उत्तराखंड रोडवेज की बस गिरी खाई में 19 लोग घायल

 मसूरी – आपदा कंट्रोल रूम ने एस डी आर एफ  को सूचना दी गयी कि मसूरी मार्ग पर आइटीबीपी गेट के पास एक रोडवेज बस अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से पलटकर लगभग 70 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।इस घटना की जानकारी मिलते ही पोस्ट सहस्त्रधारा व वाहिनी मुख्यालय से एस डी आर एफ रेस्क्यू टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। 


 मसूरी ने अवगत कराया गया कि उक्त रोडवेज बस में 42 लोग सवार थे, जोकि मसूरी से देहरादून की ओर आ रहे थे कि अचानक ब्रेक फेल होने पर अनियंत्रित होने से बस पलट कर नीचे खाई में गिर गयी।बस में सवार लोगों में से 19 लोग घायल हुए है जिन्हेंआइटीबीपी और स्थानीय पुलिस व एस डी आर एफ टीम द्वारा बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया,

अन्य लोग सकुशल व सुरक्षित है।तत्पश्चात एस डी आर एफ टीम द्वारा घटनास्थल पर बस के आसपास किसी अन्य घायल के होने के दृष्टिगत गहन सर्च करते हुए प्राप्त आवश्यक समान को जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार