मृत महिला की भूमि व घर के नक़ली दस्तावेज बना बेच दी

 देहरादून – पुष्पा देवी पत्नी स्वर्गीय  संजय थापा निवासी डांडा खुदानेवाला, सहस्त्रधारा रोड थाना रायपुर ने थाना नेहरू कॉलोनी में एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसकी मौसी की जमीन, दुकान एवं मकान पर एक दुकान को कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बेच दी जबकि आवेदिका की मौसी का देहांत 2008 में हो चुका था। आवेदिका को तब पता चला जब विपक्षी ने संपत्ति पर कब्जा दे दिया गया था।


वादिनी की तहरीर के आधार पर  25/9 /22 को मुकदमा अपराध संख्या 356/ 2022 धारा 420, 120बी, 467 ,468, 471 आई.पी.सी. पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई स्थाई पते पर, घटनास्थल और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त हरीश चंद्र अरोड़ा गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार जगह बदल रहा था बार-बार गिरफ्तारी हेतु संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी परंतु अभियुक्त का कुछ पता नहीं चल रहा था पिछले 05 माह से फरार चल रहा था । अभियुक्त की गिरफ्तारी को मुखबिर तैनात किये गए लगातार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे थे। अभियुक्त  की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 10000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मुकदमा उपरोक्त में टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। पूर्व मुखबिर खास की सूचना पर  अभियुक्त को अथक प्रयास के बाद  10.02.23 को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी।  



 

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया