डंपर और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक मौत एक घायल
देहरादून – थाना रानीपोखरी में करीब चार बजे 112 एमडीटी के माध्यम से सूचना मिली की थानों चौक से पहले एक डंपर व एक मोटरसाइकिल की टक्कर होने पर सड़क दुर्घटना हो गई है इस सूचना पर थाना रानीपोखरी से फोर्स के साथ थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे तो पाया की डंपर संख्या UK07 CB 4069 तथा एक मोटरसाइकिल अवेंजर UK07 FE-3086 की आपस में टक्कर हो जाने के कारण दो व्यक्ति जो बाइक पर सवार थे घायल हो गए हैं।
जिनको प्रथम उपचार को108 एंबुलेंस की मदद से हिमालयन चिकित्सालय जौलीग्रांट भिजवाया गया जहां पर घायल शुभम डोभाल पुत्र मदनलाल डोभाल निवासी अथूरवाला डोईवाला उम्र 23 वर्ष को चिकित्सकों द्वारा मृतक घोषित किया गया तथा घायल व्यक्ति विजेन्द्र सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी अथूरवाला डोईवाला उम्र 31 वर्ष को उपचार हेतु भर्ती किया गया घटना के संबंध में घायल तथा मृतक व्यक्तियों के परिजनों को सूचित किया गया है पंचायत नामा की कार्रवाई की जा रही है प्रथम दृष्टा घटना के संबंध में आसपास पर मौजूद व्यक्तियों से जानकारी प्राप्त हुई की दोनों व्यक्ति जौलीग्रांट की ओर से अपनी बाइक से रानीपोखरी क्षेत्र घूमने जा रहे थे जोकि काफी मोटरसाइकिल तेज गति मे होने के कारण थाना चौक से पहले डंपर उपरोक्त के पिछले टायर से टकरा गए जिस कारण दोनों व्यक्ति घायल हो गए इस संबंध में जांच जारी है अभी तक परिजनों द्वारा तहरीर नहीं दी गई है तहरीर प्राप्त होने पर आवश्यक कार्रवाई कब से की जाएगी दोनों वाहनों को थाना पुलिस द्वारा कब्जे लेकर थाने पर सुरक्षित खड़ा किया गया।
Comments
Post a Comment