रों में गुमशुदा की तलाश कर सर्च अभियान चलाया गया।पुलिस टीमों नें संयुक्त रुप से विषम परिस्थितियों में नदी किनारे गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया। गुमशुदा युवक की तलाश में सर्चिंग अभियान लगातार जारी है।

उपवास और सीएम आवास कूच के बाद हरीश रावत ने मुख्यमंत्री को सौप ज्ञापन रखीं यह मांगे

Image
 देहरादून – पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार को हाथीबड़कला पर 1 घंटे का उपवास प्राप्त करने के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल प्रदेश महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला,हरिद्वार  विधायक फुरकान अहमद और ममता राकेश और किसानों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हरीश रावत ने गन्ने को कंधे पर रख मुख्यमंत्री आवास कूच किया। आवास घेराव के बाद शाम के समय एक प्रतिनिधि मंडल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमे माँग की गई है कि आपदा पीड़ित किसानों को 1100 रुपये प्रति बीघा मुवाअजा किसानों व किसानी का अपमान हैं। इस मुआवजे की राशि को किसानों की क्षतिपूर्ति की तुलना में बढ़ाया जाय। हम 10 हजार रुपये प्रति बीघा की मांग करते है।गन्ना किसानों की अर्थव्यवस्था का अधार स्तंम्भ है दुनियां में चीनी के दाम निरंतर बढ़ रहे है और एक्जोल की मांग बढ़ रही है।गन्ना  किसानों को प्रोत्साहित करने के लिये इस वर्ष गन्ने का खरीद मूल्य 425 रुपये प्रति कुन्टल से ऊपर होना चाहिए तथा खरीद मूल्य शीघ्र घोषित किया जाय।फसल चक्र अर्थात 6 माह का ...

बुजुर्ग महिला से की गई लूट का हुआ खुलासा ज्वैलर्स सहित झपटमर को पकड़ा

Image
देहरादून – 21 सितंबर सितम्वर की सुबह मार्निंग वाक पर जाते समय वृद्ध महिला को बातों में उलझाकर उसके कानो के कुण्डल खींचकर भागे अभियुक्त को काफी सीसीटीवी कैमरों को देखने के बाद अभियुक्त चढा पुलिस के हत्थे। अभियुक्त ने स्थानीय ज्वैलर्स को बेच दिये थे।  वृद्ध महिला से लूटे हुए कुण्डल, बिना वैध कागजातों एवं पूर्ण जानकारी के चोरी का सामान खरीदने पर स्थानीय ज्वैलर्स को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार। अभियुक्त अमन निवासी आदर्श कॉलोनी रिंग रोड उम्र 23 वर्ष थाना रायपुर, अजय कुमार  निवासी गुर्जरों वाली चौक रायपुर उम्र 20 वर्ष मूल पता ग्राम ताजपुर थाना ताजपुर जिला समस्तीपुर बिहार।

कोटि कॉलोनी के पास कार खाई में गिरी पांच घायल

Image
 टिहरी- कोटि कॉलोनी के स्थानीय लोगों ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि खाण्डखाल के पास एक कार अनियंत्रित होने से लगभग 30 मीटर खाई में गिर गया है।सूचना पर एस डी आर एफ टीम मुख्य आरक्षी राकेश सिंह के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ खाई में गिरे वाहन तक पहुँच बनायी व कार सवार सभी 05 लोगो को खाई से बाहर निकाला। सौभाग्य से सभी लोग मामूली रूप से घायल थे जिन्हें टीम द्वारा रोप की सहायता से वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाया गया।कार सवारओं में स्वरुप सिंह चौहान उम्र 53 वर्ष पुत्र जागनाथ सिंह चौहान, निवासी  41 A 334/02 चंडीगढ़,हमेल सिंह उम्र 32 वर्ष पुत्र शेर सिंह, निवासी नांगल डैम जिला रोपड़ पंजाब, मालती देवी उम्र 40 वर्ष, राजवीर सिंह उम्र 18 वर्ष,साहिल उम्र 16 वर्ष शामिल हैं।  

पाबौ के पास ऑल्टो कार नदी में गिरी एक की मौत चार लापता

Image
 पौड़ी -  21 सितंबर को थाना सतपुली ने एस डी आर एफ  को सूचित किया गया कि पाबौ के पास एक वाहन अनियंत्रित होने से लगभग 200 मीटर गहरी खाई में से होते हुए नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस सूचना पर एस डी आर एफ  रेस्क्यू टीमें पोस्ट सतपुली व श्रीनगर से आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त वाहन एक ऑल्टो कार था जिसमे 05 लोग सवार थे व मासो से पाबौ जाते हुए रास्ते मे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एस डी आर एफ ने घटनास्थल पर पहुँचकर जिला पुलिस के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए रोप की सहायता से खाई में उतरकर सर्च अभियान चलाया गया। सर्चिंग के दौरान एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने रात में ही उस वाहन में सवार एक व्यक्ति देवेन्द्र गुंसाई पुत्र दरबान सिंह, उम्र 24 वर्ष ग्राम चाहर तल्ला पट्टी खतस्यूँ जिला पौड़ी का शव बरामद कर लिया गया जिसे स्ट्रैचर की सहायता से वैकल्पिक मार्ग से होते हुऐ मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। रात अधिक होने व अत्यधिक दुर्गम परिस्थितियों के कारण रात में रेस्क्यू ऑपरेशन को विराम ...

किताबें फ्री ,जितनी बाॅक्स में आए उतनी ले जाए

Image
  देहरादून  दून   शहर   के   पुस्तक   प्रेमियों   के   लिए   बुक   फेयर   आयोजित   किया   जा   रहा   है।   इस   बुक   फेयर   में   हजारों   लेखको   की   हजारो   विषयो   पर  2  लाख   से   ज्यादा   किताबों   को   विशाल   संग्रह   प्रदर्शित   किया   गया   है। इस   अनूठे   पुस्तक   मेले   में   किताबें   फ्री   है   लोगों   को   बाॅक्स   खरीदना   होगा   ।   बाॅक्स   में   जितनी   किताबें   आए   साथ   ले   जा   सकते   है।   किताबों   से   दुर   हो   रहे   युवाओं   को   जोडने   के   लिए   यह   नया   कांसेप्ट   लाया   गया   है। उपरोक्त   जानकारी     संस्था   बुक   टेल   के   नवीन ...