साढे छ: लाख रुपये की स्मैक लेकर आ रहे तस्कर को पुलिस ने पकड़ा
देहरादून – कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने मोटर साईकिल से आ रहे 33 वर्षीय दिलशाद पुत्र स्व0 इरशाद निवासी मौहल्ला रहमत नगर निकट HP गैस एजेन्सी भगवानपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को चन्द्रमणी चौक से 200 मीटर अन्दर भुत्तोवाला चौक की ओर पुलिया के पास थाना पटेलनगर से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 65 ग्राम स्मैक बरामद हुई व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल संख्या -UK08AC-2021 (Super Spelender Black Colour ) को सीज कर कब्जे पुलिस लिया गया । अभियुक्त एक शातिर किस्म के अपराधी है और मादक पदार्थो की तस्करी / बिक्री करने के प्रयोजन से उक्त बरामद स्मैक को लाया जा रहा था। पूछताछ में अभियुक्त दिलशाद ने बताया गया कि यह स्मैक मै भगवानपुर हरिद्वार से लेकर आ रहा था जिसको मै देहरादून के अलग-अलग स्थानो मौहल्लो व सरकारी संस्थान स्कूल, कॉलेज आदि मे बेचने जा रहा था जिसे पुलिस टीम ने पकड लिया गया । अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली पटेलनगर में मु0अ0सं0-405/2023 धारा 8/21 NDPS ACT व मु0अ0सं0-406/2023 धारा 8/21/60 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
Comments
Post a Comment