जिस विभाग का कोई वारिस नहीं वह कहलाता है लावारिस
देहरादून – जल ही जीवन है पर कहां सड़कों पर बहता जल करो शिकायत तो नहीं मिलता कोई समाधान यही हाल हैं उत्तराखंड पेयजल निगम या जल संस्थान का, अभी दून में अमृत गंगा पेयजल योजना के अंतर्गत नई पाइपलाइन बिछाई गई है जो की विवेकानंद ग्राम फेस 1 लाइन नंबर 4 में भी एक कनेक्शन से पानी लीक हो रहा है,
जिसकी शिकायत 6 दिन पूर्व 6 नंबर पुलिया पेयजल ऑफिसर में अनूप सेमवाल को व्हाट्सएप के माध्यम से बताई गई उन्होंने इसमें उनका व्हाट्सएप्प मैसेज है फोटोग्राफ्स भी हैं,
लेकिन पिछले 6 दिनों में तीन बार प्लंबर आया एक बार जेसीबी आई और उसने खुदा मगर समस्या थी पानी के प्रेशर कम आने की लेकिन उसने पानी लीक कर दिया।
इसकी शिकायत की गई 2 दिन बाद प्लंबर आया उसने एक सॉकेट लगाया, लेकिन पानी लीक होता रहा। फिर तीसरी बार कल सुपरवाइजर के साथ आया देखा मगर उनकी समझ में नहीं आया कि यह पानी कहां से लीक हो रहा है।
जिनका यह कनेक्शन है उन्हें कहा कि आपके घर की लाईन में प्रॉब्लम है जो पानी रिटर्न मार रहा है। अब क्योंकि अमृत गंगा योजना है
तो 5 साल के लिए किसी कंपनी के पास इसकी मेंटेनेंस का ठेका है, लेकिन कर्मचारी इतने सुस्त हैं की तीन बार एक ही कनेक्शन को देखा लेकिन ठीक नहीं कर पाए और पानी प्रेशर से नाली में बह रहा है।
Comments
Post a Comment