Posts

Showing posts from February, 2023

चमोली में शादी समारोह से लौट रही बोलेरो खाई में गिरी दो की मौत दस घायल

Image
 चमोली – फरवरी के अखिरी दिन की देर रात थाना जोशीमठ ने एस डी आर एफ  टीम को सूचना दी गयी कि जोशीमठ के सामने चाइ थाई गांव के पास एक वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस सूचना पर  सब इंस्पेक्टर जगमोहन सिंह के नेतृत्व में  रेस्क्यू टीम अपने रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।वाहन महिंद्रा बोलेरो (UK11TA 1789) जिसमे 12 लोग सवार थे, जोकि किलमाड़ा से शादी समारोह में सम्मिलित होने के उपरांत थैंक गांव वापस जा रहे थे कि अचानक वाहन अनियंत्रित होने से यह दुर्घटना घटित हो गयी।  एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा मोके पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रात के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों में बचाव अभियान आरम्भ किया। टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन में से 10 घायलों में रमा देवी उम्र -40 वर्ष पत्नी सुरेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह उम्र -29 वर्ष पुत्र जवाहर सिंह,खरडी देवी उम्र -52 वर्ष पत्नी गौर सिंह,जितेन्द्र राणा उम्र -31वर्ष पुत्र महेंद्र सिंह,रुक्मणि देवी उम्र -33 वर्ष पत्नी मुकेश सिंह,मोनिका देवी उम्र -28 वर्ष पत्नी विक...

टिहरी से लापता हुई लड़की का शव टिहरी झील में मिला

Image
 टिहरी – पुलिस चौकी कोटि कॉलोनी ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया कि एक लड़की कल पीपलडाली क्षेत्र में झील किनारे से लापता हुई है, जिसके झील में डूबने की आशंका पर सर्चिंग के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम मुख्य आरक्षी पंकज खरोला डीप डाइविंग इक्विपमेंट के घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई।  लापता लड़की की चप्पल झील किनारे मिलने से लड़की की झील में डूबने की संभावना और मजबूत हो गयी। एस डी आर एफ टीम द्वारा मोके पर पहुँचकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया।एस डी आर एफ के डीप डाइवर द्वारा कई स्थानों पर डीप डाइविंग करते हुए लगभग 30 फ़ीट की गहराई में युवती मानसी उम्र15 का शव खोज निकाला व किनारे लाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

कॉंग्रेस को नहीं ज्ञान राष्ट्र ध्वज और तीन रंगों से बनी रंगोली का -भट्ट

Image
 देहरादून – भाजपा ने कॉंग्रेस के द्धारा लगाए जा रहे राष्ट्र ध्वज अपमान के आरोप को झूठा और कोंग्रेसियों की अज्ञानता का प्रमाण बताया है । प्रदेश प्रवक्ता मधु भट्ट ने पलटवार करते हुए कहा, जिनके नेता राष्ट्रीय भावनाओं और सेना के शौर्य का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हों उनसे राष्ट्र ध्वज और तीन रंगों से बनी रंगोली में फर्क करने की उम्मीद बेमानी है।राजनैतिक उद्देश्यों के लिए ऐसा कर कांग्रेस स्वयं राष्ट्र ध्वज का अपमान कर रही है। पार्टी प्रदेश कार्यालय में मधु भट्ट ने कहाकि जिस रंगोली को कॉंग्रेस राष्ट्र ध्वज बताकर अपमान का दावा कर रही है वह तीन रंगों से बनी रंगोली थी, कोई तिरंगा झण्डा नहीं था।ठीक उसी तरह जिस तरह महत्वपूर्ण अवसरों पर इन्ही तीन रंगों का प्रयोग टैटू के रूप में देशवासियों के चेहरे पर, दीवारों पर विभिन्न प्रचार संदेशों के साथ, विभिन्न आयोजनों के साजो सज्जा में टेंट पर्दे आदि अलग अलग तरीकों से देखा जाता है । और तो और स्वयं काँग्रेस के झंडे में भी तिरंगे के रंग हैं और वह झंडे अक्सर कहां-कहां और किस खराब हालत में गिरे हुए मिलते हैं सभी बखूबी जानते हैं । लिहाजा ऐसे में सिर्...

रैपर बनने की चाह ने पहुंचाया जेल

Image
चमोली – संजय सिंह निवासी गोपेश्वर ने थाना गोपेश्वर में आकर तहरीर दी कि उनकी मन्दिर मार्ग स्थित मोबाइल एवं फोटोग्राफी की दुकान में 19 फरवरी की रात को किसी अज्ञात द्वारा ताला तोडकर दुकान से 5 मोबाइल फोन एवं एक DSLR कैमरा व एक लेंस लगभग तीन लाख पचास हजार रुपए की चोरी कर गए। तहरीर के आधार पर थाना गोपेश्वर में मु0अ0सं0 10/2023 धारा 380, 457 भादवि दर्ज किया गया।  एसओजी व थाना गोपेश्वर की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने जांच  करते हुए  अभियुक्त को कर्णप्रयाग- गौचर के बीच काफल ढाबा के पास से गिरफ्तार करते हुए चोरी की गयी शत प्रतिशत संपत्ति बरामद की गयी। अभियुक्त से पूछताछ पर बताया गया कि वह रैपर MC STAN को आदर्श मानकर रैपर बनना चाहता था जिसके लिए वह म्यूजिक सामग्री खरीद कर अपना रैप लॉच करना चाहता था। पैसों के अभाव के कारण उसके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। 01 DSLR कैमरा व लैन्स, 05 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामदगी की गई है।

इको कार खाई में गिरी चालक की मौत

Image
 पौड़ी गढ़वाल- थाना सतपुली ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि कलजीखाल मार्ग पर भेंटों से लगभग 3 किमी आगे मवाधार के पास एक इको कार (UK12- TA 1264)अनियंत्रित होने से लगभग 300 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।   इस सूचना पर पोस्ट सतपुली से हेड कांस्टेबल  जितेंद्र सिंह  रेस्क्यू टीम व रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल मोके के लिए रवाना हुई। टीम ने मोके पर पहुँचकर रेस्क्यू कार्य आरम्भ किया। उक्त वाहन में एक ही व्यक्ति सवार था जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। रेस्क्यू टीम द्वारा गहरी खाई में उतरकर  युवक पंकज कुमार पुत्र नागेंद्र कुमार, 28 वर्ष, निवासी- ग्राम- भंगडू, पो0 रोडखाल, कलजीखाल, पौड़ी के शव को निकाला व कड़ी मशक्कत करते हुए वैकल्पिक मार्ग से होते हुए शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर राजस्व पुलिस के सुपर्द किया गया। 

श्रीनगर में चौरास पुल में पूर्व में डूबे व्यक्ति का शव

Image
पौड़ी गढ़वाल –  एस डी आर एफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि श्रीनगर में चौरास पुल के नीचे नदी में एक शव दिखाई दे रहा है जिसे निकालने के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर पोस्ट श्रीनगर से हेड कांस्टेबल अजय बिष्ट टीम और राफ्ट व आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।   एस डी आर एफ टीम ने राफ्ट के माध्यम से नदी में शव तक पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर कड़ी मशक्कत करते हुए बाहर निकाला व मुख्य मार्ग तक पहुँचाया, तत्पश्चात अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।  व्यक्ति धनवीर पंवार पुत्र स्व0 दयाल सिंह, ग्राम- डूंगरिथो, श्रीकोट, श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल। द्वारा विगत 20 फरवरी को पूल से नदी में छलांग लगा दी गयी थी। जिसकी सूचना थाना कीर्तिनगर  को दी गयी थी जिसके उपरांत से ही उस व्यक्ति को एस डी आर एफ टीम द्वारा सर्च किया जा रहा था।   

दो साइकिल चोरों को तीन लाख रू की 19 साइकिलों के साथ पकड़ा

Image
देहरादून – कुलदीप सिंह ने थानें में प्रार्थना पत्र दिया गया कि किसी अज्ञात चोर ने उनके घर से उनकी साइकिल हीरो थार्न चोरी कर ली गयी है। जिस पर प्रभारी निरीक्षक बसन्त विहार ने धारा 380 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया।  प्रभारी निरीक्षक बसन्त विहार ने अपने नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटनास्थल एवं उसके आस-पास लगे 63 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय करते हुए पूर्व में चोरी की घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती के सम्बन्ध में जानकारी की गयी। सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों सौरभ तथा राजा को टी स्टेट खण्डहर के पास से चोरी की साइकिल सहित  25 फरवरी 23 को अन्तर्गत धारा: 380/411 भादवि व 41/102 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के निशानदेही पर उनके कब्जे से जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की गयी 18 अन्य साइकिलें भी बरामद की गयी।  सौरभ अरोडा उम्र 24 वर्ष निवासी 170 संज...

उत्तरकाशी के पास खाई में गिरी कार एक की मौत एक घायल

Image
 उत्तरकाशी – जिला नियंत्रण कक्ष ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया एक वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमे रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर पोस्ट चिन्यालीसोड़ से एस डी आर एफ टीम आरक्षी अमीचंद रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  एस डी आर एफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर जिला पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए 70 मीटर नीचे खेत में उतरकर वाहन तक पहुँच बनायी।वाहन संख्या UK12A7346 में दो लोग सवार थे, जिनमे से एक व्यक्ति की मोके पर ही मृत्यु हो गयी थी जबकि दूसरा नैतिक राम उम्र 13 वर्ष घायल अवस्था में था। एस डी आर एफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ घायल किशोर को कड़ी मशक्कत करते हुऐ स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से वेकल्पिक मार्गो से होते हुऐ मुख्य मार्ग तक पहुँचाया तत्पश्चात एम्बुलेंस की सहायता से अग्रिम उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया व मृतक खुशीराम उम्र 36 वर्ष के शव को निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

शांति भंग की संभावना को देखते हुए पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा

Image
 मसूरी –  कंट्रोल रूम ने पुलिस को सूचना दी की कोल्हूखेत में हैवन रेस्टोरेंट मैं कुछ लोग कब्जे को लेकर लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं । जिस पर तत्काल कोल्हूखेत चौकी से चौकी प्रभारी ने पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा गया तो कुछ लोग कब्जे को लेकर आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे, जिस पर पुलिस बल द्वारा दोनों पक्षों को काफी समझाया गया परंतु एक पक्ष मानने को तैयार नहीं था। पुलिस ने शांति भंग की प्रबल संभावना को देखते हुए मौके पर चार अभियुक्तों को अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी के तहत  वैभव बुटोला पुत्र दिनेश बुटोला निवासी रेस कोर्स देहरादून, हेमंत शर्मा पुत्र कैलाश कैलाश शर्मा निवासी दीपनगर देहरादून, करण कुमार करण कुमार पुत्र रामकुमार निवासी नई बस्ती रेस कोर्स देहरादून,रजत पवार पुत्र वीर सिंह निवासी  रेस कोर्स आराघर देहरादून को गिरफ्तार किया।

नेपाली युवकों जोशीमठ भू धंसाव में बंद घर के ताला तोड़कर करते थे चोरी

Image
 चमोली – जोशीमठ भू धंसाव आपदा के दृष्टिगत विभिन्न प्रभावित परिवारों को प्रशासन के द्वारा नगर पालिका जोशीमठ ,गुरुद्वारा जोशीमठ व विभिन्न होटालों में अस्थाई रूप से ठहराया गया है। और प्रभावित लोगों से आपदा से क्षतिग्रस्त मकान खाली करवाए गए थे। माउंट व्यू होटल के नीचे स्थित कॉलोनी से विगत कुछ दिनों से खाली मकानों से बिजली के तार स्विच बोर्ड, पानी की टोंटी आदि घरेलू सामान रात्रि में चोरी होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस पर 22 फरवरी को  रघुवीर सिंह पुत्र स्व0  पुष्कर सिंह निवासी निकट माउंट व्यू होटल जोशीमठ के द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपने बंद घर का ताला तोड़कर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दो मोटर पानी की व पानी की टोंटी व दो गीजर चोरी करने तथा वादी अरविन्द रावत पुत्र स्व. कन्हैया निवासी निकट माउंट व्यू होटल जोशीमठ के द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपने भाई अजय रावत के बंद घर का ताला तोड़कर एक एल. ई. डी. टीवी वीडियोकॉन 32 इंच, दो पेट्रो मैक्स सिलिंडर बिजली के तार व स्विच बोर्ड चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में दिए गए जिस पर कोतवाली जोशीमठ पर  मु. अ. सं. 02/2023 व मु....

उत्तराखंड महिला मंच ने अंकिता हत्याकांड पर कानून व्यवस्था पर उठाए प्रश्न जारी की रिपोर्ट

Image
 देहरादून – उत्तराखंड के ऋषिकेश में  सितंबर 2022 को पौड़ी गढ़वाल के श्रीकोट की निवासी अंकिता भंडारी के गायब होने का मामला सामने आया. वह ऋषिकेश से लगभग 12-13 कि.मी. दूर चीला बैराज के निकट स्थित वनंतरा रिजोर्ट में रिसेप्शनिस्ट  के रूप में कार्य कर रही थी. परिजनों द्वारा गुमशुदगी रिपोर्ट करने पर पुलिस द्वारा  रिपोर्ट दर्ज करने में लगातार आनाकानी की गई और घटना के 72 घंटे के बाद रिपोर्ट दर्ज हुई. इसके बाद 18 सितंबर को अंकिता भंडारी निर्मम हत्या की जानकारी सामने आई और यह तथ्य सामने आया कि रिजार्ट में मौजूद एक वीआईपी को विशेष सेवा देने से इंकार किए जाने पर रिजार्ट के मालिक पुलकित आर्य ने अपने दो कर्मचारियों की मदद से इस निर्मम हत्या को अंजाम दिया. इस हत्या में शामिल मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का पिता विनोद आर्य भाजपा सरकार में पूर्व दर्जाधारी मंत्री रहा है और वर्तमान में भी उसका सत्ता से सीधा संबंध रहा है. इसीलिए शुरूआत से ही इस मामले में प्रशासन और पुलिस की भूमिका संदिग्ध रही है. घटना के पांच दिन बाद चीला नहर से प्राप्त युवती को जिस तरह से  जल्दबाजी में जला दिया गया और घ...

ढकरानी में एक व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत

Image
 देहरादून – चौकी डाकपत्थर से एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि एक व्यक्ति नदी में डूब गया है जिसमे सर्चिंग एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।सूचना पर   एस डी आर एफ टीम द्वारा मुख्य आरक्षी आशिक अली रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुये नदी में राफ्ट द्वारा संभावित स्थानों पर देर रात तक गहन सर्चिंग की गयी परन्तु अंधेरा होने के कारण युवक का कुछ पता नहीं चल पाया। आज सुबह  दुबारा टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर संभावित स्थानों पर डीप डाइविंग करते हुये युवक शुभम भटनागर उम्र - 26 वर्ष पुत्र प्रदीप भटनागर के शव को  बरामद कर लिया व बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।   

राज्यपाल ने कृषकों को औद्यानिकी जानकारी देन वाली बागवान दैनन्दिनी का किया विमोचन

Image
देहरादून – राजभवन में वसंतोत्सव का कर्टेन रेजर आयोजित किया गया। मीडिया को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने प्रेस वार्ता में मीडिया को वसंतोत्सव-2023 की विस्तृत जानकारी दी। 03 मार्च को वसंतोत्सव का उद्घाटन प्रातः 11ः00 बजे किया जायेगा। 03 मार्च को दोपहर 1.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक तथा 04 व 05 मार्च को प्रातः 09 बजे से सायं 6.00 बजे पुष्प प्रदर्शनी जनसामान्य के लिए खुली रहेगी।इस वर्ष 03 से 05 मार्च तक राजभवन में प्रारम्भ हो रहे तीन दिवसीय वसंतोत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। राज्यपाल ने इस अवसर पर कृषकों को औद्यानिकी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने हेतु उद्यान विभाग द्वारा ‘बागवान दैनन्दिनी’ का विमोचन किया। इस दौरान सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, अपर सचिव कृषि रणवीर सिंह चौहान,अपर सचिव राज्यपाल स्वाति एस भदौरिया तथा निदेशक उद्यान डॉ एच एस बवेजा भी उपस्थित थे।राज्यपाल ने कहा कि राजभवन में 2003 से प्रारम्भ किया जाने वाला वसंतोत्सव, देहरादून की पहचान बन चुका है। पुष्प प्रदर्शनी के रूप में शुरू हुआ यह आयोजन दिन-प्रतिदिन लोकप्रिय होकर अब एक बडे...

शातिर चेन लुटेरे को लूटी चेन के साथ किया गिरफ्तार

Image
देहरादून – सुंदरी देवी पत्नी अवतार सिंह बिष्ट निवासी इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी गली नंबर 12 थाना नेहरू कॉलोनी ने थाने पर सूचना दी कि एक अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गया है। जिस पर घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना नेहरू कॉलोनी पर अभियोग पंजीकृत किया गया व विवेचना चौकी प्रभारी बलवीर डोभाल को दी गई। पुलिस टीम द्वारा कुशल मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। व उक्त घटना में शामिल नजर हसन उम्र 32 वर्ष पुत्र स्वर्गीय नूर हसन निवासी रायपुर नई बस्ती थाना रायपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल नि0- लालपानी नियर गुरु राम राय स्कूल, थाना कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल  गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मैंने यह सामान महिलाओं के गले से छीना है पहला चैन पेंडेंट शाम करीब 6:30 बजे अंबे वाला गुरुद्वारे के पास बद्रीश कॉलोनी रोड पर छीना है जो डायमंड शेप पेंडेंट, चैन के टुकड़े आपको मिला है वह उस दिन मुझे मिला था उसमें से चैन का कुछ भाग तोड़कर मैंने अब्दुल नाम के एक आदमी को जो कि मुझे अक्सर रिंग रोड के पास मिलता है को ₹18000 में बेच...

किराए की स्कूटियों पर फर्जी नम्बर प्लेटे लगाकर बेचने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

Image
 देहरादून  –कोतवाली नगर में 19 फरवरी को पंजीकृत मु0अ0स0 69/2023 धारा 406 भादवि बनाम अनिल गांधी जिसका प्रिन्स चौक पर बाईक रेन्ट का काम है। 8 और 9 फरवरी को अनिल गांधी ने दो स्कूटी जिसका नम्बर UK07TD0587, UK07TD0199 रेन्ट पर किसी को दी मगर उसके वापस न करने के सम्बन्ध में शिकायत पंजीकृत कराया गया।  पुलिस टीम सन्दिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की तलाश कर रही थी इसी दौरान मुखविर की सूचना पर मु0अ0स0 69/2023 धारा 406 भादवि को अभियुक्त अतुल गांधी को रेलवे स्टेशन बारात घर के पास से एक रेन्टल स्कूटी सं0 UK08TA7709 के साथ पकडा गया। जिससे बरामद स्कूटी के सम्बन्ध में पूछताछ की तो उसने बताया गया कि यह स्कूटी मेरे द्वारा हरिद्वार से रेन्ट पर ली गयी है। अंतुल गांधी से प्रिन्स चौक स्थित श्याम बाईक रेन्टल से  8.9.फरवरी को रेन्ट पर ली गयी स्कूटियां में UK07TD0587 और-UK07TD0199 के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया यह स्कूटिया मैनें इन्नामुल्ला बिल्डिंग स्थित दुकान ए ए ए आटो प्वाईंट के मालिक अजीम को उसके मैकेनिक के माध्यम से बेची है । मुझे इन दोनो स्कूटी के 32 हजार रुपये नगद मिले ...

35 लाख रूपये की ज्वैलरी चोरी का खुलासा एक गिरफ्तार

Image
 देहरादून –  पीड़िता पूजा राठी पत्नी सुनील चिकारा, निवासी मयूर विहार, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून ने थाना रायपुर पर 11 फरवरी को लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि हम अपनी रिश्तेदारी की शादी में  09 फरवरी 23 को हरियाणा गये थे। 11 फरवरी23 को जब हम घर वापस लौटकर आये तो देखा कि हमारे घर से किसी अज्ञात चोर द्वारा घर की आलमारी में रखे हीरे, सोने व चांदी की ज्वैलरी व नगदी चोरी कर ली है । वादिनी की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना रायपुर पर मु0अ0सं0 76/2023 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 राजेश असवाल चौकी प्रभारी मयूर विहार के सुपुर्द की गयी।गठित टीमों में से प्रथम पुलिस टीम द्वारा पूर्व में चोरी के अपराधों में गिरफ्तार अभियुक्त  का सत्यापन कर उनकी वर्तमान स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी । । सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध व्यक्ति के हुलिये की फोटो/विडीयो प्राप्त की गयी तथा पूर्व घटित घटनाओं में गिरफ्तार चोरों के हुलिये से मिलान करने पर पाया कि पूर्व में मयूर विहार क्षेत्र में इसी प्रकार की एक चोरी घटना घटित हुई थी, जिसमें एक अभियुक्त शमशाद उर्फ धर्मेन्द...

ऋषिकेश के शिवपुरी में नदी के तेज़ बहाव में डूबा गाइड

Image
ऋषिकेश –  एस डी आर एफ को सूचना मिली कि शिवपुरी में वशिष्ट गुफा के पास एक युवक नदी में डूब गया है।इस सूचना पर पोस्ट ब्यासी से हेड कांस्टेबल मनीष रौतेला  एसडीआरएफ टीम और रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर एसडीआरएफ टीम को ज्ञात हुआ कि डूबने वाला युवक ईशान, 23 वर्ष, निवासी - लखनऊ, जोकि यहाँ एक गाइड का कार्य करता है और भंडारी स्विस कॉटेज योग विद्या मंदिर तपोवन से अपने साथ कुछ टूरिस्ट को लेकर वशिष्ट गुफा आया था। वशिष्ठ गुफा के पास गंगा नदी में नहाते समय असंतुलित होने से नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से लापता हो गया। एसडीआरएफ टीम  द्वारा घटनास्थल पर सभी संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग की जा रही है व प्रभावी सर्च हेतु एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

बुलैरों खाई में गिरी एक की मौत एक घायल

Image
 चकराता –  बुलैरों गाड़ी जिस का  नम्बर UK07TB-1445 है वो सिचाड़खड़ के पास सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिर गयी, गाड़ी में दो लोग सवार थे जिसमें से एक सुमित पुत्र किशू, निवासी ग्राम कुराड़, उम्र लगभग 22 वर्ष व दूसरा मुकेश पुत्र सीनादास सवार थे दोनों एक ही गांव के रहें ने वाले हैं, घायलों की सहायता के लिए पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों व्यक्तियों को बाहर निकाला गया। जिसमें सुमित पुत्र किशू गम्भीर रुप से घायल था, जिसे 108 माध्यम से दून अस्पताल रेफर किया गया  जिसकी  उपचार करते हुए मृत्यु हो गयी हैं।

श्री केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे

Image
 उखीमठ –   श्री केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार 25 अप्रैल को प्रात:6 बजकर 20 मिनट  पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलेंगे। जबकि  20 अप्रैल को भैरवनाथ जी की पूजा होगी  तथा 21 अप्रैल शुक्रवार  को भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली केदारनाथ प्रस्थान करेगी।इस दिन पंचमुखी डोली  विश्वनाथ मंदिर  गुप्तकाशी विश्राम करेगी । 22 अप्रैल को रात्रि विश्राम हेतु डोली फाटा पहुंचेगी।23 अप्रैल को पंचमुखी डोली फाटा से रात्रि विश्राम हेतु गौरीकुंड पहुंचेगी।24 अप्रैल को पंचमुखी डोली गौरीकुंड से केदारनाथ धाम पहुंचेगी तथा 25 अप्रैल मंगलवार प्रात: 6 बजकर 20 मिनट पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खुलेंगे।आज शनिवार शिवरात्रि के अवसर पर पंचकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में आयोजित  धार्मिक समारोह में पंचाग गणना पश्चात विधि-विधान से श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, पंचगाई हक-हकूकधारियों सहित  केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज तथा श्रद्धालुगणों, स्थानीय प्रशासन की उपस्थिति में आचार्य वेदपाठियों द्वारा श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने ...

सिंगल यूज प्लास्टिक हमारे जीवन के लिए बड़ी चुनौती – मुख्यमंत्री धामी

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने आईटी पार्क देहरादून स्थित गौरा देवी पर्यावरण भवन में उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आयोजित प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट कार्यशाला को संबोधित किया।  इस अवसर पर उन्होंने राज्य की पहली वेस्ट टू एनर्जी प्लांट, काशीपुर ईकाई का वर्चुअल एवं प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट पर आधारित लघु फिल्म का लोकार्पण किया।  मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट पर आधारित स्टॉलों का अवलोकन भी किया।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस कार्यशाला में प्लास्टिक प्रदूषण से होने वाली चुनौतियों के निस्तारण के सबंध में की जाने वाली चर्चा निश्चित रूप से राज्य में पर्यावरण के मानक व स्थिति को बेहतर बनाने की दिशा में कारगर सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि आज हमारे घरों, उद्योगों, होटलों, रेस्टोरेंट, प्रतिष्ठानों से निकलने वाला प्लास्टिक वेस्ट हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती बन गया है। इस चुनौती से निपटने के लिए हमें आधुनिक तकनीक से प्लास्टिक कचरे के रिसाइक्लिंग तकनीक को विकसित करने की दिशा में जागरूक और संवेदनशील बनने की आवश्यकता है।सिंगल यूज प्...

पत्नी ने प्रेमी व उसके साथी की मदद से कि पति की हत्या

Image
देहरादून –इन्द देवी पत्नी सन्तराम निवासी ग्राम रताड पो0 बजऊ तहसील कालसी देहरादून हाल धनवन्तरी अस्पताल रसूलपुर कोतवाली विकासनगर मे अपने पति सन्तराम पुत्र मेहर सिह निवासी ग्राम रताड पो0 बजऊ तहसील कालसी  देहरादून उम्र 32 वर्ष की 12-फरवरी 23 से घर रसूलपुर से काम के लिए हर्बरटपुर के लिए जाना व वापस नही आने सम्बन्धित गुमशुदगी दर्ज करवाई, जिस पर कोतवाली विकासनगर पर गुमशुदगी सख्या 03/2023 धारा मानव गुमशुदगी पंजीकृत कर गुमशुदा की तलाश को विवेचक नियुक्त कर तलाश के प्रयास किये गये तथा गुमशुदा की ढूंढ खोज की गयी  जिसमे  13- फरवरी 23 को थाना कालसी द्वारा बताया गया कि सहिया रोड जजरेड के पास एक एक्सीडेन्ट हो रखा है।  जिसमे एक शव 50 मीटर खाई से बरामद हुआ है  मो0सा0 100 मीटर नीचे  खाई मे क्षतिग्रस्त हालत मे पडी है जिस पर गुमशुदा सन्तराम के परिजन को भी शिनाख्त हेतु मौके पर भेजा गया सन्तराम के परिजनो द्वारा उक्त शव की शिनाख्य गुमशुदा सन्तराम के रुप मे की गयी थाना कालसी द्वारा मृतक के पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी ।घटना के सम्बन्ध में मृतक के परिजनो द्वारा हत्य...

गोल्डन कार्ड धारकों के आयुर्वेदिक दवा व जांच के बिलों का अब होगा भुगतान

Image
देहरादून – राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अंतर्गत अब राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को एलोफैथी के साथ-साथ आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार कराने की सुविधा भी मिलेगी। इसके साथ ही गोल्डन कार्ड धारकों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति की सुविधा को शीघ्र ही ऑनलाइन एवं समयबद्ध किया जायेगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की समीक्षा बैठक ली। बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार के कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को एलोपैथी के साथ-साथ आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार के बिलों का चिकित्सा प्रतिपूर्ति दिया जायेगा। प्रथम चरण में गोल्डन कार्ड धारकों को आयुष उपचार से संबंधी दवा एवं जांच के बिलों का ही प्रतिपूर्ति दिया जायेगा। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को समबद्धता सुनिश्चित करने के साथ ही एक माह के भीतर ऑनलाइन सिस्टम विकसित करने के निर्देश दे दिये गये हैं। इस व्यवस्था के अंतर्गत गोल्डन कार्ड धारकों के प्रतिपूर्ति दावों के परीक्षण के स्तर को कम कर बिलों के भुगतान हेतु कार्मिक के मूल विभाग सहित स्वास्थ्य विभाग व डीडीओ तक समय सीमा निर्धारि...

जोशीमठ आपदा प्रभावितों को इस प्रकार से मिलेगा मुआवजा मंत्रिमण्डल की बैठक में पारित हुआ प्रस्ताव

Image
देहरादून – जोशीमठ क्षेत्र के आपदा प्रभावित परिवारों व व्यक्तियों की भूमि तथा भवनों के मुआवजे तथा स्थायी विस्थापन के सम्बन्ध में प्रस्तावित नीति पर  मंत्रिमण्डल की बैठक में अनुमोदन प्रदान किया गया है।इस नीति के मुख्य बिन्दु निम्न प्रकार है मुआवजे की दरों का निर्धारण भूमि हेतु मुआवजे की दर तकनीकी संस्थानों की रिपोर्ट आने के पश्चात भूमि के मुआवजे की दरों का निर्धारण किया जायेगा।भवनों के मुआवजे की दर आवासीय भवनों हेतु दरें  भवनों की लागत सी0पी0डब्ल्यू0डी० की प्लिंथ एरिया दरों में कोस्ट इंडेक्स लगाकर निकाली जायेगी। उक्तानुसार आने वाली भवन की लागत में से प्रभावित भवन के मूल्यह्रास (Depreciation) की धनराशि को घटाने के उपरान्त शेष धनराशि का मुआवजा दिया जायेगा।  दुकान तथा अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान (होटल, ढाबे आदि) के निर्मित भवन के मुआवजे के निर्धारण हेतु 5 क्षति स्लैब निर्धारित किये गये है। निर्धारित क्षति स्लैब के आधार पर मुआवजा प्रदान किया जायेगा।आपदा प्रभावितों के स्थायी पुनर्वास हेतु विकल्प-आपदा प्रभावित आवासीय भू-भवन स्वामी निम्न विकल्प 1, 2 अथवा 3 में से एक विकल्प का चयन क...

हाई कोर्ट के जज की निगरानी में होगी पेपर लीक मामले की जांच

Image
 देहरादून – अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मीडिया को जानकारी दी कि राज्य सरकार द्वारा आन्दोलनरत अभ्यर्थियों द्वारा उठाये गये सभी मुद्दों को गम्भीरता से लेते हुए स्वस्थ एवं सौहार्दपूर्ण संवाद से उनकी सभी समस्याओं को हल करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य सरकार अभ्यर्थियों के हितों के लिए सदैव आगे बढ़ कर बातचीत करने एवं समाधान निकालने हेतु तत्पर है। राज्य के युवाओं की सबसे बड़ी मांग थी की नकल विरोधी कानून को सख्त बनाया जाय। राज्य सरकार ने युवाओं की मांग को गम्भीरता से लेते हुए अत्यन्त अल्पावधि में देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून उत्तराखण्ड में लागू किया।   उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कानून केवल राज्य सरकार द्वारा सरकारी भर्ती के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं पर लागू होगा। स्कूलों और डिग्री कॉलेज की परिक्षाओं में यह लागू नहीं होगा। केंद्र सरकार की राज्य में आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षाओं पर यह कानून लागू नहीं होगा। एसीएस राधा रतूड़ी ने कहा कि युवाओं द्वारा यूकेएसएसएससी एवं लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में पाई गई अनियमितताओं के सम्बन्ध में चल रही एसआईटी एवं एसटीएफ ...

शक्तिनहर में लापता हुए युवक का शव हुआ बरामद

Image
 देहरादून – रविवार सुबह हरबर्टपुर पुलिस चौकी, ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि ढालीपुर के पास शक्तिनहर में 02 युवक पिछले दिन शाम को नहाते समय डूब गए थे, जिसमें एक युवक को तो स्थानीय लोगों द्वारा निकाल लिया गया था जबकि दूसरा लापता हो गया था जिसमें लापता युवक की सर्चिंग को एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।  इस सूचना पर पोस्ट डाकपत्थर से निरीक्षक विनोद गौड के नेतृत्व में एस डी आर एफ की फ्लड टीम ने कल से ही मोके पर गहन सर्चिंग की जा रही थी। आज सोमवार  को  एस डी आर एफ की डीप डाइविंग टीम ने अनेक संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग करते हुए युवक सुनील पुत्र फलक सिंह, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम राजा वाला, बाढ़ वाला का शव बरामद कर लिया जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।   

कालसी मार्ग पर बाईक खाई में गिरी एक की मौत

Image
 देहरादून  – थाना कालसी ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि कालसी मार्ग पर एक व्यक्ति बाईक सहित खाई में गिर गया है। रेस्क्यू के लिए  एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम आरक्षी दिनेश सिंह रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।   एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ लगभग 50 मीटर नीचे रोप के माध्यम से खाई में उतरकर उस व्यक्ति तक पहुँच बनायी। मौके पर ही संतराम जिसकी उम्र 35 वर्ष की मृत्यु हो चुकी थी। व्यक्ति के शव को रोप व स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।  

उत्तरकाशी के दिलसौड़ मनेरा में खाई में गिरा व्यक्ति

Image
उत्तरकाशी –  ग्राम प्रधान दिलसौड़ ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि दिलसौड़ मनेरा में एक व्यक्ति खाई में गिर गया है जिसके रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर मुख्य आरक्षी वीरेन्द्र पंवार रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ रोप के माध्यम से अत्यंत दुर्गम स्थान पर लगभग 70 से 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरे व्यक्ति तक पहुँच बनायी।रेस्क्यू टीम  ने सर्वप्रथम घायल व्यक्ति बुद्धि सिंह गुसाईं पुत्र गंगा सिंह गुसाईं निवासी ग्राम कोटि लदाडी उत्तरकाशी को प्राथमिक उपचार दिया गया जिसके उपरांत रोप की सहायता से खाई से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर लाया व एम्बुलेंस के द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।

आईआईटी का छात्र चंडीघाट के पास में डूबा

Image
 हरिद्वार – सुबह डी डी एम ओ हरिद्वार ने एसडीआरएफ वाहिनी नियंत्रण कक्ष में सूचना दी गयी कि आज प्रातः आईआईटी का एक छात्र चंडीघाट के पास डूब गया है जिसके रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ की आवश्यकता है।सूचना पर पोस्ट ढालवाला से  उप निरीक्षक मनीष भाकुनी  एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ   तत्काल घटनास्थल को रवाना हुई।  एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम द्वारा घटनास्थल  पर पहुंचकर तुरन्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। गौरतलब है कि ये छात्र सिद्धार्थ अपने दोस्तोँ के साथ यहाँ घूमने आया था। सुबह सुबह नदी में स्नान के दौरान तैरने के दौरान अचानक नदी में डूबने लगा व देखते देखते नदी में ओझल हो गया था।  एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के उपरांत  सिद्धार्थ निवासी नागौर राजस्थान उम्र 21 साल को नदी से बाहर निकाला गया व सी०पी०आर० भी दिया गया परन्तु सभी प्रयास विफल रहे। एसडीआरएफ टीम द्वारा  छात्र को अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

मुख्यमंत्री से मिले बेरोजगार संघ एवं पीसीएस मुख्य परीक्षा अभ्यर्थी रखी ये मांग

Image
 देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में बेरोजगार संघ एवं पीसीएस मुख्य परीक्षा अभ्यर्थी  संघ के प्रतिनिधियों ने भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि गत दिनों देहरादून में धरना प्रदर्शन के दौरान कुछ अभ्यर्थियों पर विभिन्न धाराओं के तहत करवाई चल रही है, उनको कल होने वाली लेखपाल भर्ती की लिखित परीक्षा की अनुमति दी जाए। मुख्यमंत्री ने डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि इन बच्चों को लेखपाल भर्ती की लिखित परीक्षा देने के लिए  निर्धारित परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और वहां से लाने की व्यवस्था की जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि भर्ती प्रक्रियाओं को पारदर्शी बनाने के लिए राज्य में नकल विरोधी अध्यादेश लागू किया जा चुका है।भर्ती परीक्षाओं में तेजी लाई जा रहा है। राज्य के युवाओं को लगातार रोजगार के अवसर मिले,  इसके लिए रिक्त पदों पर जल्द और विज्ञप्तियां निकाली जाएंगी। आगामी परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी किया जा चुका है।मुख्यमंत्री ने  कहा कि राज्य में जो नकल विरोधी कानून लागू किया गया है, उसमें गड़बड़ी करने वालों को सख्त सजा का प्राविधान किया गया है।...

मृत महिला की भूमि व घर के नक़ली दस्तावेज बना बेच दी

Image
 देहरादून – पुष्पा देवी पत्नी स्वर्गीय  संजय थापा निवासी डांडा खुदानेवाला, सहस्त्रधारा रोड थाना रायपुर ने थाना नेहरू कॉलोनी में एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसकी मौसी की जमीन, दुकान एवं मकान पर एक दुकान को कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बेच दी जबकि आवेदिका की मौसी का देहांत 2008 में हो चुका था। आवेदिका को तब पता चला जब विपक्षी ने संपत्ति पर कब्जा दे दिया गया था। वादिनी की तहरीर के आधार पर  25/9 /22 को मुकदमा अपराध संख्या 356/ 2022 धारा 420, 120बी, 467 ,468, 471 आई.पी.सी. पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई स्थाई पते पर, घटनास्थल और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त हरीश चंद्र अरोड़ा गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार जगह बदल रहा था बार-बार गिरफ्तारी हेतु संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी परंतु अभियुक्त का कुछ पता नहीं चल रहा था पिछले 05 माह से फरार चल रहा था । अभियुक्त की गिरफ्तारी को मुखबिर तैनात किये गए लगातार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे थे। अभियुक्त  की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ...

एमजी हेक्टर कार की मोटरसाइकिल को टक्कर मारी दो की मौत

Image
 देहरादून – एमजी हेक्टर कार रजिस्ट्रेशन नंबर Uk07DP-5100, जो पटियाला से दूल्हा- दुल्हन को लेकर वापस देहरादून आ रहे थी,  इस वाहन में चालक सहित कुल 4 लोग सवार थे,  पुलिस चौकी आशा रोड़ी से 200 मीटर पहले एक मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर Up-11BF-6817, जिसमें 2 लोग सवार थे, जो सहारनपुर की ओर जा रहे थे को टक्कर मार दी। घटना में दोनों वाहन सड़क से 20 मीटर नीचे खाई में गिर गए।  घटना में घायल मोटरसाइकिल सवार महिला और पुरुष तथा कार सवार एक व्यक्ति को 108 के माध्यम से दून अस्पताल भेजा गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा मोटरसाइकिल रानी पत्नी जमशेद निवासी काजीपुरा, नवादा रोड,सहारनपुर,शाहबाज पुत्र जमशेद निवासी काजीपुरा, नवादा रोड,सहारनपुर,सवार दोनों को मृत घोषित किया गया तथा कार सवार घायल  पंडित का इलाज दून अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना में कार सवार दूल्हा- दुल्हन व चालक को हल्की चोटें आई है, संदीप रतूड़ी पुत्र मांगेंद्र दत्त रतूड़ी, नि0- अजबपुर कला, स्प्रिंग हिल स्कूल के पास (पंडित) वर्तमान में दून अस्पताल में उपचाराधीन। सिद्धार्थ नवानी पुत्र स्वर्गीय अनूप नवानी उम्र 28 वर्ष पता ए 16...

पुलिस ने बॉबी पंवार समेत बारह युवकों को किया गिरफ्तार

Image
देहरादून – बेरोजगार संघ का अपनी मांगों को लेकर राजपुर रोड गांधी पार्क के पास धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शन में शामिल अराजक तत्वों द्वारा उपद्रवी कृत्य करते हुए कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया गया, साथ ही अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए ड्यूटी में नियुक्त पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट व गाली गलौज की गई तथा राजकीय व सार्वजनिक वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए उन्हें नुकसान पहुंचाया गया।  इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर जानलेवा हमला करने के उद्देश्य से उन पर काफी पथराव किया गया, जिसमें 15 पुलिसकर्मी घायल हुए जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।  पथराव करने के उपरांत भीड़ द्वारा तितर-बितर होकर एश्ले हॉल चौक तक घंटाघर चौक पर जाम लगाते हुए सड़क को अवरुद्ध किया गया, जिससे आम जनमानस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उग्र प्रदर्शन में लगभग 3 से 4 हज़ार की संख्या में लोग शामिल थे,  भीड़ को उत्तेजित कर उपद्रव करने वाले 13 मुख्य व्यक्तियों को पुलिस द्वारा मौके से गिरफ्तार किया गया, साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से कुछ अन्य व्यक्तियों को पुलिस संरक्षण में रखा गया...

बेरोजगार युवाओं के धरने प्रदर्शन में अराजक तत्व ने माहौल को खराब किया – SSP

Image
 देहरादून –डीआईजी/एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने कहा कि गांधी पार्क के सामने बेरोजगार संघ के बैनर तले विभिन्न मुद्दों को लेकर युवा एकत्र थे।  इसमें कुछ बाहरी तत्व, अराजक तत्व आ गए थे, उन्होंने माहौल को खराब करने का प्रयास किया । पहले घंटाघर और फिर गांधी पार्क के सामने भी पुलिस के ऊपर पथराव किया गया, आसपास दुकानों, सरकारी वाहनों को नुकसान पहुँचाया गया। पुलिस के कई अधिकारी कर्मचारी इसमें घायल हैं, चोट लगी है। कुछ मजिस्ट्रेट  को भी चोट लगी है और इन सबके चलते बेहद हल्का फुल्का बल प्रयोग किया गया है। जो ये बाहरी अराजक तत्वों की हम पहचान कर रहे हैं, ये कौन कौन हैं, वीडियोग्राफी हमारे पास है, चिन्हित कर रहे हैं। परिस्थितियों के अनूरूप जो भी विधिक कार्रवाई की जा सकती है वो हम कर रहे हैं।