नाबिलग से दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
देहरादून – कोतवाली डोईवाला में 11 अगस्त को ग्राम कुडकावाला निवासी महिला ने शिकायती प्रा0पत्र दिया कि 10 अगस्त को अभियुक्त गौरव ने वादिनी की नाबालिग पुत्री 16 वर्षीय के साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाना तथा अभियुक्त से सम्पर्क करने पर अभियुक्त ने पीड़िता से गाली-गलौच की।
प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 -248/2023 धारा - 376/504 भादवि व 3/4 पोक्सो अधिनियम बनाम गौरव पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक डोईवाला ने एक पुलिस टीम गठित की। मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्त की तलाश व गिरफ्तारी को गठित पुलिस टीम ने सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो को देखा अभियुक्त की गिरफ्तारी को पुलिस टीम ने 12 अगस्त में अभियुक्त गौरव 19 वर्षीय पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम इंब्राहिमपुर रुड़की जनपद- हरिद्वार को भानियावाला फ्लाईओवर से गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया गया।
Comments
Post a Comment