सात लाख रुपए की आठ स्कूटी व मोटर साईकिल सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार
देहरादून –सुशील सिंह रावत निवासी नत्थनपुर देहरादून ने कोतवाली नगर में एक लिखित तहरीर दी कि उसकी मोटरसाइकिल पल्सर पीएनबी बैंक एस्लेहाल पार्किंग से किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ली जिस पर कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 251/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना अ0उ0नि0 संजय मेहरोत्रा के सुपुर्द की गयी।
वादी सादिक हुसैन निवासी सिंगल मंडी लक्खीबाग ने चौकी लक्खीबाग में एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि 29/30 जून 23 को किसी अज्ञात चोर ने उनकी स्कूटी उनके घर के पास से चोरी कर ली है, जिस पर कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 259/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 मोहन नेगी के सुपुर्द की गयी। 04 जुलाई 23 को नीलम अवस्थी निवासी आवसीय परिसर दून अस्पताल देहरादून ने थाना पर लिखित प्रार्थना पत्र दी की किसी अज्ञात चोरों ने उसकी स्कूटी दून अस्पताल की पार्किंग से चोरी कर ली है जिस पर कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 260/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 आशीष रावत के सुपुर्द की गयी । केस नम्बर चार सन्नी सिंह निवासी खुडबुडा ने थाना कोतवाली पर एक प्रा0 पत्र दी की 04 जुलाई को उनकी स्कूटी एक्टिवा को किसी अज्ञात चोर ने राजीव गांधी काम्प्लेक्स की पार्किंग से चोरी कर लिया है, जिस पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 262/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया। विवेचना अ0उ0नि0 सोहनवीर सिह के सुपुर्द की गयी।थाना क्षेत्र में लगातार हुई वाहन चोरी की घटनाओं पर अभियुक्तो की गिरफ्तारी को थाना स्तर पर अलग-अलग टीमें गठित की गयी।घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे लगभग 50 सीसीटीवी कैमरों को। देखा गया।और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।सीसीटीवी फुटेजों को देखकर पुलिस टीम को घटना में शामिल संदिग्धों के फुटेज प्राप्त हुये, जिनके हुलिये का फोटोग्राफ निकालकर पूर्व में थाना स्तर पर नशा करने वालों के तैयार किये गयें प्रोफाइल व पूर्व में चोरी आदि में गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के डोजियर से मिलान किया गया तो पूर्व में थाना कोतवाली नगर से आर्म्स एक्ट में जेल जा चुकें अभियुक्त नौसाद एवं नशा करने वालो के पूर्व में तैयार डोजियर से नसीम नाम के एक व्यक्ति के फोटोग्राफ्स से मिलान होना पाया गया । घटनास्थलों से प्राप्त सभी सीसीटीवी फुटैज की सहायता से पुलिस टीम द्वारा एक मैप तैयार किया गया, जिससे अभियुक्त के घटनास्थल पर आने व घटना करने के पश्चात जाने के महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिसके परिणाम स्वरूप 0 4 जुलाई को पुलिस टीम द्वारा घटनाओं में शामिल अभियुक्तों नसीम 31 वर्षीय। पुत्र शराफत दूसरा नौशाद 28 वर्षीय पुत्र इरसाद अली, तीसरा राजेन्द्र 38 वर्षीय पुत्र शिव कुमार को चोरी की स्कूटी सं0 UK04T9005 के साथ मोरिसन मेमोरियल चर्च बकरालवाला के पास गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा देहरादून में अलग-अलग स्थानों से कुल 08 दो पहिया वाहनो (05 स्कूटी व 03मोटर साईकिल) को चोरी करना बताया गया, अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा 07 अन्य चोरी के दो पहिया वाहनो को मोरिसन मेमोरियल चर्च बकरालवाला के पास खाली प्लाट में बने खंडहर से बरामद किया गया ।अभियुक्तों से बरामद दो पहिया वाहनों में से चार वाहनों के सम्बन्ध में कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत हैं शेष अन्य वाहनो के सम्बन्ध में जनपद के अन्य थानों से जानकारी की जा रही हैं।
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया कि वह नशा करने के आदि है तथा नशे की पूर्ति के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं, उनके द्वारा ऐसी पार्किंग स्थलो से गाडियां चिन्हित की जाती है जहां पर गार्ड टू व्हीलर को चैक नही करते। उनके द्वारा देहरादून में अलग अलग पार्किंग स्थलों से कुल 08 स्कूटी/मोटर साईकिलें चुरायी गयी हैं, जिन्हे उनके द्वारा चर्च के पास खाली ग्राउंड में बने खंडहर के अन्दर झाडियों में छिपा के रखा था, जिन्हे बेचने के लिये ग्राहको की तलाश कर रहे थे, वे लोग अपने घूमने और चोरी की रैकी करने के लिये नम्बर प्लेट छुपा के वाहनों को प्रयोग करते हैं। पकड़ी गई स्कूटी में UK 07AP 0113 एक्टिवा ग्रे कलर इ0न0 JC44E1832739 चेसिस न0 ME 4JC448AC8721909,दो UK07BN2775 पल्सर 150 ब्लैक कलर इ0न0- DHZCFG46298 चेसिस न0 MD2A 11CZ 6 FCG7117,तीन-UK 07 AB5709 प्लेजर स्कूटी ब्लेक कलर इ0न0- JF16EA9GM00463 चेसिस न0- MB LJF 16 EC9GM00652, चार- UK07 BM 0608 एक्टिवा ग्रे कलर इ0न0-JF50E 7226 0290 चेसिस न0 ME4JF504HF7260243, पांच- UK07BB9311 एक्टिवा व्हाइट कलर इ0न0- JC58ET3167975 चेसिस न0- ME4JC 586LDT138056, छः- UK07AV6260 डिस्कवर ब्लू कलर इ0न0 JEZPDL07931 चेसिस न0 MD2A37CZ2DPL89732,सात-UK07BK 8695 स्पेलेन्डर इ0न0 HA10ERFHF39122 चेसिस न0- MBLHA10BFFHF28998, आठ- एक्टिवा UK04T9005 WHITE COLOUR इ0न0 JF50E82198627 चेसिस न0 ME4JF 504GF 8199093 से बरामद की।
Comments
Post a Comment