पुलिस की गिरफ्त में नशा तस्कर चरस, गांजे के साथ
देहरादून – दून पुलिस का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार करते हुए चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया । वही एक किलो 360 ग्राम चरस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।थाना प्रेमनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान सुद्धोवाला चौक के पास दो अभियुक्तों को 01 किलो 360 ग्राम अवैध चरस के साथ पकड़ा।गिरफ्तार अभियुक्त मुजफ्फरनगर तथा हरियाणा के है रहने वाले हैं और पहाड़ों से सस्ते दामों में चरस लाकर
कोतवाली विकासनगर थाने की पुलिस ने ग्राम कुंजाग्रांट से एक महिला साजदा उर्फ काकड़ी पत्नी स्व० इकलाख निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, कुल्हाल, थाना विकासनगर देहरादून, उम्र -50 वर्ष। को 245 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गया गिरफ्तार।थाना नेहरु कोलोनी कल रात पुलिस ने चेकिंग अभियान में रिस्पना पुल सपेरा बस्ती से एक अभियुक्तासीता पत्नी स्वर्गीय बहादुर निवासी सपेरा बस्ती, रिस्पना पुल को 720 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया।
Comments
Post a Comment