मसूरी में महिंद्रा मराजो गिरी खाई में सात घायल

 मसूरी– थाना कोतवाली मसूरी  को 112 कन्ट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि मसूरी देहरादून मोटर मार्ग पर हनुमान मन्दिर  के पास एक चौपहिया वाहन सड़क से नीचे खाई में गिर गया है।इस सूचना पर थाना मसूरी से प्रभारी निरीक्षक  दिग्पाल सिंह कोहली मय व0उ0नि0 गुमान सिंह नेगी पुलिस बल और आपदा उपकरण के रेस्क्यू साथ मौके पर पहुंचे मौके पर एक महेन्द्रा मराजो यूके 07 टीबी 6787 लगभग 150-200 मीटर नीचे खाई में गिरी।


मौके पर रेस्क्यू को पहुंचे घटना स्थल पर काफी गहरी खाई होने के कारण घायलों को पुलिस बल , फायर सर्विस ,आईटीबीपी /एसडीआरएफ सीपीयू मोबाईल द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से खाई में उतरकर स्ट्रेचर व आपदा उपकरणों से बांध कर काई में गिरे वाहन में फंसे घायलों  कुल 07 लोगों जिनमें से चार पुरुष , दो महिलायें व एक 02 वर्षीय छोटा बच्चा शामिल थे व गम्भीर रूप से घायल थे।

को बामुश्किल रेस्क्यू कर खाई से निकाल कर सड़क तक पहुंचाकर 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से सिविल अस्पताल मसूरी उपचार हेतु भिजवाया गया।    घायलों में वाहन चालक कमाल खान,नरेश जैन पुत्र स्व0 प्रेम चन्द जैन नि0 कस्बा कायमगंज जिला फरोखाबाद उ0प्र0 उम्र -57 वर्ष,अनुभव जैन पुत्र नरेश जैन नि0 उम्र 28 वर्ष, सुधा जैन पत्नी नरेश जैन नि0 उम्र 54 वर्ष, ज्ञायन जैन पुत्र नरेश जैन नि0 उम्र 32 वर्ष, मेघा जैन पत्नी ज्ञायन जैन नि0 उम्र 28 वर्ष, देवांग पुत्र ज्ञायन जैन नि0 उम्र 02 वर्ष,
 को प्राथमिक उपचार हेतु दून अस्पताल देहरादून भिजवाया गया । पुलिस रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर उक्त घायलों का सफल  रेस्क्यू किया गया । 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार