नैनीताल के रति घाट में टाटा स्टोर्म कार और महिंद्रा यूटिलिटी की टक्कर में तीन घायल
नैनीताल – पुलिस चौकी खैरना ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि रति घाट क्षेत्र में रामगढ़ मंदिर के पास एक कार व एक महिंद्रा यूटिलिटी आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गये है। इस सूचना पर पोस्ट खैरना से सब इंस्पेक्टर राजेश जोशी रेस्क्यू टीम लेकर तत्काल मौके के लिए रवाना हुए।
एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया कि एक महिंद्रा यूटिलिटी वाहन (UK02 TA 1831) जो 09 यात्रियों को लेकर कपकोट से हल्द्वानी जा रही थी जिसे एक टाटा स्टोर्म द्वारा टक्कर मार दी गई। एस डी आर एफ टीम द्वारा टाटा स्टोर्म सवार घायल व्यक्ति नरेंद्र सिंह s/o धर्मवीर सिंह जो मेरठ से अल्मोड़ा जा रहे थे को खैरना हॉस्पिटल भेजा गया एवं यूटिलिटी में सवार घायल रवीना आर्य उम्र 20 वर्ष व बसंती देवी उम्र 22 वर्ष जो कि कपकोट निवासी को भी हॉस्पिटल भेजा गया।
Comments
Post a Comment