मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर बाबा नीम करौरी का चित्र भेंट किया

  नई दिल्ली – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें बाबा नीम करौरी का चित्र भेंट कर प्रदेश की स्थिति पर चर्चा की और  उन्होने उत्तराखण्ड में होने वाले ‘वैश्विक निवेशक सम्मेलन-2023’ में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री को किया आमंत्रित।


मुख्यमंत्री धामी ने किच्छा खटीमा रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट के लिये केन्द्र से 1546 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करने के लिए दिशा निर्दे का अनुरोध किया वहीं अमृतसर-कोलकाता इण्डस्ट्रीयल कॉरिडोर के अन्तर्गत केन्द्र सरकार के अंश लगभग रू0 410 करोड़ को जल्द अवमुक्त किये जाने का अनुरोध किया।

साथ ही जोशीमठ भू-धसांव से प्रभावितों के लिये धनराशि अवमुक्त करने जमरानी बांध परियोजना को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने देहरादून के रेलवे स्टेशन को हरावाला शिफ्ट किए जाने का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अनुरोध किया। 

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया