जाने किधर फंसे बारह श्रमिक के साथ परिवार के लोग यमुना नदी में

 देहरादून- पुलिस चौकी डाकपत्थर ने  एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि डाकपत्थर में यमुना पुल नम्बर 01 के नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के बीच बने टापू पर कुछ लोग फंसे हुए है जिनका निकाला जाना अति आवश्यक है।सूचना प्राप्त होते ही अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर  रेस्क्यू टीम व फ्लड रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।


घटनास्थल पर फंसे हुए लोग नदी में दैनिक श्रमिक का कार्य करते थे जो हाल में वैकल्पिक रूप से नदी किनारे निवास कर रहे थे। रात में नदी का जलस्तर अत्यधिक बढ़ जाने के कारण नदी में बने टापू में फंस गए। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए राफ्ट के माध्यम से घटनास्थल पर पहुँचकर फंसे हुए 12 लोगों को सकुशल निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।


ताराचंद पुत्र हरगोविंद 22 वर्षीय,साधना पत्नी ताराचंद उम्र 20 वर्षीय,राकेश पुत्र मधुरी 32 वर्षीय, देवेंद्र पुत्र कर्म सिंह 28 वर्षीय,पायल पुत्री राकेश 5 वर्षीय, पूजा पुत्री राकेश उम्र 3 वर्षीय,शिवानी पुत्री राकेश 2 वर्ष 6 माह, विकास पुत्र शीशपाल  38 वर्षीय,चंचल पुत्री राकेश उम्र 8माह,साजना पत्नी ताराचंद उम्र 20 वर्षीय, मुकेश पुत्र अमरचंद 50 वर्षीय, भोला पुत्र रामलाल उम्र 40 वर्षीय को रेस्क्यू किया गया। 



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार