महिला ने शराब तस्करी के लिए अजमाया नया तरीका
देहरादून – थानाध्यक्ष रानीपोखरी ने थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों /शराब की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने के लिए थाना स्तर पर टीम गठित कर मादक पदार्थों/शराब की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने को थाना क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
वाहन चेकिंग के दौरान थाना रानीपोखरी गेट के पास देहरादून से ऋषिकेश की तरफ शाल ओढ़कर आ रही पैदल-पैदल एक महिला जिसे महिला कांस्टेबल द्वारा रुकने के लिए कहा गया तो एकदम पीछे मुड़कर जाने लगी शक होने पर महिला को रोककर थाने ले जाकर महिला की जामा तलाशी ली गई तो उक्त महिला द्वारा अपने बदन पर एक थैला नुमा ब्लाउज के अंदर अवैध देसी शराब के क्वार्टर रखे थे जिन को निकलवा कर गिनती की गई तो कुल 50 पव्वे अवैध देसी शराब बरामद हुए जिस पर उक्त महिला कृष्णा पत्नी स्वर्गीय राजे निवासी नई जाटव बस्ती मॉडर्न स्कूल के पास थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 48 वर्ष को अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
Comments
Post a Comment