दो साइकिल चोरों को तीन लाख रू की 19 साइकिलों के साथ पकड़ा

देहरादून – कुलदीप सिंह ने थानें में प्रार्थना पत्र दिया गया कि किसी अज्ञात चोर ने उनके घर से उनकी साइकिल हीरो थार्न चोरी कर ली गयी है। जिस पर प्रभारी निरीक्षक बसन्त विहार ने धारा 380 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया।  प्रभारी निरीक्षक बसन्त विहार ने अपने नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटनास्थल एवं उसके आस-पास लगे 63 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया।


साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय करते हुए पूर्व में चोरी की घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती के सम्बन्ध में जानकारी की गयी। सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों सौरभ तथा राजा को टी स्टेट खण्डहर के पास से चोरी की साइकिल सहित  25 फरवरी 23 को अन्तर्गत धारा: 380/411 भादवि व 41/102 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के निशानदेही पर उनके कब्जे से जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की गयी 18 अन्य साइकिलें भी बरामद की गयी।  सौरभ अरोडा उम्र 24 वर्ष निवासी 170 संजयकालोनी थाना पटेलनगर देहरादून  व राजाउम्र 24 वर्ष  पुत्र इलियास निवासी मकान नं0 34 निरंजनपुर वार्ड नं0 48 माजरा थाना पटेलनगर।अभियुक्त सौरभ अरोडा  पूछताछ में बताया गया कि हम दोनो चरस व स्मैक के नशे के आदी हैं, पर आर्थिक स्थिती ठीक न होने के कारण अपनी नशे की पूर्ति के लिये हमारे द्वारा देहरादून के अलग-अलग स्थानों से महंगी साइकिलों  की चोरी करते हैं और इन साइकिलों को बेचकर उनसे प्राप्त पैसों को हम अपने नशे की पूर्ति तथा दोस्तों के सामने अपनी धमक जमाने के लिये उनके ऊपर खर्च कर देते थे। चोरी की साइकिलों को हमारे द्वारा टी स्टेट के बीच स्थित खण्डर में छुपा कर रखा जाता था तथा जरूरत के हिसाब से समय-समय पर उक्त साइकिलों को बेचकर हम अपने शौक की पूर्ति करते थे।इन से बरामद की गई साइकिलों में हीरो ट्रान नीला व संतरी कलर पैडल के पास एचवीएफ 27491 थाना बसंत विहार पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित माल मुकदमाती।  स्पोर्टस गियर साइकिल रंग काला व संतरी नम्बर जेजी 20100387।हीरो स्प्रिंट कम्पस रंग डार्क ग्रे नम्बर आइएल 24346। रोडमास्टर हैकर रंग ग्रे नम्बर एन 21जी80940।हीरो थ्रान-2 रंग काला नं0 एचवीएफ 60962।हीरो स्प्रिंट प्रो रंग नीला, लाल,काला नम्बर जेएटीके01034।फनफाक्स रंग काला व पीला नम्बर  एपी20121653। रोड हैरोल्नीयर रंग ग्रे नं0 एलटी1602171। साइगर गैंग रंग काला व हरा बिना मरगाड नम्बर एसके 22 जी 829183।रेलिग फेज प्रो रंग काला व सफेद नं0 1704142।फ्यूफाक्स स्पोर्ट रंग हरा व तोतिया नम्बर जेजी 20103068।फायर फाक्स क्रीड रंग काला नं0 20447718126।राक राइडर एसटी 100 रंग लाल नं0 077712070960356।हीरो स्प्रिंट एटीट्यूड रंग संतरी एचयूसी03091।रोडेड हार्डलाइनर 18 स्पीड रंगग्रे नं0एलटी16060290। साइगर गैंग रंग काला हरा नं0एसके 22डी 8139832।फ्रीक एक्स फ्यूजन एमटीबी 19 ईआर रंग काला वआसमानी नं0 2980912158। हयूग एचडीटी77 रंग सन्तरी नं0 केएल 00136।एटलस अल्टीमेट एमटीबी रंग काला नम्बर अप्रदर्शित। 





Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत