मस्तराम घाट पर दो दिन पहले डूबी नीलम बेन का मिला शव
ऋषिकेश- लक्ष्मणझूला के पास मस्तराम घाट पर एक अगस्त को गुजरात की महिला नीलम बेन नहाते समय नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर गंगा में बह गई थी
जिसकी तलाश में पोस्ट ढालवाला से SI सचिन रावत एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल के आसपास सभी सम्भावित स्थानों पर गहन सर्च करते हुए आज 03 अगस्त को टीम की गहन सर्चिंग के दौरान पशुलोक बैराज से नीलम बेन का शव बरामद कर लिया गया जिसे आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
Comments
Post a Comment