बड़ेथी में एक कार खाई में गिरी दो की मौत एक घायल
उत्तरकाशी – जनपद उत्तरकाशी में स्थानीय लोगों ने एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि बड़ेथी में एक कार लगभग 800 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है, जिसमें रेस्क्यू के लिए टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर पोस्ट चिन्यालीसौड़ से एस डी आर एफ टीम मुख्य आरक्षी मनोज चौहान आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया कि वाहन खाई में लगभग 800 मीटर नीचे गिरकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है।एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ रोप के माध्यम से खाई उतरकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुँच बनाकर रेस्क्यू अभियान आरम्भ किया। वाहन (HR26BE6018) में 03 लोग सवार थे जिसमें 01 महिला व 02 पुरुष सवार थे, जोकि चिन्यालीसौड़ की तरफ से अपने गांव इंद्रा टिपरी जा रहे थे कि अचानक कार अनियंत्रित होने से गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त महिला के साथ दोनों उनके बेटे थे जो भारतीय सेना में सेवारत है। घटना में एक पुरुष भूपेन्द्र सिंह पुत्र रुकम सिंह, उम्र 25 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़ घायल अवस्था में था। मृतक पवना देवी पत्नी रुकम सिंह, उम्र लगभग 48 वर्ष, निवासी- ग्राम इंद्रा गांव, चिन्यालीसौड़,विकास सिंह पुत्र रुकम सिंह, उम्र 22 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़। की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी।एस डी आर एफ टीम ने अत्यधिक विषम परिस्थितियों में कड़ी मशक्कत करते हुए। घायल व्यक्ति को वैकल्पिक मार्ग से होते हुए खाई से बाहर निकालकर उचित उपचार अस्पताल भिजवाया गया व दूसरे पुरुष के शव को भी स्ट्रैचर द्वारा मुख्य मार्ग तक पहुँचाया गया जबकि अन्य सवार महिला का शव जो वाहन में ही बुरी तरह फंसा हुआ था को कटिंग उपकरणों की सहायता से वाहन काटकर बाहर निकाला व मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
Comments
Post a Comment