बुलैरों खाई में गिरी एक की मौत एक घायल

 चकराता –  बुलैरों गाड़ी जिस का  नम्बर UK07TB-1445 है वो सिचाड़खड़ के पास सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिर गयी, गाड़ी में दो लोग सवार थे जिसमें से एक सुमित पुत्र किशू, निवासी ग्राम कुराड़, उम्र लगभग 22 वर्ष


व दूसरा मुकेश पुत्र सीनादास सवार थे दोनों एक ही गांव के रहें ने वाले हैं, घायलों की सहायता के लिए पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों व्यक्तियों को बाहर

निकाला गया। जिसमें सुमित पुत्र किशू गम्भीर रुप से घायल था, जिसे 108 माध्यम से दून अस्पताल रेफर किया गया  जिसकी  उपचार करते हुए मृत्यु हो गयी हैं।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार